Get App

लाइव ब्लॉग

Akhilesh Nath Tripathi MAY 28, 2025 / 5:42 PM IST

RBSE 10th Result 2025 Highlights: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी! 93.06% बच्चे पास, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट, देखें- टॉपर्स लिस्ट

Rajasthan Board RBSE 10th Result 2025 Highlights: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बुधवार (28 मई 2025) को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 6 मार्च से 4 अप्रैल तक 10.9 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी। RBSE 10th क्लास का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है। बोर्ड के चेयरमैन और राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा की गई। राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे

RBSE Rajasthan Board 10th Result Highlights: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आरबीएसई कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित करने के लिए कोटा से मंगलवार शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े। बोर्ड प्रशासक और सं

RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: 6 मार्च से 4 अप्रैल तक 10.9 लाख से अधिक छात्रों ने राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी
RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: 6 मार्च से 4 अप्रैल तक 10.9 लाख से अधिक छात्रों ने राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी
MAY 28, 2025 / 5:38 PM IST

लाइव ब्लॉग के साथ बने रहने के लिए आप सभी का आभार

    MAY 28, 2025 / 5:35 PM IST

    RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: DigiLocker से कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट?

    छात्र नीचे दिए गए स्टेप का पालन करके डिजिलॉकर से अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं:-

    - सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट खोलें।

    - फिर अपने यूजर नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।

    - अपने Aadhaar नंबर को अकाउंट में जोड़ें।

    - अब बाएं मेनू से 'Pull Partner Documents' पर क्लिक करें।

    - नए पेज पर पहले ड्रॉप-डाउन से ‘Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE)’ चुनें।

    - अगले फील्ड में डॉक्यूमेंट्स टाइप RBSE 10th Result 2025 Marksheet चुनें।

    - आप माइग्रेशन या पासिंग सर्टिफिकेट जैसे विकल्प भी चुन सकते हैं।

    - अपने एडमिट कार्ड पर बताए अनुसार अपना रोल नंबर और पास होने का साल दर्ज करें।

    - 'Get Document' पर क्लिक करें। इतना करते ही आपकी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगा।

    - इसे अपने डिजिलॉकर अकाउंट में सेव करने के लिए 'Save to Locker' पर क्लिक करें।

    - किसी भी समस्या के मामले में छात्रों को अपने स्कूल या आरबीएसई अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।

      MAY 28, 2025 / 5:03 PM IST

      RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: पिछले साल भी लड़कियों ने ही मारी थी बाजी

      पिछले साल बीएसईआर कक्षा 10वीं में 93.03 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। लड़कियों की आरबीएसई पासिंग प्रतिशत 93.46 फीसदी था और लड़कों में यह 92.64 प्रतिशत था। पिछले साल आरबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए कुल 10,60,751 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। उनमें से 10,39,895 उपस्थित हुए और 9,67,392 पास हुए।

        MAY 28, 2025 / 4:50 PM IST

        RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: ऐसे ऑनलाइन चेक करें रिजल्ट

        - ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।

        - अब "RBSE 10th Result 2025" वाले लिंक को देखें और उस पर क्लिक करें।

        - फिर दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर दर्ज करें।

        - इसके बाद 'Submit' बटन पर क्लिक करें।

        - इतना करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

        - भविष्य की जरूरतों के लिए इसकी एक प्रति डाउनलोड कर लें या प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।

          MAY 28, 2025 / 4:36 PM IST

          RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: कितना नंबर लाना अनिवार्य है?

          राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आरबीएसई कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित करने के लिए कोटा से मंगलवार शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े। बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल थे।

            MAY 28, 2025 / 4:26 PM IST

            RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: लड़कियों ने फिर लड़कों को छोड़ा पीछे

            राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। 93.06% पासिंग प्रतिशत दर्ज किया गया है। लड़कियों का रिजल्ट 94.08 प्रतिशत रहा। जबकि 93.16 फीसदी लड़के पास हुए हैं। RBSE 10th क्लास का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है।

              MAY 28, 2025 / 4:24 PM IST

              RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं में 93.06% बच्चे पास

              राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। 93.06% पासिंग प्रतिशत दर्ज किया गया है। लड़कियों का रिजल्ट 94.08 प्रतिशत रहा। जबकि 93.16 फीसदी लड़के पास हुए हैं। RBSE 10th क्लास का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है।

                MAY 28, 2025 / 4:13 PM IST

                RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: राजस्थान 10वीं का रिजल्ट जारी

                राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बुधवार (28 मई 2025) को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 6 मार्च से 4 अप्रैल तक 10.9 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी। RBSE 10th क्लास का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है।

                  MAY 28, 2025 / 4:07 PM IST

                  RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: इंतजार खत्म, जल्द ही घोषित होंगे नतीजे

                  राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आरबीएसई कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित करने के लिए कोटा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ चुके हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे। 6 मार्च से 4 अप्रैल तक 10.9 लाख से अधिक छात्रों ने राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी। अब आज रिजल्ट जारी होने जा रहा है।

                    MAY 28, 2025 / 3:59 PM IST

                    RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: राजस्थान शिक्षा विभाग की बड़ी घोषणा

                    राजस्थान शिक्षा विभाग ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से RBSE कक्षा 10वीं के परिणाम जारी करने की आधिकारिक पुष्टि की है। एक बयान में कहा गया है, "राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं परीक्षा परिणाम बुधवार, 28 मई, 2024 को घोषित किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर कोटा कलेक्टर कार्यालय में DOIT रूम से शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिणाम जारी करेंगे।"

                      MAY 28, 2025 / 3:36 PM IST

                      RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: आरबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट मार्कशीट 2025 में क्या-क्या होगा डिटेल्स?

                      छात्र का नाम

                      क्लास

                      रोल नंबर

                      जन्म तिथि

                      स्कूल का नाम

                      प्रत्येक विषय में अंक

                      कुल अंक

                      परिणाम की स्थिति (पास/फेल)

                      रजिस्ट्रेशन नंबर

                      सब्जेक्ट कोड

                      प्रतिशत/ग्रेड

                      बोर्ड की मुहर

                      प्रिंसिपल या बोर्ड अधिकारी के सिग्नेचर

                        MAY 28, 2025 / 3:16 PM IST

                        RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं में इस बार भी लड़कियां मारेंगी बाजी?

                        2024 में RBSE कक्षा 10 में 93.03% पासिंग प्रतिशत देखा गया। लड़कियों ने 93.46% के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। लड़कों ने 92.64% अंक प्राप्त किए था। क्या 2025 के परिणाम इन आंकड़ों को पार कर जाएंगे? मार्च से 4 अप्रैल तक 10.9 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी था। राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम 28 मई को शाम 4 बजे लाइव होने की उम्मीद है।

                          MAY 28, 2025 / 3:03 PM IST

                          RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं में पिछले सालों में आए पासिंग प्रतिशत के आंकड़े

                          2023: 90.49%

                          2022: 82.89%

                          2021: 99.56%

                          2020: 80.63%

                          2019: 79.9%

                            MAY 28, 2025 / 2:59 PM IST

                            RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: पिछले साल के आंकड़े इस प्रकार हैं

                            पिछले शैक्षणिक वर्ष में राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 10,60,751 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 10,39,895 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। नतीजों से पता चला कि 9,67,392 छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की, जिससे कुल पास प्रतिशत 93.03% रहा।

                              MAY 28, 2025 / 2:32 PM IST

                              RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: 10 लाख से अधिक छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

                              इस साल, 6 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 10,16,963 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आरबीएसई परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट और इंडिया टुडे के मंच पर घोषित किया जाएगा। RBSE 10th क्लास का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होगा।

                                MAY 28, 2025 / 2:12 PM IST

                                RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं मार्कशीट DigiLocker से कैसे डाउनलोड करें?

                                छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप का पालन करके डिजिलॉकर से अपनी डिजिटल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं:-

                                - सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट खोलें।

                                - फिर अपने यूजर नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।

                                - अपने Aadhaar नंबर को अकाउंट में जोड़ें।

                                - अब बाएं मेनू से 'Pull Partner Documents' पर क्लिक करें।

                                - नए पेज पर पहले ड्रॉप-डाउन से ‘Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE)’ चुनें।

                                - अगले फील्ड में डॉक्यूमेंट्स टाइप RBSE 10th Result 2025 Marksheet चुनें।

                                - आप माइग्रेशन या पासिंग सर्टिफिकेट जैसे विकल्प भी चुन सकते हैं।

                                - अपने एडमिट कार्ड पर बताए अनुसार अपना रोल नंबर और पास होने का साल दर्ज करें।

                                - 'Get Document' पर क्लिक करें। इतना करते ही आपकी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगा।

                                - इसे अपने डिजिलॉकर अकाउंट में सेव करने के लिए 'Save to Locker' पर क्लिक करें।

                                - किसी भी समस्या के मामले में छात्रों को अपने स्कूल या आरबीएसई अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।

                                  MAY 28, 2025 / 1:55 PM IST

                                  RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं मार्कशीट ऑनलाइन कैसे चेक करें?

                                  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज 28 मई 2025 को शाम 4 बजे कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित करेगा। बोर्ड के अध्यक्ष और राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की जाएगी। आरबीएसई 10वीं परिणाम 2025 घोषित होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर का उपयोग करके अपने स्कोर ऑनलाइन देख सकते हैं।

                                  ऐसे ऑनलाइन चेक करें रिजल्ट

                                  - ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।

                                  - अब "RBSE 10th Result 2025" वाले लिंक को देखें और उस पर क्लिक करें।

                                  - फिर दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर दर्ज करें।

                                  - इसके बाद 'Submit' बटन पर क्लिक करें।

                                  - इतना करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

                                  - भविष्य की जरूरतों के लिए इसकी एक प्रति डाउनलोड कर लें या प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।

                                    MAY 28, 2025 / 1:30 PM IST

                                    RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: कितना नंबर लाना है अनिवार्य?

                                    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज यानी बुधवार (28 मई 2025) को शाम 4:30 बजे कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर देगा। RBSE 10th क्लास का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होगा। बोर्ड के चेयरमैन और राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे।

                                      MAY 28, 2025 / 1:14 PM IST

                                      RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: 2024 में लड़कियों ने लड़कों को छोड़ा था पीछे

                                      पिछले साल बीएसईआर कक्षा 10वीं में 93.03 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। लड़कियों की आरबीएसई पासिंग प्रतिशत 93.46 फीसदी था और लड़कों में यह 92.64 प्रतिशत था। पिछले साल आरबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए कुल 10,60,751 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। उनमें से 10,39,895 उपस्थित हुए और 9,67,392 पास हुए।

                                        MAY 28, 2025 / 1:13 PM IST

                                        RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: कितने उम्मीदार परीक्षा में हुए थे शामिल?

                                        रिपोर्ट के अनुसार, इस साल कुल 10,16,963 उम्मीदवारों ने 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल के बीच 9 दिनों में आयोजित की गई थी। कक्षा 10वीं के लिए आरबीएसई बोर्ड परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की गईं।

                                          MAY 28, 2025 / 1:08 PM IST

                                          RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: दो वेबसाइट पर जारी होगा राजस्थान 10वीं रिजल्ट

                                          छात्र आधिकारिक घोषणा के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर अपना रोल नंबर दर्ज करके अपना RBSE कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 देख सकते हैं। इन वेबसाइट्स के अलावा रिजल्ट देखने के लिए छात्र डिजिलॉकर, उमंग ऐप और एसएमएस का उपयोग कर सकते हैं।

                                            MAY 28, 2025 / 1:05 PM IST

                                            RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: राजस्थान के शिक्षा मंत्री करेंगे रिजल्ट का ऐलान

                                            राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) मंगलवार (28 मई) को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित करेगा। बोर्ड 10वीं क्लास के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आरबीएसई कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित करने के लिए कोटा से शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ेंगे। बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।

                                              MAY 28, 2025 / 1:01 PM IST

                                              RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: कब और कहां देखें राजस्थान रिजल्ट?

                                              राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) शाम 4:30 बजे कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। RBSE 10th क्लास का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होगा। बोर्ड के चेयरमैन और राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

                                                MAY 28, 2025 / 12:59 PM IST

                                                RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज होगा जारी

                                                राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज यानी बुधवार (28 मई 2025) को शाम 4:30 बजे कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। छात्रों का इंतजार अब से कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगा। राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे। छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करके अपना RBSE कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 देख सकते हैं।

                                                  MAY 28, 2025 / 12:43 PM IST

                                                  मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है