CBSE Board 2025 Result: कब आएगा सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट? यहां जानें कैसे चेक कर सकते हैं मार्क्स
CBSE 10th and 12th Board 2025 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थी। CBSE की 10वीं बोर्ड के एग्जाम खत्म हो चुके हैं। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को खत्म होंगी
CBSE 10th and 12th Board 2025 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थी।
CBSE 10th and 12th Board 2025 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थी। CBSE की 10वीं बोर्ड के एग्जाम खत्म हो चुके हैं। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को खत्म होंगी। इस साल 42 लाख से ज्यादा छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए, जिनमें से 10वीं के 24.12 लाख और 12वीं के 17.88 लाख छात्र थे। अब परीक्षाओं के खत्म होने के बाद सभी को रिजल्ट का इंतजार है।
सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब आएगा?
सीबीएसई आमतौर पर 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ जारी करता है। पिछले सालों के रुझानों को देखते हुए उम्मीद है कि 2025 के नतीजे मई के अंतिम हफ्ते में आएंगे। हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। बोर्ड रिजल्ट आने के बाद छात्र cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं।
रिजल्ट कैसे चेक करें?
सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए ये आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं।
CBSE 10th Board Result 2025 या CBSE 12th Board Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
सबमिट पर क्लिक करें और आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।
रिजल्ट डाउनलोड करें और फ्यूचर के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
SMS से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
यदि वेबसाइट पर अधिक लोड के कारण रिजल्ट चेक करने में समस्या आ रही हो, तो आप SMS के जरिए भी रिजल्ट निकाल सकते हैं।
10वीं के लिए: cbse10 <रोल नंबर> <स्कूल कोड> <सेंटर नंबर> टाइप करें और 7738299899 पर भेज दें।
12वीं के लिए: cbse12 <रोल नंबर> <स्कूल कोड> <सेंटर नंबर> टाइप करें और 7738299899 पर भेज दें।
कुछ ही समय में आपको SMS के जरिए आपका रिजल्ट मिल जाएगा।
डिजिलॉकर पर रिजल्ट कैसे देखें?
डिजिलॉकर पर रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
digilocker.gov.in पर जाएं।
कक्षा 10 या 12 का चुनाव करें।
स्कूल कोड, रोल नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें (यह स्कूल से मिलेगा)।
नेक्स्ट पर क्लिक करें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें और सबमिट करें।
डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद Go to DigiLocker account पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें।
सीबीएसई की ओर से आधिकारिक अपडेट का सभी को इंतजार
फिलहाल, सीबीएसई ने रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बोर्ड आमतौर पर रिजल्ट जारी करने से पहले नोटिफिकेशन देता है। इसलिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट के लिए नजर बनाए रखनी चाहिए।