Get App

लाइव ब्लॉग

Edited By: Sheetal MAY 15, 2025 / 11:48 PM IST

HBSE 10th Result 2025: कब आएगा हरियाणा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट

HBSE 10th Result 2025 : हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) का रिजल्ट आज नहीं आया है। रिजल्ट आने के बाद परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इस साल करीब 2.9 लाख छात्रों ने हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है, छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

HBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) आज यानी 15 मई 2025 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करने वाला था लेकिन आज रिजल्ट जारी नहीं हुआ। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल करीब 2.9 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। ये परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 के बीच दोपहर 12:30 स

HBSE 10th Result 2025: छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
HBSE 10th Result 2025: छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
MAY 15, 2025 / 10:57 PM IST

HBSE 10th Result 2025: पिछले साल इन जिलों का बेहतर था रिजल्ट

पिछले साल हरियाणा के इन राज्यों रिजल्ट के मामले में टॉप पर रहे। पंचकुला: 98.35% रेवाडी: 97.60% मोहिंदरगढ़: 97.53% जींद: 97.29% पानीपत: 97.24% झज्जर: 97.06% फतेहाबाद :97.06% कैथल: 96.77% करनाल: 96.73% अम्बाला: 95.69%

 कुछ ही देर में आएगा हरियाणा बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट, यहां देखें अपडेट

    MAY 15, 2025 / 10:44 PM IST

    HBSE 10th Result 2025: पिछले साल ऐसा था रिजल्ट

    साल 2024 में हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में  छात्रों का पास प्रतिशत 95.22% रहा था। कुल 2,86,714 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,73,015 पास हुए। पिछले साल भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था।

      MAY 15, 2025 / 10:34 PM IST

      HBSE 10th Result 2025: मार्कशीट के लिए आएगा लिंक

      HBSE 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र जल्द ही bseh.org.in वेबसाइट से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। जैसे ही रिजल्ट लिंक एक्टिव होगा, उसे देखने के लिए अपना रोल नंबर तैयार रखें।

        MAY 15, 2025 / 10:21 PM IST

        HBSE 10th Result 2025: बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं रिजल्ट

        अगर इंटरनेट की धीमी स्पीड या ट्रैफिक के कारण आप HBSE 10वीं का रिजल्ट 2025 ऑनलाइन नहीं देख पा रहे हैं, तो आप इसे SMS के ज़रिए भी जान सकते हैं। यह तरीका खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जहां इंटरनेट की सुविधा कम है। इसके लिए अपने मोबाइल में मैसेज ऐप खोलें और टाइप करें: RESULTHB10 (स्पेस) अपना रोल नंबर, जैसे RESULTHB10 1234567। अब इसे 56263 पर भेज दें। कुछ ही देर में आपके रिजल्ट की जानकारी वाला मैसेज आपके फोन पर आ जाएगा।

          MAY 15, 2025 / 10:09 PM IST

          HBSE 10th Result 2025: रिजल्ट में लिखी होगी ये जानकारी

          हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) कक्षा 10 की मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम, विषयवार अंक और ग्रेड, कुल अंक, जीपीए या ग्रेड और फाइनल रिजल्ट की स्थिति, पास, फेल या कम्पार्टमेंट लिखा होगा।

            MAY 15, 2025 / 9:57 PM IST

            HBSE 10th Result 2025: आज नहीं आएगा रिजल्ट?

            हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) 10वीं बोर्ड के नतीजे आज रिजल्ट जारी करने वाला था, लेकिन अभी तक नतीजे घोषित नहीं किया गया है। छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अभी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट कब आएगा इसके बारे में अभी कुछ बताया नहीं गया है।

              MAY 15, 2025 / 9:47 PM IST

              HBSE 10th Result 2025: कब हुआ था एग्जाम

              इस साल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक कराई गई, जो दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक एक ही पाली में हुई। इन परीक्षाओं में करीब 2.9 लाख छात्रों ने भाग लिया। वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो 2024 में कुल 2,86,714 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,73,015 छात्र पास हुए थे और कुल पास प्रतिशत 95.22% रहा था।

                MAY 15, 2025 / 9:38 PM IST

                HBSE 10th Result 2025: कैसे थे पिछले साल के नतीजे

                हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के नतीजे शानदार रहे। कुल 2,86,714 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 2,73,015 छात्र पास हुए। इस बार कुल पास प्रतिशत 95.22% रहा, जो नियमित छात्रों के लिए भी यही रहा। वहीं, स्वयं अध्ययन करने वाले उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 88.73% रहा। 3,652 छात्रों को आवश्यक दोहराव (ईआर) की श्रेणी में रखा गया। लड़कियों ने 96.32% पास प्रतिशत के साथ लड़कों (94.22%) से बेहतर प्रदर्शन किया। पंचकूला जिला सबसे आगे रहा, जहां 98.35% छात्र सफल हुए।

                  MAY 15, 2025 / 9:31 PM IST

                  HBSE 10th Result 2025: पिछले सालों का रिकॉर्ड

                  पिछले कुछ सालों में हरियाणा बोर्ड (HBSE) कक्षा 10वीं के रिजल्ट में पास प्रतिशत में काफी बदलाव देखा गया है। देखें पिछले सालों का रिकॉर्ड:

                  2024: इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन हुआ और कुल 95.22% छात्र पास हुए।

                  2023: पास प्रतिशत 65.43% रहा।

                  2022: इस साल 73.18% छात्र सफल हुए।

                  2021: कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं।

                  2020: पास प्रतिशत 64.59% रहा था।

                    MAY 15, 2025 / 9:14 PM IST

                    HBSE 10th Result 2025: डायरेक्ट लिंक कब एक्टिव होगा

                    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर कक्षा 10वीं के परिणाम 2025 के लिए डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर सकता है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि पहले से तैयार रखें, ताकि लिंक एक्टिव होते ही तुरंत अपना रिजल्ट देख सकें।

                      MAY 15, 2025 / 8:51 PM IST

                      HBSE 10th Result 2025: 2021 में नहीं हुआ था एग्जाम

                      साल 2021 में कोविड-19 महामारी की वजह से हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की कक्षा 10 की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। इस फैसले से करीब 3.13 लाख पंजीकृत छात्र प्रभावित हुए थे।

                        MAY 15, 2025 / 8:46 PM IST

                        HBSE 10th Result 2025: रिजल्ट में इन बातों को दें ध्यान

                        जब छात्र HBSE कक्षा 10 की प्रोविजनल मार्कशीट 2025 डाउनलोड करें, तो उसमें दिए गए विवरणों को ध्यान से जांचना बहुत जरूरी है। खासकर ये जानकारियां

                        छात्र का पूरा नाम

                        रोल नंबर

                        जन्म तिथि

                        माता-पिता का नाम

                        हर विषय के अंक और ग्रेड

                        कुल प्राप्त अंक

                        ग्रेड प्वाइंट औसत (GPA) या ओवरऑल ग्रेड

                        परिणाम की स्थिति: पास, फेल या कंपार्टमेंट

                        अगर मार्कशीट में किसी भी व्यक्तिगत जानकारी या अंकों से जुड़ी कोई गलती नजर आए, तो छात्र को तुरंत अपने स्कूल के शिक्षकों को बताएं, जिससे समय रहते इसमें सुधान किया जा सके।

                          MAY 15, 2025 / 8:33 PM IST

                          HBSE 10th Result 2025: पिछले साल कैसा था रिजल्ट

                          साल 2024 में हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट काफी अच्छा रहा था। नियमित छात्रों का पास प्रतिशत 95.22% रहा, जबकि सेल्फ स्टडी करने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 88.73% रहा। कुल 2,86,714 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,73,015 छात्र पास हुए। वहीं, 3,652 छात्र परीक्षा में पास नहीं हो सके।

                            MAY 15, 2025 / 8:19 PM IST

                            HBSE 10th Result 2025: कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट

                            जो छात्र एचबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपनी डिजिटल मार्कशीट डिजीलॉकर की मदद से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें

                            स्टेप 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

                            स्टेप 2: वहां "Results" सेक्शन पर क्लिक करें या सीधे bseh.org.in पेज खोलें।

                            स्टेप 3: अब "HBSE 10th Result 2025" या "Secondary (Academic) Regular/Private Examination Feb/March-2025" के लिंक पर क्लिक करें।

                            स्टेप 4: फिर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरें।

                            स्टेप 5: कैप्चा कोड भरने के बाद "Search Result" पर क्लिक करें।

                            स्टेप 6: जिसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

                              MAY 15, 2025 / 8:01 PM IST

                              HBSE 10th Result 2025: मार्कशीट स्कूल से लेना होगा

                              हरियाणा बोर्ड (HBSE) 10वीं का रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद छात्र सिर्फ प्रोविजनल मार्कशीट ही आधिकारिक वेबसाइट या डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे। असली मार्कशीट और सर्टिफिकेट ऑनलाइन नहीं मिलेंगे, इन्हें बाद में अपने-अपने स्कूलों से लेना होगा।

                                MAY 15, 2025 / 7:49 PM IST

                                HBSE 10th Result 2025: कब आएगा रिजल्ट

                                हरियाणा 10वीं बोर्ड के नतीजे आज दोपहर 2 बजे आने वाले थे, लेकिन अभी तक नतीजे घोषित नहीं किया गया है। छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अभी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट कब आएगा इसके बारे में अभी कुछ बताया नहीं गया है।

                                  MAY 15, 2025 / 7:29 PM IST

                                  HBSE 10th Result 2025: कुछ ही देर में आएगा रिजल्ट

                                  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) का रिजल्ट आने में काफी देर हो रहा है। आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) 10वीं का रिजल्ट 2025 जारी कर सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे।

                                    MAY 15, 2025 / 7:15 PM IST

                                    HBSE 10th Result 2025: पिछले साल के किस जिले का रहा कौन सा स्थान

                                    इस साल हरियाणा बोर्ड के 10वीं के सभी छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं पिछले साल हरियाणा के इन राज्यों रिजल्ट के मामले में टॉप पर रहे।

                                    पंचकुला: 98.35%

                                    रेवाडी: 97.60%

                                    मोहिंदरगढ़: 97.53%

                                    जींद: 97.29%

                                    पानीपत: 97.24%

                                    झज्जर: 97.06%

                                    फतेहाबाद :97.06%

                                    कैथल: 96.77%

                                    करनाल: 96.73%

                                    अम्बाला: 95.69%

                                      MAY 15, 2025 / 6:58 PM IST

                                      HBSE 10th Result 2025: पिछले साल किस जिले ने किया टॉप

                                      पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं के 2024 के रिजल्ट में पंचकूला जिला सबसे आगे रहा। यहां 98.35% छात्र पास हुए, जो कि पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत है। वहीं इस बार के रिजल्ट का छात्रों को अभी इंतजार है।

                                        MAY 15, 2025 / 6:42 PM IST

                                        HBSE 10th Result 2025: कैसे देखें रिजल्ट

                                        रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र कक्षा 10वीं का रिजल्ट हरियाणा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। नियमित छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। वहीं, प्राइवेट उम्मीदवार अपने रोल नंबर या नाम के साथ-साथ माता-पिता का नाम और जन्म तिथि डालकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

                                          MAY 15, 2025 / 6:22 PM IST

                                          HBSE 10th Result 2025: कब होगा कंपार्टमेंट एग्जाम

                                          हरियाणा बोर्ड (HBSE) की 10वीं की एग्जाम में अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है, तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकता है। इससे छात्र पूरे साल की पढ़ाई दोहराए बिना फेल विषय में पास होने का मौका पा सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें घोषित करेगा। ये परीक्षाएं जुलाई 2025 में हो सकती हैं और इनके नतीजे अगस्त 2025 में आने की उम्मीद है।

                                            MAY 15, 2025 / 6:06 PM IST

                                            HBSE 10th Result 2025: कब हुआ था एग्जाम

                                            इस साल हरियाणा बोर्ड (BSEH) की 10वीं के एग्जाम 2025 में करीब 2.9 लाख छात्रों ने भाग लिया। हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च तक एक ही शिफ्ट में दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की गई थीं। पिछले साल यानी 2024 में 2,86,714 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,73,015 छात्र पास हुए थे। उस समय पास प्रतिशत 95.22% रहा था।

                                              MAY 15, 2025 / 5:55 PM IST

                                              HBSE 10th Result 2025: पिछले साल कब आया था रिजल्ट

                                              हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट साल 2024 में 12 मई को घोषित किया गया था, जबकि 2023 में यह रिजल्ट 16 मई को आया था। इस साल हरियाणा बोर्ड 10वीं के छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट आज कभी भी आ सकता है।

                                                MAY 15, 2025 / 5:38 PM IST

                                                HBSE 10th Result 2025: पेपर लीक ना हो इसके लिए किए थे खास उपाय

                                                इस साल हरियाणा बोर्ड ने परीक्षाओं को ट्रांसपेरेंट और सुरक्षित बनाने के लिए एक खास तकनीक अपनाई। हर प्रश्न पत्र पर एक यूनिक QR कोड और एक अलग पहचान नंबर (आईडी) छापा गया था। इसका मकसद था कि अगर किसी वजह से पेपर लीक होता है, तो तुरंत यह पता लगाया जा सके कि वह किस परीक्षा केंद्र से लीक हुआ और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है। हर परीक्षा केंद्र को भेजे गए हर पेपर पर यह खास QR कोड और यूनिक नंबर अलग-अलग थे, ताकि किसी भी गड़बड़ी की पहचान आसानी से की जा सके।

                                                  MAY 15, 2025 / 5:27 PM IST

                                                  HBSE 10th Result 2025: मैसेज से कैसे देखें रिजल्ट

                                                  अगर आधिकारिक वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से साइट स्लो या बंद हो जाए, तो छात्र अपने रिजल्ट मैसेज के जरिए भी देख सकते हैं:

                                                  SMS के जरिए:

                                                  अपने मोबाइल पर टाइप करें — RESULTHB10 <स्पेस> रोल नंबर`

                                                  फिर इसे भेज दें 56263 पर।

                                                  आपको SMS के जरिए अपना रिजल्ट मिल जाएगा।

                                                    MAY 15, 2025 / 5:16 PM IST

                                                    HBSE 10th Result 2025: रिजल्ट जारी होने के बाद रोल नंबर से करे चेक

                                                    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) जल्द ही 2025 की कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र bseh.org.in वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपनी  रिजल्ट देख सकेंगे।

                                                      MAY 15, 2025 / 4:40 PM IST

                                                      HBSE 10th Result 2025: छात्रों को स्कूल से मिलेगी मार्कशीट

                                                      हरियाणा बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं के 2025 के रिजल्ट जारी करेगा। छात्र अपनी अस्थायी (प्रोविजनल) मार्कशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद, उनकी मूल मार्कशीट की हार्डकॉपी संबंधित स्कूलों से मिल जाएगी।

                                                        MAY 15, 2025 / 4:23 PM IST

                                                        HBSE 10th Result 2025: बस कुछ देर में आएगा रिजल्ट

                                                        हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए  बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार और सचिव मुनीश नागपाल जारी करेंगे। इसमें टॉपर छात्रों के नाम, पास प्रतिशत और जिलेवार प्रदर्शन से जुड़ी जानकारी देंगे। पहले खबर थी कि रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा, लेकिन अब तक शिक्षा विभाग की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि देरी क्यों हो रही है।

                                                          MAY 15, 2025 / 4:07 PM IST

                                                          HBSE 10th Result 2025: वेबसाइट पर लगातार रखें नजर

                                                          जिन छात्रों ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है, वे रिजल्ट आउट होने के बाद हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपनी आधिकारिक मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। जैसे ही मार्कशीट उपलब्ध होगी, उसे देखने और डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर तैयार रखें। छात्रों को लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने को कहा गया है।

                                                            MAY 15, 2025 / 3:52 PM IST

                                                            HBSE 10th Result 2025: पिछले साल कितने छात्र हुए पास

                                                            हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजों में कुल पास प्रतिशत 95.22% रहा। रेगुलर छात्रों का पास प्रतिशत भी 95.22% ही रहा, जबकि प्राइवेट से परीक्षा देने वाले 88.73% छात्र पास हुए। पिछले साल कुल 2,86,714 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 2,73,015 पास हुए। 3,652 छात्रों को जरूरी दोबारा परीक्षा (Essential Repeat) देनी होगी। जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 96.32% रहा, वहीं लड़कों का 94.22% रहा। पंचकूला जिला सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला रहा, जहां 98.35% छात्र पास हुए।

                                                              MAY 15, 2025 / 3:36 PM IST

                                                              HBSE 10th Result 2025: कभी भी आ सकता है रिजल्ट

                                                              एचबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 का रिजल्ट कभी भी आ सकता है। वहीं हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in ठप हो गई है। इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षाओं में लगभग 2.9 लाख छात्र शामिल हुए। सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

                                                                MAY 15, 2025 / 3:23 PM IST

                                                                HBSE 10th Result 2025: कम्पार्टमेंट परीक्षा कब होगी

                                                                एचबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 में अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, उन्हें दोबारा मौका मिलेगा। वे जुलाई 2025 में होने वाली कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। इसका रिजल्ट अगस्त 2025 में आने की संभावना है।

                                                                  MAY 15, 2025 / 3:15 PM IST

                                                                  HBSE 10th Result 2025: री-चेकिंग के लिए कर सकते हैं अप्लाई

                                                                  एचबीएसई कक्षा 10 के रिजल्ट आने से अगर किसी छात्र को लगता है कि उन्हें किसी विषय में उम्मीद से बहुत कम मॉर्क्स मिले हैं, तो वे दोबारा जांच (री-चेकिंग) के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिजल्ट आने के बाद अगर जरूरत पड़ी तो आप री-चेकिंग का फैसला जल्दी और सोच-समझकर ले सकेंगे।

                                                                    MAY 15, 2025 / 3:02 PM IST

                                                                    HBSE 10th Result 2025: पिछले साल कितने प्रतिशत छात्र पास हुए

                                                                    2024 में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने 12 मई को कक्षा 10वीं के नतीजे जारी किए थे। ये परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए गए थे। पिछले साल, नियमित छात्रों का पास प्रतिशत 95.22% रहा था, जबकि प्राइवेट यानी सेल्फ-स्टडी से परीक्षा देने वाले 88.73% छात्र पास हुए थे।

                                                                      MAY 15, 2025 / 2:53 PM IST

                                                                      HBSE 10th Result 2025: रिजल्ट में लिखी होगी ये जरूरी जानकारी

                                                                      जब छात्र HBSE कक्षा 10 की प्रोविजनल मार्कशीट 2025 डाउनलोड करें, तो उसमें दिए गए इन विवरणों को ध्यान से जांचना बहुत ज़रूरी है:

                                                                      छात्र का पूरा नाम

                                                                      रोल नंबर

                                                                      जन्म तिथि

                                                                      माता-पिता के नाम

                                                                      हर विषय में मिले अंक और ग्रेड

                                                                      कुल अंक

                                                                      ओवरऑल ग्रेड या GPA

                                                                      रिजल्ट की स्थिति – पास, फेल या कम्पार्टमेंट

                                                                      अगर किसी भी जानकारी में गलती दिखाई दे, जैसे नाम, अंक या अन्य डिटेल्स में तो तुरंत अपने स्कूल के अधिकारियों को इसकी जानकारी दें या हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) से संपर्क करके सही करवा सकते हैं।

                                                                        MAY 15, 2025 / 2:43 PM IST

                                                                        HBSE 10th Result 2025: SMS से भी चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

                                                                        हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 का जारी होने के बाद छात्र इसको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा, यह रिजल्ट DigiLocker की वेबसाइट digilocker.gov.in और DigiLocker ऐप पर भी उपलब्ध है। अगर वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक हो, तो छात्र अपने मोबाइल से RESULTHB10 <रोल नंबर> लिखकर 56263 पर SMS भेजकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

                                                                          MAY 15, 2025 / 2:32 PM IST

                                                                          HBSE 10th Result 2025: इन आसान तरीके से देखें रिजल्ट

                                                                          स्टेप 1: अपना रिज्लट देखने के लिए सबसे पहले आपके bseh.org.in पर जाएं।

                                                                          स्टेप 2: “रिजल्ट” टैब पर क्लिक करें या सीधे bseh.org.in/all-results पर जाएं।

                                                                          स्टेप 3: अपना एग्जाम प्रकार चुनें, रेगुलर या प्राइवेट।

                                                                          स्टेप 5:कैप्चा वेरिफिकेशन पूरा करें।

                                                                          स्टेप 6: अपनी मार्कशीट देखने के लिए “रिजल्ट खोजें” पर क्लिक करें। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

                                                                            MAY 15, 2025 / 2:22 PM IST

                                                                            HBSE 10th Result 2025: 2021 में कोविड की वजह से रद्द हो गई थी परीक्षा

                                                                            2021 में कोविड-19 की महामारी की वजह से हरियाणा बोर्ड (BSEH) की 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं, जिससे करीब 3.13 लाख छात्र प्रभावित हुए थे। वहीं इस साल जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं।

                                                                              MAY 15, 2025 / 2:08 PM IST

                                                                              HBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025: कितने नंबर पर कौन-सा ग्रेड मिलता है?

                                                                              हरियाणा बोर्ड 10वीं की मार्कशीट में सिर्फ नंबर ही नहीं, बल्कि आपको एक ग्रेड भी दिया जाता है। यह ग्रेड आपके परसेंटेज यानी प्रतिशत अंकों के हिसाब से तय होता है। यहां जानें किस रेंज में कौन-सा ग्रेड मिलता है।

                                                                              90% से 100%: A+ ग्रेड

                                                                              80% से 89%: A ग्रेड

                                                                              70% से 79%: B+ ग्रेड

                                                                              60% से 69%: B ग्रेड

                                                                              50% से 59%: C+ ग्रेड

                                                                              40% से 49%: C ग्रेड

                                                                              30% से 39%: D+ ग्रेड

                                                                              20% से 29%: D ग्रेड

                                                                              20% से कम: E ग्रेड

                                                                              ध्यान रखें- अगर आपको अपने ग्रेड या नंबर में कोई गलती लगे, तो स्कूल से तुरंत संपर्क करें।

                                                                                MAY 15, 2025 / 1:55 PM IST

                                                                                HBSE 10th Result 2025: पिछले साल कब आया था रिजल्ट?

                                                                                साल 2024 में हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट 12 मई को घोषित किया था। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट और DigiLocker प्लेटफॉर्म्स के जरिए जारी किया गया था।

                                                                                  MAY 15, 2025 / 1:40 PM IST

                                                                                  HBSE 10th Result 2025: पिछले साल के टॉप प्रदर्शन करने वाले जिले

                                                                                  जब तक छात्र HBSE कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे हैं, आइए एक नजर डालते हैं 2024 में टॉप परफॉर्म करने वाले जिलों पर..

                                                                                  पंचकूला: 98.35%

                                                                                  जींद: 97.29%

                                                                                  झज्जर: 97.06%

                                                                                  फतेहाबाद: 97.06%

                                                                                  अंबाला: 95.69%

                                                                                  इन जिलों ने साल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और सबसे अधिक पास प्रतिशत दर्ज किया था।

                                                                                    MAY 15, 2025 / 1:35 PM IST

                                                                                    HBSE 10th Result 2025: मार्कशीट में कौनसी होगी जानकारी

                                                                                    जब छात्र HBSE कक्षा 10वीं की प्रोविजनल मार्कशीट 2025 डाउनलोड करें, तो उसमें दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से जांचना बहुत जरूरी है। नीचे दी गई जानकारी पहले जरूर चेक कर लें।

                                                                                    छात्र का पूरा नाम

                                                                                    रोल नंबर

                                                                                    जन्म तिथि

                                                                                    पिता का नाम

                                                                                    माता का नाम

                                                                                    सब्जेक्ट मार्क्स और ग्रेड

                                                                                    कुल प्राप्त अंक

                                                                                    ग्रेड प्वाइंट एवरेज (GPA) या ओवरऑल ग्रेड

                                                                                    रिजल्ट स्टेटस: पास, फेल या कंपार्टमेंट

                                                                                    अगर किसी भी जानकारी में गलती हो—चाहे वो नाम हो या अंक—तो छात्र तुरंत अपने स्कूल से संपर्क करें या हरियाणा बोर्ड (BSEH) से सुधार के लिए संपर्क करें।

                                                                                      MAY 15, 2025 / 1:17 PM IST

                                                                                      HBSE 10th Result 2025: इस साल करीब 2.9 लाख छात्रों ने दी परीक्षा

                                                                                      हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) की आयोजित की गई कक्षा 10वीं की परीक्षाओं में इस साल लगभग 2.9 लाख छात्र शामिल हुए। ये परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक एक ही शिफ्ट में दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की गई थीं। पिछले साल 2024 की बात करें तो कुल 2,86,714 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,73,015 छात्र पास हुए थे। उस समय पास प्रतिशत 95.22% रहा था।

                                                                                        MAY 15, 2025 / 1:01 PM IST

                                                                                        HBSE 10th Result 2025: डिजीलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट

                                                                                        हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र अब अपनी डिजिटल मार्कशीट आसानी से DigiLocker या ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें

                                                                                        स्टेप 1: सबसे पहले bseh.org.in वेबसाइट पर जाएं।

                                                                                        स्टेप 2: होमपेज पर Results टैब पर क्लिक करें या सीधे जाएं: bseh.org.in/all-results

                                                                                        स्टेप 3: HBSE 10th Result 2025 या Secondary (Academic) Regular/Private Examination Feb/March-2025 लिंक पर क्लिक करें।

                                                                                        स्टेप 4: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि (जैसा कि एडमिट कार्ड में है) डालें।

                                                                                        स्टेप 5: कैप्चा भरें और Search Result बटन पर क्लिक करें।

                                                                                        स्टेप 6: आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें।

                                                                                        आप चाहें तो DigiLocker ऐप से भी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह मार्कशीट सिर्फ अस्थायी (प्रोविजनल) होती है। मूल मार्कशीट बाद में आपके स्कूल से मिलती है।

                                                                                          MAY 15, 2025 / 12:46 PM IST

                                                                                          HBSE 10th Result 2025: पिछले साल रिजल्ट के मामले में पंचकूला ने किया था टॉप

                                                                                          हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 में पंचकूला जिला सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला जिला रहा था। इस जिले ने 98.35% की शानदार पास प्रतिशत के साथ पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया था। यह राज्य में सबसे ज्यादा रहा था।

                                                                                            MAY 15, 2025 / 12:35 PM IST

                                                                                            HBSE 10th Result 2025: अगर वेबसाइट हो जाए हैंग, तो SMS से चेक करें रिजल्ट

                                                                                            रिजल्ट आने पर अगर वेबसाइट स्लो हो जाए या खुल न रही हो, तो छात्र आसानी से SMS के जरिए भी अपना हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 देख सकते हैं। यह तरीका आसान है। बिना इंटरनेट के भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं।

                                                                                            SMS से रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स

                                                                                            अपने मोबाइल में Messages ऐप खोलें।

                                                                                            नया मैसेज टाइप करें:

                                                                                            RESULTHB10 (स्पेस) अपना रोल नंबर

                                                                                            उदाहरण: RESULTHB10 1234567

                                                                                            इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें।

                                                                                            कुछ ही देर में आपके नंबर पर SMS के जरिए आपका रिजल्ट आ जाएगा।

                                                                                            यह तरीका खासतौर पर तब काम आता है जब वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक हो। या इंटरनेट न चल रहा हो तो SMS के जरिये रिजल्ट जान सकते हैं।

                                                                                              MAY 15, 2025 / 12:23 PM IST

                                                                                              HBSE 10th Result 2025: हरियाणा 10वीं रिजल्ट 2025 जल्द होगा जारी

                                                                                              हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) बहुत जल्द कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा छात्र इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

                                                                                                MAY 15, 2025 / 12:07 PM IST

                                                                                                HBSE 10th Result 2025: असली मार्कशीट स्कूल से ही मिलेगी

                                                                                                हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र केवल अस्थायी (प्रोविजनल) मार्कशीट को ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या DigiLocker से डाउनलोड कर सकेंगे। असली मार्कशीट और सर्टिफिकेट ऑनलाइन नहीं होंगे। इन्हें बाद में छात्रों को अपने-अपने स्कूलों से ही मिलेगी। बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों को मार्कशीट और प्रमाण पत्र मिलने से संबंधित जानकारी और तारीखें जल्द ही भेजी जाएंगी। इसलिए छात्र अपने स्कूल से संपर्क में रहें और नियमित अपडेट लेते रहें।

                                                                                                  MAY 15, 2025 / 11:54 AM IST

                                                                                                  HBSE 10th Result 2025: SMS से कैसे चेक करें रिजल्ट

                                                                                                  अगर रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट स्लो हो जाए या खुल न रही हो, तो छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। जानिए कैसे..

                                                                                                  अपने फोन में Messages ऐप खोलें।

                                                                                                  टाइप करें: RESULTHB10 <स्पेस> अपना रोल नंबर

                                                                                                  उदाहरण: RESULTHB10 1234567

                                                                                                  इसे 56263 नंबर पर भेज दें।

                                                                                                  कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर रिजल्ट की जानकारी मिल जाएगी। यह तरीका तेज और आसान है, खासकर जब वेबसाइट काम न कर रही हो।

                                                                                                    MAY 15, 2025 / 11:52 AM IST

                                                                                                    HBSE 10th Result 2025: पिछले 5 सालों का पास प्रतिशत

                                                                                                    हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि पिछले 5 सालों में पास प्रतिशत किस तरह रहा है:

                                                                                                    2024: 95.22%

                                                                                                    2023: 65.43%

                                                                                                    2022: 73.18%

                                                                                                    2021: 100% (कोविड-19 के कारण परीक्षा नहीं हुई थी)

                                                                                                    2020: 64.59%

                                                                                                      MAY 15, 2025 / 11:47 AM IST

                                                                                                      HBSE 10th Result 2025: कब आएगा रिजल्ट?

                                                                                                      हरियाणा बोर्ड (HBSE) आज 15 मई 2025 को दोपहर 12 बजे से पहले 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है, जिसमें रिजल्ट से जुड़ी अहम जानकारी दी जाएगी। हालांकि, अब तक बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर नजर बनाए रखें और अपने रोल नंबर तैयार रखें, ताकि रिजल्ट आते ही तुरंत चेक किया जा सके।

                                                                                                        MAY 15, 2025 / 11:40 AM IST

                                                                                                        HBSE 10th Result 2025: रिजल्ट के साथ आएगी टॉपर्स की लिस्ट

                                                                                                        हरियाणा बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने को साथ ही टॉपर्स छात्रों की लिस्ट भी जारी की जाएगी।टॉपर्स छात्र छात्राओं को राज्य सरकर की ओर से सम्मानित किया जा सकता है। टॉपर्स लिस्ट पर नजर राज्य के सभी छात्रों और पेरेंट्स की होती है।

                                                                                                          MAY 15, 2025 / 11:29 AM IST

                                                                                                          HBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जल्द, डिजीलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें मार्क्स

                                                                                                          जो छात्र हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपनी डिजिटल मार्कशीट DigiLocker के ज़रिए आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

                                                                                                          सबसे पहले bseh.org.in वेबसाइट पर जाएं।

                                                                                                          होमपेज पर Results टैब पर क्लिक करें या सीधे जाएं: bseh.org.in/all-results

                                                                                                          HBSE 10th Result 2025 या Secondary (Academic) Regular/Private Examination Feb/March-2025 लिंक पर क्लिक करें।

                                                                                                          अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें (जैसा कि एडमिट कार्ड में है)।

                                                                                                          कैप्चा भरें और Search Result बटन पर क्लिक करें।

                                                                                                          आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।

                                                                                                          इसे डाउनलोड या प्रिंट करके सेफ कर लें।

                                                                                                          आप चाहें तो DigiLocker ऐप से भी अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप Android और iOS दोनों पर मिल जाएगा।

                                                                                                            MAY 15, 2025 / 11:10 AM IST

                                                                                                            HBSE 10th Result 2025: कैसे चेक करें हरियाणा 10th बोर्ड रिजल्ट

                                                                                                            सबसे पहले वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

                                                                                                            होमपेज पर दिए गए Results टैब पर क्लिक करें।

                                                                                                            HBSE Class 10 Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।

                                                                                                            अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और केटेगरी (Regular/Private) का चुनाव करें।

                                                                                                            View Result पर क्लिक करें।

                                                                                                            स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा। उसे डाउनलोड करके सेव कर लें।

                                                                                                              MAY 15, 2025 / 11:04 AM IST

                                                                                                              HBSE 10th Result 2025: पिछले साल 95.22% छात्र पास हुए थे

                                                                                                              पिछले साल हरियाणा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 12 मई को जारी किया था। उस समय कुल 95.22% छात्रों ने परीक्षा पास की थी। बीते साल ज्यादातर स्टूडेंट्स ने अच्छे नंबरों से सफलता हासिल की थी।

                                                                                                                MAY 15, 2025 / 10:59 AM IST

                                                                                                                HBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट जल्द, डायरेक्ट लिंक पर चेक करें रिजल्ट

                                                                                                                हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) आज 15 मई 2025 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है। जो छात्र इस साल की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं।

                                                                                                                रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट

                                                                                                                bseh.org.in (हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट)

                                                                                                                digilocker.gov.in (डिजिलॉकर पोर्टल)

                                                                                                                DigiLocker App (एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध)

                                                                                                                  MAY 15, 2025 / 10:48 AM IST

                                                                                                                  HBSE 10th Result 2025: आज दोपहर 12 बजे तक आ सकता है रिजल्ट

                                                                                                                  हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। सूत्रों के अनुसार HBSE 10वीं का रिजल्ट 2025 आज दोपहर 12 बजे तक जारी किया जा सकता है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी का यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल सभी छात्र वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर अपना परिणाम देख सकेंगे।

                                                                                                                    MAY 15, 2025 / 10:41 AM IST

                                                                                                                    HBSE 10th Result 2025: रोल नंबर से ऐसे करें रिजल्ट चेक

                                                                                                                    हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) आज दोपहर 12 बजे तक कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना कक्षा 10वीं का रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद वे अपनी मार्कशीट स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसे डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं।

                                                                                                                      MAY 15, 2025 / 10:29 AM IST

                                                                                                                      HBSE 10th Result 2025: जानें पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए

                                                                                                                      हरियाणा बोर्ड (HBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है। ऐसे में छात्रों के लिए यह जानना जरूरी है कि परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम कितने मार्क्स चाहिए होंगे। हरियाणा बोर्ड के नियमों के अनुसार किसी भी विषय में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। हर एक विषय में अलग-अलग पास होना जरूरी है। अगर कोई छात्र दो से ज्यादा विषयों में फेल हो जाता है, तो उसे फेल घोषित कर दिया जाएगा। यदि कोई छात्र केवल एक या दो विषयों में फेल होता है, तो उसे सप्लीमेंट्री (कंपार्टमेंट) परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

                                                                                                                      ऐसे छात्रों के लिए जुलाई 2025 में कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं का परिणाम अगस्त 2025 में घोषित होने की संभावना है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर नजर बनाए रखें और बोर्ड के जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

                                                                                                                        MAY 15, 2025 / 10:15 AM IST

                                                                                                                        HBSE 10th Result 2025: पिछले साल का पास प्रतिशत

                                                                                                                        HBSE कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक नजर पिछले साल के प्रदर्शन पर डालते हैं। साल 2024 में हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के नतीजे 12 मई को जारी किए थे और उस समय कुल पास प्रतिशत 95.22% दर्ज किया गया था, जो कि एक शानदार रिजल्ट था।

                                                                                                                          MAY 15, 2025 / 10:06 AM IST

                                                                                                                          HBSE 10th Result 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द होगी शुरू

                                                                                                                          HBSE 10वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द ही शुरू होने वाली है। इस ब्रीफिंग के दौरान कुल पास प्रतिशत, टॉपर्स की सूची और जिलेवार प्रदर्शन जैसे रिजल्ट डेटा शेयर किये जाएंगे।

                                                                                                                            MAY 15, 2025 / 10:01 AM IST

                                                                                                                            HBSE 10th Result 2025: लिंक bseh.org.in पर चेक करें रिजल्ट

                                                                                                                            छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर तैयार रखें और समय-समय पर bseh.org.in वेबसाइट चेक करें। ताकि किसी भी जरूरी जानकारी न रह जाए।

                                                                                                                            ऐसे करें HBSE 10वीं रिजल्ट 2025 चेक

                                                                                                                            सबसे पहले वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

                                                                                                                            होमपेज पर दिए गए Results टैब पर क्लिक करें।

                                                                                                                            HBSE Class 10 Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।

                                                                                                                            अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और श्रेणी (Regular/Private) का चयन करें।

                                                                                                                            View Result पर क्लिक करें।

                                                                                                                            स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा। उसे डाउनलोड करके सेव कर लें।

                                                                                                                              MAY 15, 2025 / 9:55 AM IST

                                                                                                                              HBSE 10th Result 2025: बोर्ड का टारगेट 45 दिन में आए रिजल्ट

                                                                                                                              HBSE ने इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के परिणाम 45 दिन के भीतर जारी करने का टारगेट रखा था। कक्षा 12वीं का परिणाम 13 मई 2025 को घोषित कर दिया गया था और अब कक्षा 10वीं का परिणाम 15 मई को आ रहा है।

                                                                                                                                MAY 15, 2025 / 9:54 AM IST

                                                                                                                                HBSE 10th Result 2025: पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट?

                                                                                                                                पिछले साल, यानी 2024 में कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 95.22% रहा था। इस बार छात्रों और अभिभावकों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस बार का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले कैसा रहेगा।

                                                                                                                                  MAY 15, 2025 / 9:52 AM IST

                                                                                                                                  HBSE 10th Result 2025: री-इवैल्यूएशन और कंपार्टमेंट परीक्षा का मौका

                                                                                                                                  HBSE 10th Result 2025: जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे री-इवैल्यूएशन या रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसका नोटिफिकेशन बोर्ड रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद जारी करेगा। वहीं, जो छात्र एक या दो विषयों में फेल होंगे, उन्हें जुलाई 2025 में होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इन पूरक परीक्षाओं का रिजल्ट अगस्त 2025 में आने की संभावना है।

                                                                                                                                    MAY 15, 2025 / 9:47 AM IST

                                                                                                                                    HBSE 10th Result 2025: कब हुई थी हरियाणा बोर्ड परीक्षा?

                                                                                                                                    इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक एक ही पाली में दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में लगभग 2.9 लाख छात्र शामिल हुए थे। पिछले साल के मुकाबले इस बार रिजल्ट थोड़ी देरी से जारी हो रहा है। वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं का परिणाम 12 मई को घोषित हुआ था, जबकि इस बार यह 15 मई को आ रहा है।

                                                                                                                                      MAY 15, 2025 / 9:46 AM IST

                                                                                                                                      HBSE 10th Result 2025: मार्क्सशीट में क्या होगा?

                                                                                                                                      मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, विषयवार अंक और ग्रेड, कुल अंक, ग्रेड प्वाइंट एवरेज (GPA) और अंतिम रिजल्ट (Pass/Fail/Compartment) दर्ज होगा।

                                                                                                                                        MAY 15, 2025 / 9:41 AM IST

                                                                                                                                        HBSE 10th Result 2025: अपना रोल नंबर रखें तैयार

                                                                                                                                        हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) आज 15 मई 2025 को सुबह 10 बजे कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट चेक किया जा सकेगा। छात्र अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉगइन कर अपना परिणाम देख सकेंगे।

                                                                                                                                          MAY 15, 2025 / 9:32 AM IST

                                                                                                                                          HBSE 10th Result 2025 Live: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक

                                                                                                                                          कैसे चेक करें रिजल्ट?

                                                                                                                                          सबसे पहले वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

                                                                                                                                          होमपेज पर दिए गए 'Results' टैब पर क्लिक करें।

                                                                                                                                          ‘Secondary (Academic) Regular/Private Examination Feb/March-2025’ लिंक पर क्लिक करें।

                                                                                                                                          अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

                                                                                                                                          कैप्चा कोड भरें और 'Search Result' बटन पर क्लिक करें।

                                                                                                                                          आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी। इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।