Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 14, 2025 / 5:24 PM IST

PSEB 12th Result Highlight: पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में टॉप 3 पर लड़कियों ने मारी बाजी, pseb.ac.in लिंक पर चेक करें मार्क्स

PSEB 12th Result Highlights: पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में इस बार बरनाला की हरसिमरत कौर ने पूरे पंजाब में टॉप किया। इस बार 91 फीसदी छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं। टॉप 3 पर पॉजिशन पर लड़कियां काबिज रही हैं

Punjab Board 12th Result Highlight: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) आज, 14 मई, 2025 को दोपहर 3 बजे के बाद कक्षा 12 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल पंजाब 12वीं बोर्ड परीक्षा में 91 प्रतिशत बच्चे पास हुए, जबकि टॉप 3 रैंक में लड़कियों ने बाजी मारी है। पंजाब भर में 13 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच सीनियर सेकंडरी एग्जाम कराए गए थे। 12वीं के छात्र pseb.ac.in पर अपनी परीक्षा के न

Punjab PSEB 12th Result Live: पंजाब 12वीं बोर्ड का रिजल्ट दोपहर में आ जाएगा।
Punjab PSEB 12th Result Live: पंजाब 12वीं बोर्ड का रिजल्ट दोपहर में आ जाएगा।
MAY 14, 2025 / 4:03 PM IST

PSEB 12th Result Live: ये हैं पंजाब बोर्ड के टॉपर

पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में टॉप पर ये छात्र रहे काबिज

रैंक 1- हरसिमरत कौर

रैंक 2- मनवीर कौर

रैंक 3- अर्श

    MAY 14, 2025 / 3:59 PM IST

    PSEB 12th Result Live: बरनाला की हरसिमरत कौर बनी टॉपर

    पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में इस बार बरनाला की हरसिमरत कौर ने पूरे पंजाब में टॉप किया। हरसिमरत ने पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है।

      MAY 14, 2025 / 3:55 PM IST

      PSEB 12th Result Live: पिछले साल से कम रहा है पंजाब का रिजल्ट

      पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा के नतीजे 14 मई को घोषित कर दिए गए हैं। इस बार 91 फीसदी छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं। इस बार का रिजल्ट पिछले साल से काफी काम रहा, तब 93.04% बच्चे पास हुए थे।

        MAY 14, 2025 / 3:51 PM IST

        PSEB 12th Result Live: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

        पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।

        होमपेज पर, ‘PSEB कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2025’ वाले लिंक पर क्लिक करें।

        अपना रोल नंबर और जन्म तिथि सहित अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें।

        आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

        रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

          MAY 14, 2025 / 3:39 PM IST

          PSEB 12th Result Live: लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ

          पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे आज दोपहर जारी कर दिए गए हैं, लेकिन PSEB की वेबसाइट पर लिंक अभी तक एक्टिव नहीं हुआ है और आधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in खुल भी नहीं रही है।

            MAY 14, 2025 / 3:27 PM IST

            PSEB 12th Result Live: पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा रिजल्ट जारी

            पजाब शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। कक्षा 12 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट करना होगा। बोर्ड ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी किया गया है।

              MAY 14, 2025 / 3:04 PM IST

              PSEB 12th Result Live: आधिकारिक वेबसाइट पर बनाकर रखें नजर

              कक्षा 12 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in के संपर्क में रहना चाहिए। आधिकारिक वेबसाइट का कहना है कि "वरिष्ठ माध्यमिक (10 + 2) परीक्षाएं मार्च 2025 14 मई, 2025 को दोपहर 3:00 बजे के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी।

                MAY 14, 2025 / 2:52 PM IST

                PSEB 12th Result Live: रिजल्ट आने के बाद क्या करें छात्र

                एक बार जब छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट देख और डाउनलोड कर लेते हैं, तो उन्हें अगले चरण की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए - कॉलेज एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद संस्थान आवेदन स्वीकार करना शुरू कर देंगे।

                  MAY 14, 2025 / 2:30 PM IST

                  PSEB 12th Result Live: आर्ट्स स्ट्रीम से ज्यादा उम्मीद

                  पिछले कुछ सालों में आर्ट्स स्ट्रीम के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार हुआ है, और इस स्ट्रीम के छात्र 2025 में एक और मजबूत परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं। काफी ज्यादा उम्मीदों के साथ, इस स्ट्रीम के छात्र अपने शैक्षणिक भविष्य को आकार देने के लिए अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, खासतौर से ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस के क्षेत्रों में।

                    MAY 14, 2025 / 2:05 PM IST

                    PSEB 12th Result Live: बिना इंटरनेट भी देख सकते हैं रिजल्ट

                    PSEB 12वीं रिजल्ट 2025 को छात्र बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं। SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए, नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें:

                    - अपने फोन में Message app पर जाएं और New Message पर क्लिक करें।

                    - PB12<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें (उदाहरण- PB12 10029876)

                    - इस मैसेज को 5676750 पर भेजें

                    - उम्मीदवार को उसी मोबाइल नंबर पर PSEB 12वीं रिजल्ट 2025 मिल जाएगा।

                      MAY 14, 2025 / 2:00 PM IST

                      PSEB 12th Result Live: पिछले साल से कैसा रहेगा इस बार का रिजल्ट

                      पिछले साल पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा के रिजल्ट में पासिंग पर्सेंटेज 93.04% था। हालांकि, इस बार सभी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या इस बार पासिंग पर्सेंटेज पिछले से ज्यादा रहेगा या कम रहेगा।

                        MAY 14, 2025 / 1:40 PM IST

                        PSEB 12th Result Live: क्या इस बार भी टॉप पर रहेगा अमृतसर?

                        पिछले साल जिलावार परिणाम में अमृतसर ने 97.27% पासिंग पर्सेंटेज के साथ राज्य में शीर्ष स्थान हासिल किया था, जबकि श्री मुक्तसर साहिब में सबसे कम 87.86 प्रतिशत पास प्रतिशत रहा था।

                          MAY 14, 2025 / 1:23 PM IST

                          PSEB 12th Result Live: रिजल्ट के बाद की चिंता और दबाव को कैसे संभालें

                          आज जब छात्रों को PSEB कक्षा 12 के परिणाम हासिल होंगे, तो चिंता और तनाव बहुत ज्यादा हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो अपने प्रदर्शन को लेकर चिंतित हैं। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ परिणामों के बाद सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए दृष्टिकोण बनाए रखने, परिवार से सहायता लेने और कॉलेज आवेदन और प्रवेश परीक्षाओं जैसे अगले चरणों पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव देते हैं।

                            MAY 14, 2025 / 1:05 PM IST

                            PSEB 12th Result Live: पंजाब के स्कूलों में रिजल्ट डे सेलिब्रेशन की उम्मीद

                            आज बहुप्रतीक्षित कक्षा 12 के नतीजे जारी होने के साथ ही पंजाब भर के स्कूल जश्न मनाने की तैयारी में हैं। जिन छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है, उन्हें शिक्षकों और साथियों की ओर से बधाई दी जाएगी, जबकि टॉप स्कोर करने वालों को विशेष सभाओं में सम्मानित किया जाएगा।

                              MAY 14, 2025 / 12:46 PM IST

                              PSEB 12th Result Live: मोबाइल ऐप से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

                              इस प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए, PSEB ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यह ऐप Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है, जिससे छात्र अपना रोल नंबर या नाम डालकर अपने स्कोर को जल्दी से देख सकते हैं। यह मोबाइल-फ्रेंडली विकल्प छात्रों के लिए एकदम सही है।

                                MAY 14, 2025 / 12:24 PM IST

                                PSEB 12th Result Live: पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

                                PSEB 12th Result Live: पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने जरूरी हैं। अगर किसी विषय में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल हैं, तो दोनों में अलग-अलग 33% अंक लाना अनिवार्य है। जैसे अगर किसी विषय में 80 नंबर थ्योरी और 20 नंबर प्रैक्टिकल के हैं, तो छात्र को थ्योरी में कम से कम 27 और प्रैक्टिकल में 7 नंबर लाने होंगे, तभी वो उस विषय में पास माना जाएगा।

                                  MAY 14, 2025 / 12:07 PM IST

                                  PSEB 12th Result Live: छात्र डिजिलॉकर पर देख सकते हैं रिजल्ट

                                  PSEB 12th Result Live: पंजाब बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्र अपना रिजल्ट सिर्फ वेबसाइट पर ही नहीं, बल्कि डिजिलॉकर (DigiLocker) की मदद से भी आसानी से देख सकते हैं। डिजिलॉकर पर रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

                                  रिजल्ट देखने के लिये ये स्टेप्स फॉलो करें

                                  सबसे पहले results.digilocker.gov.in पर जाएं या अपने फोन में DigiLocker ऐप खोलें।

                                  अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और 6 अंकों वाले एक्सेस कोड से लॉग इन करें।

                                  Results सेक्शन में जाएं और Punjab Board XII Result 2025 पर क्लिक करें।

                                  अपना रोल नंबर, नाम या अन्य जरूरी जानकारी भरें।

                                  Get Results पर क्लिक करें।

                                  इसके बाद आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। डिजिलॉकर का यह विकल्प उन छात्रों के लिए खास फायदेमंद है जिनके पास वेबसाइट खोलने में दिक्कत आ रही हो।

                                    MAY 14, 2025 / 11:56 AM IST

                                    PSEB 12th Result Live: पिछले साल किसने किया टॉप

                                    PSEB 12वीं परीक्षा 2024 में लुधियाना के BCM सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एकमप्रीत सिंह ने टॉप किया था। उन्होंने 500 में से पूरे 500 अंक हासिल करके पहला स्थान पाया था। उनकी इस शानदार उपलब्धि ने राज्यभर के छात्रों के लिए प्रेरणा का काम किया।

                                      MAY 14, 2025 / 11:49 AM IST

                                      PSEB 12th Result Live: मार्क्स चेक करने के लिए चाहिए रोल नंबर

                                      PSEB 12th Result Live: PSEB 12वीं रिजल्ट 2025 देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर डालना होगा, जो उनके एडमिट कार्ड पर लिखा होता है। जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होगी, रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर उपलब्ध हो जाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड पहले से अपने पास रखें, ताकि समय पर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकें।

                                        MAY 14, 2025 / 11:44 AM IST

                                        PSEB 12th Result Live: पिछले सालों का पास प्रतिशत

                                        पंजाब बोर्ड (PSEB) की 12वीं कक्षा के रिजल्ट में हर साल अलग-अलग पास प्रतिशत देखने को मिला है। यहां हाल के कुछ सालों के रिजल्ट का प्रतिशत ये रहा है।

                                        2024: 93.04%

                                        2023: 95.14%

                                        2022: 96.96%

                                        2021: 96.48%

                                        2020: 90.98%

                                        हर साल पास प्रतिशत में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन कुल मिलाकर सफलता दर काफी बेहतर रही है।

                                          MAY 14, 2025 / 11:32 AM IST

                                          PSEB 12th Result Live: अगर साइट हो जाए हैंग, तो मार्क्स SMS पर करें चेक

                                          पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) आज 14 मई को दोपहर 3 बजे 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा। जिन छात्रों को इंटरनेट की दिक्कत है या वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह वेबसाइट हैंग हो गई है, तो छात्र SMS के जरिये रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

                                          SMS से ऐसे देखें रिजल्ट

                                          अपने मोबाइल में मैसेज ऐप खोलें।

                                          मैसेज टाइप करें: PB12<स्पेस>रोल नंबर (उदाहरण: PB12 10029876)

                                          यह मैसेज 5676750 पर भेजें।

                                          कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर आपका रिजल्ट मैसेज के रूप में आ जाएगा।

                                            MAY 14, 2025 / 11:18 AM IST

                                            PSEB 12th Result Live: ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं मार्क्स

                                            PSEB 12th Result Live: वेबसाइट से ऐसे देखें रिजल्ट

                                            आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।

                                            होमपेज पर ‘PSEB Class 12 Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

                                            रोल नंबर दर्ज करें।

                                            सबमिट पर क्लिक करें और स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें।

                                            चाहें तो इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

                                            बोर्ड ने बताया है कि रिजल्ट ऑनलाइन सिर्फ तुरंत जानकारी के लिए उपलब्ध होगा। मार्कशीट बाद में स्कूलों में दी जाएगी।