UP Board Exams 2026: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाल ही में 5 नवंबर को 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया था। लेकिन इसमें कुछ परीक्षाओं की तारीखों से बड़ी संख्या में छात्रों को दिक्कत होने के बाद बोर्ड ने इसमें बदलाव की घोषणा की है। इसके साथ ही बोर्ड ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। बता दें, परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव मंगलवार को किया गया। नए कार्यक्रम से काफी छात्रों को राहत मिलेगी। सभी परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से 12 मार्च 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। छात्रों के प्रवेश पत्र क्लास टीचर या प्रिंसिपल द्वारा स्कूल में दिए जाएंगे।
एक दिन थी अंग्रेजी और संस्कृत की परीक्षाएं
पहले जारी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम में इंटरमीडिएट कक्षा की अंग्रेजी और संस्कृत परीक्षाएं एक ही दिन सुबह और शाम की पाली में रखी गई थीं। नए कार्यक्रम के अनुसार, अंग्रेजी की परीक्षा तो निर्धारित तिथि 20 फरवरी को दूसरी पाली में ही होगी, लेकिन संस्कृत की परीक्षा अब 20 फरवरी के बजाय 12 मार्च को को दूसरी पाली में कराई जाएगी। एक ही दिन में दोनों परीक्षाएं होने पर लगभग 18,000 छात्रों को दोनों पाली में पेपर देने पड़ते।
18 फरवरी को दोनों पाली में होगा हिंदी का पेपर
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा अब 18 फरवरी को दोनों पालियों में नहीं कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र कम करने के लिए बोर्ड ने हाईस्कूल की हिंदी एवं प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा 18 फरवरी को ही पहली पाली में और इंटरमीडिएट की सामान्य हिंदी एवं हिंदी विषय की परीक्षा 18 फरवरी को दूसरी पाली में कराने का फैसला किया है।
पहले 10वीं और 12वीं का हिंदी, सामान्य हिंदी का पेपर एक ही शिफ्ट में था। इससे 43 लाख से अधिक छात्रों को एक साथ परीक्षा देनी पड़ती। व्यवस्था के नजरिये से ये बहुत बड़ी समस्या हो सकती थी। इसलिए इसमें बदलाव किया गया। अब हाई स्कूल हिंदी का पेपर 18 फरवरी को सुबह की शिफ्ट में होगा, जबकि इंटरमीडिएट हिंदी का पेपर दूसरी शिफ्ट में होगा। वहीं, अब 12वीं का संस्कृत पेपर 12 मार्च को दूसरी पाली में होगा।
दो शिफ्ट में बोर्ड परीक्षाएं
10वीं-12वी कक्षा कीबोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में आयोजित होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे होंगी।
52 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए 5230297 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें से 2750945 छात्र कक्षा 10 के हैं, जिसमें 1438683 बालक एवं 1312263 बालिकाएं हैं। वहीं, 12वीं कक्षा में 2479352 छात्रों ने पंजीकरण करवाया है जिसमें से 1303012 छात्र और 1176340 छात्राएं रजिस्टर्ड हैं।
यहां से डाउनलोड करें नया परीक्षा कार्यक्रम
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम मंगलवार को जारी किया गया। इसके अलावा अन्य विषयों की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथियों एवं पाली में होंगी। इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।