Credit Cards

UP NEET UG Counselling 2025: आज से शुरू हुआ राउंड 2 का पंजीकरण, देखें शेड्यूल और फीस की डीटेल

UP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके तहत छात्र पूरे प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे।

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 5:57 PM
Story continues below Advertisement
आज से शुरू हुई यूपी नीट काउंसिलिंग के लिए 15 सितंबर तक करा सकेंगे पंजीकरण।

UP NEET UG Counselling 2025: उत्तर प्रदेश के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड ट्रेनिंग (DGME) ने सरकारी, निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में राज्य कोटे के तहत एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए यूपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी काउंसलिंग ब्रोशर और गाइडलाइन upneet.in और dgme.up.gov.in पर देख सकते हैं।

पंजीकरण और कार्यक्रम

दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण 10 सितंबर, 2025 (शाम 5 बजे) से 15 सितंबर, 2025 (सुबह 11 बजे) के बीच किया जा सकता है। काउंसिलिंग के लिए फीस का भुगतान और दस्तावेज अपलोड भी इसी दौरान करना होगा। इसकी मेरिट लिस्ट 15 सितंबर को घोषित की जाएगी। वहीं, विकल्प भरने की अवधि 15 सितंबर (शाम 5 बजे) से 18 सितंबर (शाम 5 बजे) के बीच होगी। सीट आवंटन के नतीजे 19 सितंबर को घोषित किए जाएंगे और चुने गए उम्मीदवार 20 से 26 सितंबर तक आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

पंजीकरण और सिक्योरिटी फीस

दूसरे राउंड के लिए, उम्मीदवारों को 2,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके अलावा, सिक्योरिटी फीस भी देनी जरूरी है। ये इस प्रकार है :


  • सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए 30,000 रुपये
  • निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए 2,00,000 रुपये
  • निजी डेंटल कॉलेजों के लिए 1,00,000 रुपये

उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सलाह

इस प्रक्रिया के तहत विकल्प भरने का मौका उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा, जिन्होंने पंजीकरण कराया है, दस्तावेज अपलोड किए हैं और अनिवार्य सुरक्षा राशि का भुगतान किया है। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता की पूरी तरह से जांच कर लेनी चाहिए।

इस तरह करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर UP NEET PG काउंसलिंग 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहं उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करने होंगे।
  • आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एक्नॉलेजमेंट पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।

STET Online Application: टीचर पदों के लिए आवेदन लिंक के लिए इंतजार, जानें पूरा अपडेट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 10, 2025 5:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।