GGSIPU Admission 2025: इस यूनिवर्सिटी ने शुरू की स्पोर्ट्स कोटा में एडमिशन काउंसलिंग, पूरी प्रक्रिया के बारे में यहां जानें

GGSIPU Admission 2025 दिल्ली की आईपी यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कोटा के तहत प्रवेश चाहने वाले छात्रों के लिए ये अच्छा मौका है। यहां स्पोर्ट्स कोटा के तहत प्रवेश काउंसलिंग शुरू हो गई है। ये काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में होगी यूनिवर्सिटी के द्वारका कैंपस में आयोजित की जाएगी

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 7:26 PM
Story continues below Advertisement
स्पोर्ट्स कोटा के तहत आवेदन कर चुके छात्र काउंसलिंग प्रकिया में हिस्सा ले सकते हैं।

GGSIPU Admission 2025: दिल्ली के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत प्रवेश काउंसलिंग शुरू करने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय ये काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में द्वारका कैंपस में आयोजित करेगा। इसमें स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) प्रोग्राम्स के लिए दाखिले होंगे। इसमें स्पोर्ट्स कोटा के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर मौका मिल सकता है। इसका काउंसलिंग शेड्यूल और सीट उपलब्धता की जानकारी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइटों ipu.ac.in और ipu.admissions.nic.in पर जारी की जा चुकी है। छात्र यहां विजिट कर प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सारी  जानकारी देख सकते हैं। ।

इन कोर्स में मिलेगा प्रवेश

इस साल विश्वविद्यालय ने प्रवेशक के लिए 46 मास्टर डिग्री प्रोग्राम, 40 पीएचडी प्रोग्राम और 34 अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम शुरू किए हैं। इनमें खेल कोटा के तहत एडमिशन पाने का यह सुनहरा मौका है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध काउंसलिंग शेड्यूल और दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। उन्हें तय तारीख पर सभी दस्तावेज और फीस के साथ उपस्थित होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें।

काउंसलिंग शेड्यूल जारी

यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है जिसमें रिपोर्टिंग टाइम और कैटेगरीवार निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्पोर्ट्स कोटा के तहत विभिन्न कोर्सों में कितनी सीटें उपलब्ध हैं, इसकी सूची भी जारी कर दी गई है।

छात्रों को मौका मेरिट लिस्ट के आधार पर


इस काउंसलिंग प्रक्रिया में सिर्फ वही छात्र हिस्सा ले सकते हैं, जिनका नाम यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई स्पोर्ट्स कोटा मेरिट लिस्ट में शामिल है। यह लिस्ट उम्मीदवारों के आवेदन और स्पोर्ट्स ट्रायल्स/योग्यता के आधार पर तैयार की गई है।

दस्तावेज सत्यापन और फीस

काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके लिए सभी को अपने दस्तावेज की मूल प्रति के साथ उनकी फोटोकॉपी भी लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को 96000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट भी लाना होगा। यह ड्राफ्ट Registrar, Guru Gobind Singh Indraprastha University के नाम पर बना होना चाहिए। यह राशि एडमिशन फीस का हिस्सा मानी जाएगी।

आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नजर

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि काउंसलिंग शेड्यूल, सीट मैट्रिक्स और अन्य जरूरी जानकारी के लिए नियमित रूप से यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट्स ipu.ac.in और ipu.admissions.nic.in देखते रहें।

Bihar STET 2025 Postponed: बिहार एसटीईटी के आवेदन प्रक्रिया स्थगित, जल्द जारी होगी नई तारीख

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 15, 2025 7:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।