Credit Cards

JEE-NEET एंट्रेंस एग्जाम अब पहले से हो जाएगा आसान! कोचिंग पर निर्भरता कम करने की तैयारी में सरकार

JEE-NEET Entrance Exams: यह समीक्षा इसलिए हो रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्रों को JEE-NEET जैसे प्रवेस परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों पर निर्भर न रहना पड़े। कोचिंग से जुड़े मुद्दों की जांच के लिए गठित एक विशेषज्ञ समिति से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर यह समीक्षा की जाएगी

अपडेटेड Oct 02, 2025 पर 7:02 PM
Story continues below Advertisement
JEE-NEET Entrance Exams: इन मुद्दों की जांच के लिए गठित एक विशेषज्ञ समिति से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर समीक्षा की जाएगी

JEE-NEET Entrance Exams: केंद्र सरकार जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) जैसी प्रवेश परीक्षाओं के डिफिकल्टी लेवल की समीक्षा करने पर विचार कर रही है। यह समीक्षा इसलिए हो रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्रों को इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों पर निर्भर न रहना पड़े। कोचिंग से जुड़े मुद्दों की जांच के लिए गठित एक एक्सपर्ट कमेटी से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर यह समीक्षा की जाएगी।

एक सूत्र ने गुरुवार को कहा, "समिति यह अध्ययन करने के लिए आंकड़ों का विश्लेषण कर रही है कि क्या परीक्षाओं का डिफिकल्टी लेवल 12वीं कक्षा के सिलेबस के डिफिकल्टी लेवल के अनुरूप है। 12वीं कक्षा का सिलेबस इन परीक्षाओं का आधार है। कुछ अभिभावकों और कोचिंग संस्थानों के संकाय सदस्यों का मानना ​​है कि दोनों के बीच तालमेल नहीं है जिससे कोचिंग पर निर्भरता अंततः बढ़ जाती है।"

सूत्रों ने पीटीआई से कहा, "समिति की प्रतिक्रिया के आधार पर इन प्रवेश परीक्षाओं के कठिनाई स्तर की समीक्षा करने पर विचार किया जाएगा।" शिक्षा मंत्रालय ने जून में कोचिंग संस्थानों, डमी स्कूल और प्रवेश परीक्षाओं की प्रभावशीलता एवं निष्पक्षता से संबंधित मुद्दों की जांच के लिए 9 सदस्यीय समित का गठन किया था।


उच्च शिक्षा सचिव विनीत जोशी की अध्यक्षता वाली समिति उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए कोचिंग संस्थानों पर छात्रों की निर्भरता कम करने के उपाय सुझाएगी। सूत्रों ने कहा, "समिति वर्तमान स्कूली शिक्षा प्रणाली में मौजूद उन खामियों की जांच करेगी जिनके कारण छात्र कोचिंग संस्थानों पर निर्भर हो जाते हैं। यह समिति इस बात पर विशेष रूप से गौर करेगी कि आलोचनात्मक सोच, तार्किक विवेक, क्षमता और इनोवेशन पर किस तरह सीमित ध्यान दिया जा रहा है।"

समिति के अन्य सदस्यों में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अध्यक्ष, स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभागों के संयुक्त सचिव शामिल हैं। इसके अलावा IIT मद्रास, NIT त्रिची, IIT कानपुर और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के प्रतिनिधि तथा स्कूलों के प्रिंसिपल (केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और निजी स्कूलों से एक-एक) भी समिति का हिस्सा होंगे।

ये भी पढ़ें- IGNOU July 2025 admission: इग्नू ने जुलाई 2025 एडमिशन रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ाई, अब इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

देश में कोचिंग सेंटर कई विवादों के केंद्र में रहे हैं। यह कदम कोचिंग संस्थानों के छात्रों के आत्महत्या करने के मामलों एवं संस्थानो में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि तथा उनमें सुविधाओं की कमी के साथ-साथ उनके द्वारा अपनाई गई शिक्षण पद्धतियों के बारे में सरकार को प्राप्त शिकायतों के बाद उठाया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।