DU SOL Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में sol.du.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

DU SOL Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) ने 2025-26 के शैक्षणिक वर्ष के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र sol.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। समय रहते आवेदन करना जरूरी है ताकि दाखिले की प्रक्रिया में कोई समस्या न आए

अपडेटेड Jun 05, 2025 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
DU SOL Admission 2025: आवेदन के लिए sol.du.ac.in पर जाएं और फॉर्म भरें

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) ने 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी छात्र-छात्राएं इस बार DU SOL के माध्यम से स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये एक बेहतरीन अवसर है उन सभी के लिए जो नियमित कॉलेज में पढ़ाई नहीं कर पाते या फिर अपनी पढ़ाई को फ्लेक्सिबल बनाना चाहते हैं। DU SOL में कई तरह के फेमस UG कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें B.A, B.Com, BBAजैसे कोर्स शामिल हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को योग्यता मानदंडों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

DU SOL की ये पहल छात्रों को शिक्षा के नए अवसर प्रदान करती है और इसे किसी भी समय, कहीं से भी पूरा किया जा सकता है। इसलिए इस मौके को हाथ से न जाने दें और जल्द से जल्द आवेदन करें।

DU SOL UG Admission 2025 के लिए योग्यता क्या है?


डीयू एसओएल UG में दाखिला पाने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। इनमें मुख्य है कि अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो, साथ ही कुल मिलाकर कम से कम 45% अंक हासिल किए हों। आवेदन के समय उम्मीदवारों को अपने वैध पहचान पत्र, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट की स्कैन कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और यदि लागू हो तो ईडब्ल्यूएस (EWS) प्रमाणपत्र भी अपलोड करना अनिवार्य है।

DU SOL में उपलब्ध UG कोर्सेज की सूची

DU SOL विभिन्न विषयों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज ऑफर करता है, जिनमें प्रमुख हैं:

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (FIA)

बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज

बी कॉम (ऑनर्स)

बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी

बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान

बीए प्रोग्राम (सामान्य, कंप्यूटर एप्लीकेशन, गणित, मनोविज्ञान सहित)

बी कॉम प्रोग्राम

बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र

बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान

DU SOL UG Admission 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

DU SOL में UG कोर्सेज के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाएं।

होमपेज पर UG प्रवेश के लिए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।

आवश्यक जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन करें।

आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

फॉर्म सबमिट करें और पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें। भविष्य में जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट भी रख लें।

आप DU SOL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

CUET UG 2025: कब आएगी प्रोविजनल आंसर की और कैसे करें चेक? जानिए पूरा स्टेप

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 05, 2025 11:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।