TS EAMCET Counselling 2025: टीएस ईएएमसीईटी काउंसलिंग के फेज 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक और डाउनलोड

TSCHE ने TS EAMCET 2025 काउंसलिंग के फेज 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवारों को 30 जुलाई से 2 अगस्त के बीच अपना फीस जमा करना होगा

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 7:57 PM
Story continues below Advertisement
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं

TS EAMCET Counselling 2025: मेडिकल में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रिकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET) 2025 काउंसलिंग के फेज 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट tgeapcet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों को उनकी पसंद की सीट मिली है, उन्हें 30 जुलाई से 2 अगस्त के बीच अपना फीस जमा करना होगा। इसके साथ ही उन्हें जरूरी डाक्युमेंट के साथ अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद कॉलेजों को 3 अगस्त तक छात्रों की बाकी की जानकारी ऑनलाइन अपडेट करनी होगी।

कैसे देखें अपना सीट अलॉटमेंट


इन आसान स्टेप्स की मदद से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट tgeapcet.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए TS EAMCET 2025 सीट अलॉटमेंट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपनी यूजर आईडी, हॉल टिकट नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

स्टेप 4: लॉगिन करने के बाद आपका TS EAMCET 2025 स्टेप 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5: भविष्य की जरुरत के लिए इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।

कितने स्टेप में होगी काउंसलिंग

टीएस ईएएमसीईटी 2025 की काउंसलिंग तीन स्टेपों में होगी। जो उम्मीदवार पहले या दूसरे स्टेप में सीट नहीं पा सके हैं, वे अब तीसरे और अंतिम स्टेप का इंतजार कर सकते हैं। यह राउंड 5 अगस्त से शुरू होगा और सीट आवंटन परिणाम 10 अगस्त को जारी किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 11 से 13 अगस्त के बीच अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

इन डाक्युमेंट्स की होगी जरूरत

टीएस ईएएमसीईटी 2025 काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को डाक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपने आवंटित कॉलेज में जरूरी डाक्युमेंट लेकर जाना होगा। इनमें टीएस ईएएमसीईटी रैंक कार्ड, हॉल टिकट आईडी, आधार कार्ड, कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और पीएच/एनसीसी/सीएपी/खेल प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) शामिल हैं।

कब हुआ था एग्जाम

तेलंगाना EAMCET एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए बीई, बीटेक, बीफार्मा और फार्मडी जैसे कोर्स में एडमिशन मिलता है। इसके अलावा, राज्य के कई शैक्षणिक संस्थान इस परीक्षा के आधार पर बीएससी, बीएफएससी और बीवीएससी कार्यक्रमों में भी दाखिला देते हैं। इस साल टीएस ईएएमसीईटी इंजीनियरिंग परीक्षा 2 से 5 मई तक आयोजित हुई थी। वहीं कृषि और फार्मेसी की परीक्षाएं 29 और 30 अप्रैल को आयोजित की गईं। इसका परिणाम 21 मई को जारी हुआ था।

IGNOU MBA Admission 2025: जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, जानें इसकी आखिरी तारीख

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 29, 2025 7:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।