NIRF 2025 rankings: राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की ओर से देश के टॉप शिक्षा संस्थान और यूनिवर्सिटी की लिस्ट आज शिक्षा मंत्रालय जारी कर दी है। ये लिस्ट देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईआरएफ की आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर जारी की है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में भी आईआईटी मद्रास इंजीनियरिंग सहित सभी श्रेणियों में बेस्ट संस्थान रहा है। इस श्रेणी में आईआईएससी बेंगलुरु दूसरे स्थान रहा, जबकि आईआईटी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा।
यूनिवर्सिटी और रिसर्च संस्थान की श्रेणि में, आईआईएससी बेंगलुरु पहले स्थान पर कायम रहा। आर्किटेक्चर और प्लानिंग की श्रेणी में, आईआईटी रुड़की इस साल भी सबसे आगे रहा है। इस श्रेणी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कालिकट दूसरे स्थान पर रहा, आईआईटी खड़गपुर तीसरे, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी शिबपुर चौथे और नई दिल्ली का जामिया मिलिया इस्लामिया पांचवें स्थान पर रहा।
प्रबंधन श्रेणी में आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर रहा, उसके बाद आईआईएम बैंगलोर और आईआईएम कोझिकोड क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बेंगलुरू का नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया सर्वश्रष्ठ लॉ कॉलेज के तौर पर इस साल भी सूची में शामिल रहा। वहीं मेडिकल और डेंटल शिक्षा संस्थानों की श्रेणी में एम्स दिल्ली का दबदबा इस साल भी कायम रहा और ये देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना।
स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी में कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी ने बाजी मारी और चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर रही। तीसरा स्थान विशाखापट्टनम की आंध्र यूनिवर्सिटी का रहा। दिल्ली की इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी अपनी श्रेणी में टॉप पर रहीं। जबकि सिंबायोसिस स्किल्स ऐंड प्रोफेश्नल यूनिवर्सिटी इस श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ संस्थान रहा।
एनआईआरएफ रैंकिंग का यह 10वां संस्करण है, जिसका समारोह दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है। एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग में देश के टॉप विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की सूची दी गई होगी। इससे ये पता चलेगा कि देश के प्रमुख शिक्षा संस्थान पढ़ाई और प्लेसमेंट आदि के मामले में किस स्तर की सुविध दे रहे हैं।
इस लिस्ट में देश के शीर्ष इंजीनियरिंग, मेडिकल, एमबीए और लॉ कॉलेजों की सूची बनाई जाएगी, जिसमें उन्हें उनके रैंक के हिसाब से रखा जाएगा। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी यह सूची 15 श्रेणियों के लिए घोषित की जाएगी। इसमें यूनिवर्सिटी, कॉलेज, शोध संस्थान, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, लॉ, आर्किटेक्चर और प्लानिंग, कृषि और संबद्ध क्षेत्र, मुक्त विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय और राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय शामिल होंगे।
बता दें एनआईआरएफ को 29 सितंबर, 2015 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने लॉन्च किया था। यह फ्रेमवर्क देश भर के संस्थानों को रैंक करने के लिए एक प्रक्रिया की रूपरेखा बनाता है। पिछले साल एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 12 अगस्त को घोषित की गई थी। 2023 में यह 5 जून को घोषित किया गया था। एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2022 में 15 जुलाई, 2021 में 9 सितंबर और और 2020 में 11 जून को जारी की गई थी।
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में, आईआईटी मद्रास को इंजीनियरिंग सहित सभी श्रेणियों में बेस्ट संस्थान का मिला था। यूनिवर्सिटी और रिसर्च संस्थान की श्रेणि में, आईआईएससी बैंगलोर बाजी मारी थी।। वास्तुकला और नियोजन श्रेणी में, आईआईटी रुड़की को शीर्ष स्थान दिया गया। नवाचार के तहत, आईआईटी बॉम्बे शीर्ष पर रहा और हिंदू कॉलेज सर्वश्रेष्ठ कॉलेज रहा।