Get App

JEE Main City Intimation Slip 2026: जल्द जारी होगी सिटी स्लिप, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

JEE Main City Intimation Slip 2026: जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूर अपडेट है। एनटीए जल्द ही परीक्षा शहर पर्ची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा सकती है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2025 पर 1:44 PM
JEE Main City Intimation Slip 2026: जल्द जारी होगी सिटी स्लिप, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
जेईई मेन 2026 परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा की तारीख से 3-4 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

JEE Main City Intimation Slip 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मुख्य परीक्षा (JEE Main) 2026 के पहले सत्र के लिए परीक्षा शहर पर्ची (City Intimation Slip) जारी कर सकती है। आधिकारिक अधिकसूचना के अनुसार, सिटी इंटिमेशन स्लिप जनवरी 2026 के पहले हफ्ते तक जारी होने की उम्मीद है। जेईई मेन 2026 परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा की तारीख से 3-4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। जेईई मुख्य परीक्षा के पहले सत्र की परीक्षा 21-30 जनवरी, 2026 के बीच होनी तय है। इसके नतीजे 12 फरवरी, 2026 तक घोषित किया जाएगा।

जेईई मुख्य परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में जनवरी और अप्रैल में दो सत्र में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन एग्जाम का पहला सत्र जनवरी के अंत में होगा। वहीं, इस परीक्षा का दूसरा सत्र 1-10 अप्रैल, 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा। दूसरे सत्र का नतीजा 20 अप्रैल, 2025 तक घोषित किया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण 2 से 9 अप्रैल 2026 के बीच होंगे। इसकी जानकारी एनटीए द्वारा जारी की जाएंगी।

जो उम्मीदवार जेईई मेन में सफल होंगे, वे जेईई एडवांस परीक्षा देने के योग्य होंगे। जेईई एडवांस परीक्षा 2026 17 मई को दो शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक (पेपर 1) और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक (पेपर 2) होगी। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 अप्रैल, 2026 से शुरू होगी।

जेईई मेन 2026 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आने वाले कुछ सप्ताह बेहद खास हैं। जनवरी के पहले हफ्ते में सिटी स्लिप जारी होने के साथ ही परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, अब वह रिवीजन पर ध्यान केंद्रित करें। एडमिट कार्ड और एग्जाम सेंटर से जुड़ी जानकारी के लिए केवल एनटीए (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें।

Punjab Board Exams 2026 Date Sheet: 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें