HBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जल्द, डिजीलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें मार्क्स
जो छात्र हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपनी डिजिटल मार्कशीट DigiLocker के ज़रिए आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले bseh.org.in वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर Results टैब पर क्लिक करें या सीधे जाएं: bseh.org.in/all-results
HBSE 10th Result 2025 या Secondary (Academic) Regular/Private Examination Feb/March-2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें (जैसा कि एडमिट कार्ड में है)।
कैप्चा भरें और Search Result बटन पर क्लिक करें।
आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।
इसे डाउनलोड या प्रिंट करके सेफ कर लें।
आप चाहें तो DigiLocker ऐप से भी अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप Android और iOS दोनों पर मिल जाएगा।