नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए शुरू हुआ चॉइस फिलिंग प्रक्रिया, दूसरे राउंड के लिए ऐसे करे आवेदन

NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की चॉइस फिलिंग 5 सितंबर से शुरू कर दिया है। उम्मीदवार 9 सितंबर तक कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं और उसी दिन शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक अपने विकल्प लॉक भी कर सकेंगे

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 12:04 AM
Story continues below Advertisement
नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 10 से 11 सितंबर तक चलेगी

NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुनने के लिए एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर चॉइस भर सकते हैं। नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड में विकल्प भरने की आखिरी तारीख 9 सितंबर रखी गई है। उसी दिन शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक उम्मीदवार अपने भरे हुए ऑप्शन को लॉक भी कर सकेंगे।

कब तक चलेगी सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया

नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 10 से 11 सितंबर तक चलेगी और इसका रिजल्ट 12 सितंबर को घोषित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 13 से 19 सितंबर तक रिपोर्टिंग या जॉइनिंग करनी होगी। इसके बाद संस्थान 20 और 21 सितंबर को जॉइन करने वाले उम्मीदवारों के डेटा का वेरिफिकेशन करेंगे।


कैसे भरें ऑप्शन

इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर भरे अपना आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए NEET UG Counselling 2025 Round 2 Choice Filling लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: नया पेज खुलने पर अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।

स्टेप 4: सबमिट करने के बाद ऑप्शन लिंक दिखाई देगा।

स्टेप 5: अपनी पसंद के ऑप्शन चुनें और फिर उसे सबमिट करें।

स्टेप 6: भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट को निकाल कर सुरक्षित रख लें।

कब शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

NEET यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे दौर का रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर से शुरू हो गया है और यह प्रक्रिया 9 सितंबर तक चलेगी। जो अभ्यर्थी इसमें शामिल होना चाहते हैं, वे समय पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे जुड़ी पूरी जानकारी और जरूरी अपडेट उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2025: 22 सितंबर तक ऑनलाइन करें आवेदन, 10-12वीं के आगे भी पढ़ाई में मदद करेगा एलआईसी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 05, 2025 10:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।