UP NEET UG Counselling 2025: उत्तर प्रदेश के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड ट्रेनिंग (DGME) ने सरकारी, निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में राज्य कोटे के तहत एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए यूपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी काउंसलिंग ब्रोशर और गाइडलाइन upneet.in और dgme.up.gov.in पर देख सकते हैं।
दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण 10 सितंबर, 2025 (शाम 5 बजे) से 15 सितंबर, 2025 (सुबह 11 बजे) के बीच किया जा सकता है। काउंसिलिंग के लिए फीस का भुगतान और दस्तावेज अपलोड भी इसी दौरान करना होगा। इसकी मेरिट लिस्ट 15 सितंबर को घोषित की जाएगी। वहीं, विकल्प भरने की अवधि 15 सितंबर (शाम 5 बजे) से 18 सितंबर (शाम 5 बजे) के बीच होगी। सीट आवंटन के नतीजे 19 सितंबर को घोषित किए जाएंगे और चुने गए उम्मीदवार 20 से 26 सितंबर तक आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
पंजीकरण और सिक्योरिटी फीस
दूसरे राउंड के लिए, उम्मीदवारों को 2,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके अलावा, सिक्योरिटी फीस भी देनी जरूरी है। ये इस प्रकार है :
उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
इस प्रक्रिया के तहत विकल्प भरने का मौका उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा, जिन्होंने पंजीकरण कराया है, दस्तावेज अपलोड किए हैं और अनिवार्य सुरक्षा राशि का भुगतान किया है। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता की पूरी तरह से जांच कर लेनी चाहिए।