Market ki Pathshala: क्या होता है रिकॉर्ड डेट और एक्स डेट, डिविडेंड और बोनस शेयर चाहिए तो पहले ये जानिए

Market ki Pathshala: जब कोई लिस्टेड कंपनी डिविडेंड देने का ऐलान करती है, तो वह रिकॉर्ड डेट तय करती है। इस दिन कंपनी अपने शेयरधारकों की अंतिम लिस्ट बनाती है। रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले की तारीख को एक्स-डिविडेंड डेट कहते हैं

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 7:55 PM
Story continues below Advertisement
आपको यह पक्का करना होगा कि आपके पास रिकॉर्ड डेट से कम से कम दो दिन पहले कंपनी के शेयर हों

शेयर मार्केट में लिस्टेड कोई भी कंपनी डिविडेंड देने का ऐलान करती है तो उसके लिए रिकॉर्ड डेट तय करती है। रिकॉर्ड डेट (Record Date) वह खास तारीख होती है जिसे कोई कंपनी तय करती है ताकि यह पता चल सके कि डिविडेंड या बोनस शेयर या राइट्स इश्यू पाने के लिए कौन-कौन से शेयरधारक हकदार हैं। इस दिन कंपनी अपने शेयरधारकों की अंतिम लिस्ट बनाती है।

रिकॉर्ड डेट का संबंध एक्स-डिविडेंड डेट से

रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले की तारीख को एक्स-डिविडेंड डेट (Ex-Dividend Date) कहते हैं। एक्स-डेट से पहले अगर आप शेयर खरीदते हैं तो आपको डिविडेंड मिलेगा पर एक्स-डेट या उसके बाद खरीदे गए शेयरों पर डिविडेंड का हक नहीं मिलता।


आपको कैसे डिविडेंड मिलेगा?

आपको यह पक्का करना होगा कि आपके पास रिकॉर्ड डेट से कम से कम दो दिन पहले कंपनी के शेयर हों। और वो आपके डीमैट अकाउंट में रहें ताकि ट्रेड सेटलमेंट पूरा हो जाए और आप रिकॉर्ड डेट तक शेयरधारक बनें। भारत में अब T+1 सेटलमेंट प्रणाली है, मतलब शेयर की खरीद के अगले दिन ही आपके डिमैट अकाउंट में शेयर आ जाएगा।

मान लीजिए किसी कंपनी का एक्स डेट 15 जुलाई है, तो आपको 14 जुलाई तक उस कंपनी के शेयर खरीदकर रखना होगा। 14 जुलाई तक जिन लोगों के पास उस कंपनी के शेयर होंगे सिर्फ उन निवेशकों को ही डिविडेंड मिलेगा। इसके बाद खरीदने वाले निवेशकों को डिविडेंड नहीं मिलेगा।

NCERT ने लॉन्च की कक्षा 8वीं साइंस की नई किताब, आधुनिक विज्ञान को भारतीय नजरिए से समझने का मौका

Ankita Pandey

Ankita Pandey

First Published: Jul 15, 2025 7:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।