UP Board Exam Centre List: 10वीं-12वीं के परीक्षा केंद्रों की लिस्ट हुई जारी, सबसे ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में इम्तहान देंगे छात्र

UP Board Exam Centre Final List: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा फरवरी 2026 में होने वाली है। इसके लिए बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। परीक्षा केंद्रों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जिलेवार जारी की गई है। इस बार 8033 परीक्षा केंद्र प्रदेशभर में बनाए गए हैं

अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 11:13 AM
Story continues below Advertisement
इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 8033 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

UP Board Exam Centre Final List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने शैक्षिक सत्र 2025-26 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की है। इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 8033 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 596 राजकीय, 3453 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और 3984 वित्तविहीन स्कूल (प्राइवेट स्कूल) शामिल हैं। बता दें, पिछले लगभग एक दशक से यूपी बोर्ड ऑनलाइन माध्यम से केंद्र निर्धारित करते हुए सूची जारी करता है। बोर्ड द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार इस बार ऑफलाइन माध्यम से सबसे ज्यादा निजी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि राजकीय विद्यालयों के केंद्रों में सर्वाधिक कटौती की गई है। बोर्ड ने 910 राजकीय विद्यालयों को केंद्र बनाया था जबकि जिलों ने 314 स्कूलों का केंद्र खत्म करते हुए वित्तविहीन स्कूलों को सेंटर बनाया है। 31 एडेड कॉलेजों के केंद्र भी काट दिए गए हैं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद जिलों से 585 केंद्र बढ़ा दिए गए हैं।

इससे पहले, यूपी बोर्ड ने 30 नवंबर को एक ऑनलाइन सूची जारी की थी, जिसमें 7448 केंद्र बनाए गए थे। इनमें 910 राजकीय, 3484 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और 3054 वित्तविहीन स्कूल शामिल थे। इन केंद्रों पर छात्रों, प्रधानाचार्यों, अभिभावकों और प्रबंधकों से आपत्तियां मांगी गईं थीं। सभी 75 जिलों से आठ हजार से अधिक आपत्तियां मिली थी। बोर्ड ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की और इन केंद्रों पर मिली आपत्तियों को दूर करने की जिम्मेदारी इन्हें सौंपी थी। इन समितियों से आपत्तियों के निस्तारण के बाद केंद्रों की संख्या 8033 हो गई है।

परीक्षा केंद्रों की नई अपडेट सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर बुधवार देर रात अपलोड की गई है। यह सूची बोर्ड सचिव भगवती सिंह की ओर से जारी की गई है। इन परीक्षा केंद्रों (विद्यालय छात्र आवंटन सहित) के संबंध में अब भी अगर किसी को आपत्ति है तो वे साक्ष्यों के साथ संबंधित विद्यालय की आईडी से अपना आपत्ति ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर 22 दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं। परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची 30 दिसंबर तक अपलोड की जाएगी।

पिछले साल के मुकाबले घटे परीक्षा केंद्र

शैक्षिक सत्र 2025-26 में परीक्षा केंद्रों की संख्या में पिछले साल की तुलना में कमी आई है। इस बार पिछले साल के मुकबाले 107 परीक्षा केंद्र घटे हैं। यूपी बोर्ड ने 2025 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन 7657 केंद्र तय किए थे। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 8140 स्कूलों को केंद्र बनाया गया था। 2026 की परीक्षा के लिए बोर्ड ने 7446 केंद्र बनाए थे जो बढ़कर 8033 हो गए हैं। वहीं, 2024 में ऑनलाइन 7864 केंद्र बने थे जो आपत्तियां निस्तारण के बाद 8265 हो गए थे।

CLAT 2026: क्लैट परीक्षा के नतीजे जारी, पीजी टॉपर्स में दिल्ली के कैंडिडेट रहे आगे


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।