Credit Cards

NIOS Hall Ticket 2025: एनआईओएस ने sdmis.nios.ac.in पर जारी किए 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड, Direct Link से ऐसे करें डाउनलोड

NIOS 10th 12th Hall Ticket 2025 OUT: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने अक्टूबर-नवंबर 2025 सेशन के लिए 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, वे NIOS की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 7:20 PM
Story continues below Advertisement
NIOS 10th 12th Hall Ticket 2025 OUT: डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षा 14 अक्टूबर से शुरू होगी

NIOS 10th-12th Hall Ticket 2025 OUT: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की अक्टूबर और नवंबर में होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने बुधवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए NIOS हॉल टिकट 2025 जारी किया। जो उम्मीदवार अक्टूबर-नवंबर में होने वाली सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, वे NIOS की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षा 14 अक्टूबर से शुरू होगी और 18 नवंबर, 2025 को समाप्त होगी। परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। अधिकांश दिनों में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक और कुछ पेपरों के लिए दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक परीक्षाएं आयोजित होंगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एनरोलमेंट नंबर डालकर लॉग इन करना होगा। परीक्षा का रिजल्ट एग्जाम की आखिरी तारीख के 7 सप्ताह बाद घोषित होने की संभावना है। परिणाम NIOS की वेबसाइट पर तुरंत उपलब्ध करा दिया जाएगा।

सफल उम्मीदवारों को मार्टशीट कम सर्टिफिकेट और माईग्रेशन कम ट्रांसफर सर्टिफिकेट सीधे उनके संबंधित एएलएस के माध्यम से जारी किए जाएंगे। रद्द किए गए एएलएस की स्थिति में ये दस्तावेज संबंधित क्षेत्रीय केंद्र द्वारा एनआईओएस में उपलब्ध उनके आवासीय पते पर डाक द्वारा भेजे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


1. सबसे पहले एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं।

2. फिर होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 10-12 के लिए NIOS Hall Ticket 2025 लिंक पर क्लिक करें।

3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करना होगा।

4. अब submit पर क्लिक करें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आके स्क्रीन पर दिख जाएगा।

5. हॉल टिकट की जांच करें और उसे डाउनलोड कर लें।

6. आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें- PSEB Supplementary Result 2025 OUT: ऑफिशियल वेबसाइट पर आज जारी हुए नतीजे, इस तरह करें चेक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।