LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2025:भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा में मदद देने के लिए छात्रवृत्ति का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एलआईसी की गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम सरकार या प्राइवेट कॉलेज, यूनिवर्सिटी में सामान्य या मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले ईडब्लूएस श्रेणी के छात्रों को आर्थिक मदद मुहैया कराती है।
इसके तहत छात्रों को कोर्स पूरा होने तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। एलआईसी की इस स्कॉलरशिप योजना लड़कियों के लिए विशेष योजना है, जिसके तहत दो साल के लिए छात्रवृत्ति की पैसा दिया जाता है। ये छात्रवृत्ति उस स्थिति में बंद होती है, जब किसी छात्र को कोर्स इंटर्नशिप या स्टाइपेंड मिलना शुरू हो जाता है। इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स 22 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
एलआईसी की ये स्कॉलरशिप सिर्फ उन छात्रों को दी जाती है, जिनके परिवार की सालाना आय 4.5 लाख रुपये से कम है। यह स्कॉलरशिप पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए लागू नहीं होगी।
10वीं-12वीं में होने चाहिए 60% अंक
12वीं के बाद : शैक्षिक वर्ष 2022-23, 2023-24 या 2024-25 में 12वीं में कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
लड़कियों के लिए : 10वीं में 60% अंक और ITI, 12वीं या हायर स्टडीज के लिए एडमिशन हुआ हो।
इतने बच्चों को मिलती है छात्रवृत्ति
एलआईसी के 112 डिविजनल ऑफिस 100-100 छात्र चुनते हैं। इन 100 छात्रों में से, 80 छात्रों को सामान्य छात्रवृत्ति दी जाती है। इनमें 40 लड़कों के लिए और 40 लड़कियों के लिए, योग्यता और पात्रता के आधार पर। हालांकि, चयन में लड़कों की संख्या कम होने पर उनकी जगह लड़कियों को छात्रवृत्ति दी जाती। इसके अलावा बाकि 20 विशेष छात्रवृत्ति लड़कियों को मिलती है।
मेडिकल क्षेत्र : 12वीं क्लास के बाद मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों को सालाना 40,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीडीएस में एडमिशन होने के बाद साल में दो बार 20-20 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दो किश्तों में दी जाती है।
इंजीनियरिंग : बीई, बीटेक, बीआर्क जैसे इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश लेने के बाद हर साल 30,000 (15-15 हजार की दो किश्तों में) रुपये दिए जाते हैं।
डिग्री, डिप्लोमा, आईटीआई कोर्स : चुने गए छात्रों को हर साल 20,000 रुपये की राशि दी जाती है। स्नातक डिग्री, डिप्लोमा या आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेने वाले चयनित छात्र को साल में दो बार 10,000-10,000 रुपये दिए जाते हैं।
लड़कियों के लिए विशेष छात्रवृत्ति : 10वीं कक्षा के बाद लड़कियों को आईटीआई, 12वीं या डिप्लोमा कोर्स के लिए स्पेशल स्कॉलरशिप के तहत हर साल 15,000 रुपये (दो किश्तों में) दिए जाते हैं।
सीधे बैंक खाते में आती है स्कॉलरशिप की राशि
छात्रवृत्ति के लिए चुने गए छात्रों के बैंक खाते में यह राशि एनईएफटी के माध्यम से स्थानांतरित की जाती है। आपका यह बैंक खाता सक्रिय होना चाहिए। छात्रवृत्ति के लिए चुने गए उम्मीदवार को अपने बैंक खाते की जानकारी, आईएफएससी कोड और लाभार्थी के नाम वाले कैंसिल चेक की एक कॉपी देनी होती है।