उत्तर प्रदेश के बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इससे पहले 30 जुलाई को पंजीकरण का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। योग्य छात्र इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट bu.jhansi.ac. in पर पंजीकरण करा सकते हैं। बुंदलेखंड यूनिवर्सिटी, झांसी यूपी बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया को आयोजित कर रहा है। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के तहत प्रदेशभर की 2.30 लाख सीटों पर दाखिले किए जाएंगे। यह काउंसिलिंग प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी। यूनिवर्सिटी की ओर से सीट आवंटन का नतीजा 13 अगस्त को जारी किया जाएगा। वहीं, 14 अगस्त से 25 अगस्त के बीच फीस भुगतान और कॉलेज रिपोर्टिंग करनी होगी।
यूपी बीएड प्रवेश प्रक्रिया 2025 के तहत दूसरे दौर की काउंसिलिंग 27 अगस्त से शुरू होगी और 5 सितंबर तक चलेगी। खास बात यह है कि इस साल रैंक की बाध्यता खत्म कर दी गई है। इसके चलते पहले चरण की काउंसिलिंग में किसी भी रैंक के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं।
यूपी बीएड काउंसिलिंग 2025 प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को कुल 5,750 रुपये का भुगतान करना होगा। इसमें से 750 रुपये पंजीकरण शुल्क है, जबकि 5,000 रुपये सीट स्वीकृति के लिए देने होंगे। अगर किसी छात्र को काउंसिलिंग प्रक्रिया में सीट नहीं मिलती है, जो ये 5,000 रुपये उसके खाते में रिफंड कर दिए जाएंगे। आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
1 जून 2025 को हुई थी यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 1 जून 2025 को प्रदेश के 69 जिलों में 751 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। इसके नतीजे 17 जून को घोषित हुए थे, जिसमें 3.04 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। इसकी काउंसिलिंग प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन यह 20 दिन की देरी से 30 जुलाई से शुरू हुई है।