Haryana Board HBSE 10th result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) आज ही कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी होने वाला था पर जारी नहीं हुआ। हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 2.9 लाख छात्र शामिल हुए थे। हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक हुई थी। साल 2024 में 12 मई और 2023 में 16 मई को नतीजे आए थे, इस बार भी रिजल्ट इसी समय के आसपास आने की उम्मीद है। रिजल्ट जारी होने के बाद, 2024-25 सत्र के छात्रों को अपनी मार्कशीट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
वहीं बात पिछले साल के रिजल्ट की करें तो साल 2024 में हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट काफी अच्छा था। नियमित छात्रों का पास प्रतिशत 95.22% और खुद से पढ़ाई करने वाले छात्रों का 88.73% रहा। कुल 2,86,714 छात्रों में से 2,73,015 ने परीक्षा पास की थी। पिछले साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा में रेगुलर छात्रों का पास प्रतिशत 95.22% रहा था। वहीं, प्राइवेट अध्ययन करने वाले छात्रों में से 88.73% ने परीक्षा सफलतापूर्वक पास की थी। हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEH) 10वीं का रिजल्ट 2025 जारी आने के बाद छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपना परिणाम आसानी से देख सकेंगे।