JEE Mains Result 2025 Highlights: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स 2025 सेशन 2 की फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर गुरुवार (17 अप्रैल) शाम को जारी कर दी। लेकिन कुछ घंटे बाद उसका लिंक अचानक से गायब हो गया, जिस पर छात्र भड़क गए। NTA कभी भी पेपर 1 (BE/BTech) के लिए जेईई मेन 2025 सेशन 2 के रिजल्ट जारी कर सकता है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे रिजल्ट रिलीज होने के बाद डायरेक्ट लिंक से अपने स्कोरकार्ड और टॉपर्स लिस्ट की जांच कर सकते हैं। साथ ही वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं
JEE Mains Result 2025 Highlights: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम JEE-मेन्स (BE/BTech) सेशन 2 का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी गुरुवार (17 अप्रैल, 2025) को JEE (Joint Entrance Exam- Main) मेन्स 2025 सेशन 2 के नतीजे घोषित करने जा रही है। इससे लाखों इंजीनियरिंग उम्मीदवारों में उत्साह का माहौल है। छात्र बेसब्री से स्क
JEE Mains Result 2025 Highlights: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम JEE-मेन्स (BE/BTech) सेशन 2 का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी गुरुवार (17 अप्रैल, 2025) को JEE (Joint Entrance Exam- Main) मेन्स 2025 सेशन 2 के नतीजे घोषित करने जा रही है। इससे लाखों इंजीनियरिंग उम्मीदवारों में उत्साह का माहौल है। छात्र बेसब्री से स्कोरकार्ड और JEE एडवांस्ड एलिजिबिलिटी के लिए कट-ऑफ का इंतजार कर रहे हैं।
सेशन 2 के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसके नतीजे NIT, IIIT में एडमिशन और JEE एडवांस्ड के माध्यम से प्रतिष्ठित IIT के लिए एलिजिबिलिटी निर्धारित करेंगे। NTA दोनों सत्रों के सर्वश्रेष्ठ स्कोर को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय रैंक (AIR) लिस्ट भी जारी करेगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स का अप्रैल सेशन एग्जाम 2 से 9 अप्रैल के बीच आयोजित किया था। जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in जेईई मेन 2025 आसंर और रिजल्ट का लिंक उपलब्ध कराएगी। NTA ने 11 अप्रैल को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। जबकि 13 अप्रैल तक उस पर आपत्तियां मांगी गई थीं।
NTA अंतिम जेईई मेन आसंर की जारी होने के बाद कट-ऑफ के साथ जेईई मेन 2025 परिणाम की घोषणा करेगा। जेईई मेन सत्र 2 का परिणाम जेईई एडवांस्ड, अखिल भारतीय रैंक धारकों और राज्यवार टॉपर्स के लिए कट-ऑफ के साथ घोषित किया जाएगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर नतीजों की जांच करने के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट से स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट (AIR) भी जारी किए जाने की उम्मीद है।