Get App

लाइव ब्लॉग

Edited By: Ankita Pandey MAY 17, 2025 / 7:13 PM IST

HBSE 10th Result 2025: जल्द ही जारी होगा हरियाणा के 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, आई बड़ी जानकारी

Haryana Board HBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट का इंतजार कर रहें लाखों छात्रों का आज इंतजार खत्म होने वाला है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा बोर्ड जल्द ही बोर्ड के नतीजे घोषित कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रिजल्ट हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की वेबसाइट besh.org.in पर चेक कर सकेंगे

Haryana Board HBSE 10th result 2025:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) आज ही कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी होने वाला था पर जारी नहीं हुआ। हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 2.9 लाख छात्र शामिल हुए थे। हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक हुई थी। साल 2024 में 12 मई और 2023 में 16 मई को नतीजे आए थे, इस बार भी रिजल्ट इसी समय के आसपास आने की उम्मीद है। रिजल्ट ज

HBSE 10th Result 2025:   रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
HBSE 10th Result 2025: रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
MAY 16, 2025 / 7:13 PM IST

HBSE 10th Result Live: 10वीं के बाद क्या करें

हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट 2025 आने के बाद अब छात्रों के लिए आगे की पढ़ाई के लिए साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में से किस स्ट्रीम में से एक लेना होगा जिसमें वह आगे बढ़ाना चाहते हैं। यह फैसला बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यही आगे चलकर उनके करियर और भविष्य को दिशा देता है। स्ट्रीम चुनते समय छात्रों को यह सोचना चाहिए कि उन्हें किस विषय में ज्यादा दिलचस्पी है, वे किसमें अच्छे हैं। इसलिए कोई भी स्ट्रीम चुनने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार करें, अपने माता-पिता और शिक्षकों से बात करें और फिर निर्णय लें। सही स्ट्रीम का चुनाव ही आपके आगे के सफर को आसान और सफल बना सकता है।

    MAY 16, 2025 / 6:18 PM IST

    HBSE 10th Result Live: पिछले साल इस दिन आया था रिजल्ट

    इस बार हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) का 10वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले कुछ दिन देरी से आ रहा है। साल 2024 में यह परिणाम 12 मई को घोषित किया गया था, जबकि इस बार का रिजल्ट उस तारीख से तीन दिन बाद जारी किया जा रहा है।

      MAY 16, 2025 / 5:32 PM IST

      HBSE 10th Result Live: जल्द होगा डायरेक्ट लिंक एक्टिव

      हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) बहुत जल्द अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर कक्षा 10वीं के नतीजों के लिए डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर देगा। जो छात्र अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि अपना रोल नंबर और जन्मतिथि पहले से तैयार रखें, ताकि रिजल्ट आते ही बिना देर किए लॉग इन करके अपने अंक देख सकें। लिंक चालू होने के बाद छात्र वेबसाइट पर जाकर डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

        MAY 16, 2025 / 4:31 PM IST

        HBSE 10th Result 2025 Live: कब होगी कंपार्टमेंट परीक्षा

        हरियाणा बोर्ड (HBSE) की 10वीं की एग्जाम में अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है, तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकता है। इससे छात्र पूरे साल की पढ़ाई दोहराए बिना फेल विषय में पास होने का मौका पा सकते हैं। हरियाणा बोर्ड (BSEH) जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें घोषित करेगा। ये परीक्षाएं जुलाई 2025 में हो सकती हैं और इनके नतीजे अगस्त 2025 में आने की उम्मीद है।

          MAY 16, 2025 / 3:52 PM IST
          HBSE 10th Result Live: ऐसे देखें अपना परिणामहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 जारी करेगा। छात्र नीचे दिए गए तरीकों से अपना परिणाम देख सकते हैं:
          • HBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर:
          • वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
          • 'परिणाम (Results)' सेक्शन में जाएं।
          • अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
          • इसके बाद आप अपनी प्रोविजनल मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
          • डिजिलॉकर के माध्यम से:
          • वेबसाइट digilocker.gov.in या डिजिलॉकर मोबाइल ऐप पर जाएं।
          • अपना खाता लॉग इन करें (ध्यान दें कि आपका खाता आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए)।
          • वहां से आप अपनी डिजिटल मार्कशीट आसानी से देख सकते हैं।
            MAY 16, 2025 / 3:37 PM IST

            HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले साल कौन सा जिला रहा टॉप पर

            पंचकूला – 98.35%

            जींद: 97.29%

            झज्जर: 97.06%

            फतेहाबाद: 97.06%

            अंबाला: 95.69%

              MAY 16, 2025 / 3:10 PM IST

              HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले पांच सालों में कब आया था रिजल्ट

              लाखों छात्र हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे हैं, आइए एक नजर डालते हैं कि पिछले कुछ सालों में परिणाम कब घोषित किए गए थे। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भी नतीजे किस समय आने की उम्मीद है।

              2024: 12 मई

              2023: 16 मई

              2022: 17 जून

              2021: 11 जून

              2020: 10 जुलाई

                MAY 16, 2025 / 2:45 PM IST

                HBSE 10th Result 2025 Live: जल्द जारी होगा रिजल्ट

                हरियाणा बोर्ड (HBSE) आज यानी 16 मई 2025 को 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी, जिसकी अगुवाई बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार और सचिव मुनीश नागपाल करेंगे। जो छात्र अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से नतीजे चेक कर सकेंगे।

                  MAY 16, 2025 / 2:33 PM IST

                  HBSE 10th Result 2025 Live: रीचेकिंग और री-इवैल्यूएशन में क्या होता है अंतर

                  अगर कोई छात्र हरियाणा बोर्ड (HBSE) 10वीं रिजल्ट 2025 में मिले अंकों से खुश नहीं है, तो वह अपनी कॉपी की दोबारा जांच या मूल्यांकन करवाने के लिए आवेदन कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद, बोर्ड इस प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे कि आवेदन कैसे करें, आखिरी तारीख क्या है आदि, अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर शेयर करेगी। 'पुनः जांच' में यह देखा जाता है कि सभी जवाब जांचे गए हैं या नहीं। वहीं 'पुनर्मूल्यांकन' के दौरान कॉपी को दोबारा पूरी तरह से जांचा जाता है ताकि अगर कहीं अंक देने में गलती हुई हो तो उसे सुधारा जा सके।

                    MAY 16, 2025 / 2:16 PM IST

                    HBSE 10th Result 2025 Live: 10 के बाद स्ट्रीम का ध्यान से करें चुनाव

                    हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट 2025 आने के बाद अब छात्रों के लिए आगे की पढ़ाई के लिए साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में से किस स्ट्रीम में से एक लेना होगा जिसमें वह आगे बढ़ाना चाहते हैं। यह फैसला बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यही आगे चलकर उनके करियर और भविष्य को दिशा देता है। स्ट्रीम चुनते समय छात्रों को यह सोचना चाहिए कि उन्हें किस विषय में ज्यादा दिलचस्पी है, वे किसमें अच्छे हैं। इसलिए कोई भी स्ट्रीम चुनने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार करें, अपने माता-पिता और शिक्षकों से बात करें और फिर निर्णय लें। सही स्ट्रीम का चुनाव ही आपके आगे के सफर को आसान और सफल बना सकता है।

                      MAY 16, 2025 / 1:40 PM IST

                      HBSE 10th Result 2025 Live: जल्द ही एक्टिवेट होगा लिंक

                      हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) बहुत जल्द अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर कक्षा 10वीं के नतीजों के लिए डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर देगा। जो छात्र अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि अपना रोल नंबर और जन्मतिथि पहले से तैयार रखें, ताकि रिजल्ट आते ही बिना देर किए लॉग इन करके अपने अंक देख सकें। लिंक चालू होने के बाद छात्र वेबसाइट पर जाकर डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

                        MAY 16, 2025 / 1:24 PM IST

                        HBSE 10th Result 2025 Live: कब हुआ था एग्जाम

                        इस साल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में करीब 2.9 लाख छात्रों ने भाग लिया। ये परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 के बीच दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक केवल एक ही शिफ्ट में करवाई गईं। पिछले साल यानी 2024 में, कुल 2,86,714 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2,73,015 छात्र पास हुए थे। इस तरह पास होने का प्रतिशत 95.22% रहा था। इस साल भी सभी की नजरें रिजल्ट पर टिकी हुई हैं और उम्मीद की जा रही है कि पास होने का प्रतिशत इस बार भी बेहतर रहेगा।

                          MAY 16, 2025 / 12:51 PM IST

                          HBSE 10th Result 2025 Live: कौन से छात्र दे सकते हैं कंपार्टमेंट परीक्षा

                          अगर कोई छात्र एचबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाता है, तो उसके पास फिर से पास होने का मौका रहेगा। ऐसे छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। इससे उन्हें पूरा साल दोबारा नहीं पढ़ना पड़ेगा और वे उसी साल अपना कक्षा 10 का रिजल्ट सुधार सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर सकता है। खबरों के अनुसार, ये परीक्षाएं जुलाई 2025 में कराई जा सकती हैं और इसके नतीजे अगस्त 2025 तक आने की उम्मीद है।

                            MAY 16, 2025 / 12:33 PM IST

                            HBSE 10th Result 2025: कंपार्टमेंट परीक्षा पर ये अपडेट

                            हरियाणा बोर्ड (HBSE) की 10वीं की एग्जाम में अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है, तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकता है। इससे छात्र पूरे साल की पढ़ाई दोहराए बिना फेल विषय में पास होने का मौका पा सकते हैं। हरियाणा बोर्ड (BSEH) जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें घोषित करेगा। ये परीक्षाएं जुलाई 2025 में हो सकती हैं और इनके नतीजे अगस्त 2025 में आने की उम्मीद है।

                              MAY 16, 2025 / 12:13 PM IST

                              HBSE 10th Result 2025 Live: आज जारी कर सकता है रिजल्ट

                              हरियाणा बोर्ड (HBSE) आज 16 मई को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, एसएमएस या डिजिलॉकर के जरिए आसानी से देख सकेंगे।

                                MAY 16, 2025 / 11:54 AM IST

                                HBSE 10th Result 2025 Live: इस बार लेट से आ रहा है रिजल्ट

                                इस बार हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) का 10वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले कुछ दिन देरी से आ रहा है। साल 2024 में यह परिणाम 12 मई को घोषित किया गया था, जबकि इस बार का रिजल्ट उस तारीख से तीन दिन बाद जारी किया जा रहा है।

                                  MAY 16, 2025 / 11:33 AM IST

                                  HBSE 10th Result 2025 Live: मार्कशीट में होगी ये जानकारी

                                  एचबीएसई 10वीं की मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, माता-पिता के नाम, हर विषय में मिले अंक और ग्रेड, कुल अंक, ग्रेड प्वाइंट एवरेज (GPA) और रिजल्ट की स्थिति यानी पास, फेल या कंपार्टमेंट जैसी जानकारी शामिल होती है।

                                    MAY 16, 2025 / 11:24 AM IST

                                    HBSE 10th Result 2025 Live: जल्द होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस?

                                    हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) 10वीं रिजल्ट 2025 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द ही शुरू हो सकती है। इसमें कुल पास प्रतिशत, टॉप करने वाले छात्र और किस जिले का प्रदर्शन कैसा रहा, इन सभी अहम बातों की जानकारी दी जाएगी।

                                      MAY 16, 2025 / 11:17 AM IST

                                      HBSE 10th Result 2025 Live: कहां देख सकते हैं रिजल्ट

                                      हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) जल्द ही 2025 की 10वीं कक्षा के नतीजे जारी करेगा। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in से देख और प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। असली मार्कशीट कुछ समय बाद स्कूल के जरिए छात्रों को दी जाएगी।

                                        MAY 16, 2025 / 11:08 AM IST

                                        HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले पांच सालों का रिजल्ट

                                        2024: 95.22%

                                        2023: 65.43%

                                        2022: 73.18%

                                        2021: 100% (कोविड-19 के वजह से एग्जान नहीं हुआ)

                                        2020: 64.59%

                                          MAY 16, 2025 / 10:53 AM IST

                                          HBSE 10th Result 2025 Live: पास होने के लिए चाहिए कितने प्रतिशत

                                          हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाना जरूरी होगा। अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। लेकिन अगर कोई दो से ज्यादा विषयों में फेल होता है, तो उसे फेल माना जाएगा और दोबारा परीक्षा देनी होगी।

                                            MAY 16, 2025 / 10:28 AM IST

                                            HBSE 10th Result 2025 Live: रिजल्ट में चेक करें ये जरूरी जानकारी

                                            जब छात्र HBSE कक्षा 10 की प्रोविजनल मार्कशीट 2025 डाउनलोड करें, तो उसमें दिए गए विवरणों को ध्यान से जांचना बहुत जरूरी है। खासकर ये जानकारियां छात्र का पूरा नाम रोल नंबर जन्म तिथि माता-पिता का नाम हर विषय के अंक और ग्रेड कुल प्राप्त अंक ग्रेड प्वाइंट औसत (GPA) या ओवरऑल ग्रेड परिणाम की स्थिति: पास, फेल या कंपार्टमेंट अगर मार्कशीट में किसी भी व्यक्तिगत जानकारी या अंकों से जुड़ी कोई गलती नजर आए, तो छात्र को तुरंत अपने स्कूल के शिक्षकों को बताएं, जिससे समय रहते इसमें सुधान किया जा सके।

                                              MAY 16, 2025 / 10:12 AM IST

                                              HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले साल कब आया था रिजल्ट

                                              पिछले साल हरियाणा बोर्ड (BSEH) ने 10वीं कक्षा के नतीजे 12 मई 2024 को घोषित किए थे, जबकि 2023 में यह रिजल्ट 16 मई को जारी किया गया था। साल 2025 का रिजल्ट आज आने की उम्मीद है।

                                                MAY 16, 2025 / 9:56 AM IST

                                                HBSE 10th Result 2025 Live: इन आसान स्टेप से करें डाउनलोड

                                                छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके HBSE 10वीं का रिजल्ट 2025 देख और डाउनलोड कर सकते हैं:

                                                स्टेप 1: सबसे पहले bseh.org.in वेबसाइट पर जाएं।

                                                स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए “HBSE 10वीं रिजल्ट 2025” के लिंक पर क्लिक करें।

                                                स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरें।

                                                स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।

                                                स्टेप 5: रिजल्ट को ध्यान से देखें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें।

                                                  MAY 16, 2025 / 9:46 AM IST

                                                  HBSE 10th Result 2025 Live: कौन जारी करेगा रिजल्ट

                                                  हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) के 10वीं का रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार और सचिव मुनीश नागपाल घोषणा करेंगे। छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

                                                    MAY 16, 2025 / 9:36 AM IST

                                                    HBSE 10th Result 2025 Live: छात्रों को स्कूल से मिलेगी मार्कशीट

                                                    हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) 10वीं के रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों बाद, हरियाणा बोर्ड सभी स्कूलों को छात्रों की मूल मार्कशीट भेज देगा। इसके बाद छात्र अपनी असली मार्कशीट अपने-अपने स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे।

                                                      MAY 16, 2025 / 9:31 AM IST

                                                      HBSE 10th Result 2025 Live: री-चेकिंग के लिए डाल सकते हैं

                                                      हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) का 10वीं का रिजल्ट आने के बाद अगर किसी छात्र को लगता है कि उसे कम नंबर मिले हैं तो वो री-चेकिंग के लिए डाल सकते हैं। रिजल्ट आने के बाद अगर आपको री-चेकिंग करानी है तो इसका फैसला जल्दी ही लेना होगा ताकि समय रहते आप अप्लाई कर पाए

                                                        MAY 16, 2025 / 9:19 AM IST

                                                        HBSE 10th Result 2025 Live: किस जिले का था कैसा प्रदर्शन

                                                        पिछले साल के रिजल्ट में इन जिले का प्रदर्शन सबसे अच्छा था

                                                        पंचकुला: 98.35%

                                                        अम्बाला: 95.69%

                                                        जिंद: 97.29%

                                                        झज्जर: 97.06%

                                                        फतेहाबाद: 97.06%

                                                        मोहिंदरगढ़: 97.53%

                                                        रेवाडी: 97.60%

                                                        पानीपत: 97.24%

                                                        कैथल: 96.77%

                                                        करनाल: 96.73%

                                                          MAY 16, 2025 / 9:07 AM IST

                                                          HBSE 10th Result 2025 Live: साल 2024 में कितने प्रतिशत पास हुए थे छात्र

                                                          पिछले साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा में नियमित छात्रों का पास प्रतिशत 95.22% था, जबकि प्राइवेट यानी सेल्फ स्टडी करने वाले छात्रों में से 88.73% ने परीक्षा सफलतापूर्वक पास की थी। वही इस साल अभी छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है।

                                                            MAY 16, 2025 / 8:51 AM IST

                                                            HBSE 10th Result 2025 Live: आज जारी होगा रिजल्ट

                                                            हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) 10वीं के 2025 का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। छात्र पिछले काफी समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं।

                                                              MAY 16, 2025 / 8:29 AM IST

                                                              HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले साल किस जिले ने किया टॉप

                                                              पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं के 2024 के रिजल्ट में पंचकूला जिला सबसे आगे रहा। यहां 98.35% छात्र पास हुए, जो कि पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत है। वहीं इस बार के रिजल्ट का छात्रों को अभी इंतजार है।

                                                                MAY 16, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                HBSE 10th Result 2025 Live: कब होगी कंपार्टमेंट परीक्षा

                                                                हरियाणा बोर्ड (HBSE) की 10वीं की एग्जाम में अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है, तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकता है। इससे छात्र पूरे साल की पढ़ाई दोहराए बिना फेल विषय में पास होने का मौका पा सकते हैं। हरियाणा बोर्ड (BSEH) जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें घोषित करेगा। ये परीक्षाएं जुलाई 2025 में हो सकती हैं और इनके नतीजे अगस्त 2025 में आने की उम्मीद है।

                                                                  MAY 16, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                  HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले पांच सालों का प्रदर्शन

                                                                  2024- 95.22%

                                                                  2023- 65.43%

                                                                  2022- 73.18%

                                                                  2021- 100% (कोविड-19 के कारण कोई परीक्षा नहीं)

                                                                  2020- 64.59%

                                                                    MAY 16, 2025 / 7:46 AM IST

                                                                    HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी

                                                                    साल 2025 में हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजों में कुल पास प्रतिशत 95.22% रहा। रेगुलर छात्रों का पास प्रतिशत भी 95.22% ही रहा, जबकि प्राइवेट से परीक्षा देने वाले 88.73% छात्र पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत 96.32% रहा, वहीं लड़कों का 94.22% रहा। पंचकूला जिला सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला रहा, जहां 98.35% छात्र पास हुए।

                                                                      MAY 16, 2025 / 7:32 AM IST

                                                                      HBSE 10th Result 2025 Live: कैसे देखें रिजल्ट

                                                                      रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र कक्षा 10वीं का रिजल्ट हरियाणा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। नियमित छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। वहीं, प्राइवेट उम्मीदवार अपने रोल नंबर या नाम के साथ-साथ माता-पिता का नाम और जन्म तिथि डालकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

                                                                        MAY 16, 2025 / 7:31 AM IST

                                                                        HBSE 10th Result 2025 Live: पिछले साल किसका था अच्छा प्रदर्शन

                                                                        पिछले दो सालों में हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में ग्रामीण इलाकों के छात्रों ने शहरी छात्रों से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) के बोर्ड एग्जाम में ग्रामीण क्षेत्रों का पास प्रतिशत 95.24% रहा, जबकि शहरी क्षेत्रों के छात्रों का पास प्रतिशत 95.18% दर्ज किया गया।

                                                                          MAY 16, 2025 / 7:29 AM IST

                                                                          HBSE 10th Result 2025 Live: साल 2024 में कैसा था रिजल्ट

                                                                          साल 2024 में हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट काफी अच्छा रहा था। नियमित छात्रों का पास प्रतिशत 95.22% रहा, जबकि सेल्फ स्टडी करने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 88.73% रहा। कुल 2,86,714 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,73,015 छात्र पास हुए। वहीं, 3,652 छात्र परीक्षा में पास नहीं हो सके।

                                                                            MAY 16, 2025 / 7:28 AM IST

                                                                            HBSE 10th Result 2025 Live: कब हुआ था एग्जाम

                                                                            इस साल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक कराई गई, जो दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक एक ही पाली में हुई। इन परीक्षाओं में करीब 2.9 लाख छात्रों ने भाग लिया। वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो 2024 में कुल 2,86,714 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,73,015 छात्र पास हुए थे और कुल पास प्रतिशत 95.22% रहा था।

                                                                              MAY 16, 2025 / 7:27 AM IST

                                                                              HBSE 10th Result 2025 Live: आज आ सकता है रिजल्ट

                                                                              हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) कक्षा 10 के रिज्लट आज आ सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परिक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

                                                                                MAY 16, 2025 / 7:21 AM IST

                                                                                नमस्कार

                                                                                मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।