BSE Odisha 10th Result 2025: आ गया ओडिशा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, 94.69% छात्र हुए पास, bseodisha.ac.in पर चेक करें

भले ही BSE ओडिशा कक्षा 10 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं, लेकिन बीएसई ओडिशा की मार्कशीट का डाउनलोड लिंक bseodisha.ac.in, orrisaresults.nic.in शाम 6 बजे से एक्टिव होगा। छात्र बीएसई कक्षा 10 ओडिशा के नतीजे SMS के जरिए भी देख सकते हैं, इसके लिए उन्हें “OR10 रोल नंबर” टाइप करना होगा और इसे 5676750 पर भेजना होगा

अपडेटेड May 02, 2025 पर 6:50 PM
Story continues below Advertisement
BSE Odisha 10th Result 2025: आ गया ओडिशा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, 94.69% छात्र हुए पास, bseodisha.ac.in पर चेक करें

ओडिशा बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे शुक्रवार 2 मई को जारी कर दिए गए हैं। आज नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अगर आधिकारिक वेबसाइट ट्रैफिक के कारण काम नहीं कर रही है, तो उम्मीदवार DigiLocker और SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। भले ही BSE ओडिशा कक्षा 10 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं, लेकिन बीएसई ओडिशा की मार्कशीट का डाउनलोड लिंक bseodisha.ac.in, orrisaresults.nic.in शाम 6 बजे से एक्टिव होगा। छात्र बीएसई कक्षा 10 ओडिशा के नतीजे SMS के जरिए भी देख सकते हैं, इसके लिए उन्हें “OR10 रोल नंबर” टाइप करना होगा और इसे 5676750 पर भेजना होगा।

इस साल मैट्रिक के 94.69 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। इस साल कुल 3,272 स्कूलों ने 100% रिजल्ट हासिल किया है, जिसका मतलब है कि इन संस्थानों के हर छात्र ने कक्षा 10 की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है।

इस साल ओडिशा में कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 9,031 स्कूलों ने हिस्सा लिया था। रजिस्टर्ड 5,12,438 छात्रों में से 5,04,002 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 8,436 ने परीक्षा छोड़ दी।


एक छात्र का रिजल्ट रोक दिया गया और 170 छात्रों को कदाचार की श्रेणी में रखा गया। कुल मिलाकर 4,85,240 छात्र परीक्षा में पास हुए।

इस साल, कक्षा 10 BSE ओडिशा 2025 परीक्षा के लिए 5.2 लाख से ज्यादा छात्र मौजूद हुए। BSE ओडिशा कक्षा 10 की परीक्षाएं 21 फरवरी से 5 मार्च के बीच राज्य भर के 3,133 केंद्रों पर आयोजित की गईं।

BSE Odisha Class 10 Result: कैसे चेक करें नतीजे?

  • आधिकारिक पोर्टल – bseodisha.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर, “Odisha Class 10 result 2025” या “Annual HSC exam results 2025” वाले किसी भी लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • अपना रिजल्ट देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करें।

पेपर लीक को रोकने और प्रश्नपत्रों की सुरक्षा करने के लिए, BSE ओडिशा ने इस साल पहली बार कक्षा 10 बीएसई मैट्रिक परीक्षा में पेपर के ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिजिटल लॉक सिस्टम शुरू किया।

इंटरनेट पर प्रश्नपत्र वायरल होने की खबरों के बीच, BSE ने इस साल कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा में वॉटर-मार्क और QR-कोड वाले प्रश्नपत्र पेश किए।

WB Board 10th Result 2025: पश्चिम बंगाल माध्यमिक 10वीं का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक, देखें टॉपर लिस्ट

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 02, 2025 5:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।