RBSE Rajasthan 10th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं मार्कशीट DigiLocker से कैसे डाउनलोड करें?
छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप का पालन करके डिजिलॉकर से अपनी डिजिटल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं:-
- सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट खोलें।
- फिर अपने यूजर नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
- अपने Aadhaar नंबर को अकाउंट में जोड़ें।
- अब बाएं मेनू से 'Pull Partner Documents' पर क्लिक करें।
- नए पेज पर पहले ड्रॉप-डाउन से ‘Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE)’ चुनें।
- अगले फील्ड में डॉक्यूमेंट्स टाइप RBSE 10th Result 2025 Marksheet चुनें।
- आप माइग्रेशन या पासिंग सर्टिफिकेट जैसे विकल्प भी चुन सकते हैं।
- अपने एडमिट कार्ड पर बताए अनुसार अपना रोल नंबर और पास होने का साल दर्ज करें।
- 'Get Document' पर क्लिक करें। इतना करते ही आपकी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगा।
- इसे अपने डिजिलॉकर अकाउंट में सेव करने के लिए 'Save to Locker' पर क्लिक करें।
- किसी भी समस्या के मामले में छात्रों को अपने स्कूल या आरबीएसई अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।