बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू होगी। जो उम्मीदवार राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में टीचर बनना चाहते हैं वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस बार STET 2025 उम्मीदवारों के लिए खास मौका लेकर आया है। परीक्षा पास करने पर अभ्यर्थियों को लाइफटाइम वैलिडिटी सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसकी मदद से वे दिसंबर 2025 में होने वाली चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE-4) में आवेदन करने के पात्र बन जाएंगे।
कब से शुरु होगा रजिस्ट्रेशन
सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 सितंबर से शुरू होकर 16 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में होगी। बीएसईबी ने टीआरई-4 की पात्रता समय पर सुनिश्चित करने के लिए परिणाम 1 नवंबर 2025 को जारी करने की योजना बनाई है।
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए “बिहार STET 2025 आवेदन” या “नए रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 4: इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
स्टेप 5: फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए भरे हुए आवेदन पत्र तथा भुगतान रसीद की एक प्रति डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।
कितने अंकों का होगा एग्जाम
बिहार STET परीक्षा दो भागों में होगी। पेपर-1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 9 और 10 में पढ़ाना चाहते हैं, जबकि पेपर-2 कक्षा 11 और 12 के शिक्षकों के लिए है। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, जिनमें से 100 प्रश्न चुने गए विषय से और 50 प्रश्न शिक्षण कौशल व सामान्य योग्यता से जुड़े होंगे। हर सवाल 1 अंक का होगा, नकारात्मक अंकन नहीं होगा और परीक्षा की अवधि ढाई घंटे तय की गई है।
बोर्ड ने अधिक से अधिक उम्मीदवारों को मौका देने के लिए आयु सीमा में राहत दी है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है। सामान्य वर्ग के लिए 50%, पिछड़ा वर्ग के लिए 45.5%, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5% और एससी, एसटी, महिला व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 40% अंक तय किए गए हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को अपने जरूरी डाक्युमेंट्स जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर तैयार रखने की सलाह दी गई है।