UP D.El.Ed Admission 2025: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएलएड में प्रवेश के लिए स्नातक को न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के रूप मान्यता दे दी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में डीएलएड (Diploma in Elementary Education) प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यूपी डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू होगी। इसके तहत इलाहाबाद हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद स्नातक कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। डीएलएड में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2025 होगी, जबकि ऑनलाइन आवेदन पूरा कर प्रिंट लेने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर है। वहीं, मेरिट के आधार पर आवेदकों की राज्य रैंक प्रकाशित करने की तारीख 23 दिसंबर तय की गई है।
पूरे राज्य की 2.33 लाख सीटों पर होगा प्रवेश
डीएलएड में प्रवेश के लिए प्रदेशभर में कुल 2,33,350 सीटों पर प्रवेश होंगे। इनमें से 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIETs) में 10,600 सीटें और 2,974 प्राइवेट कॉलेजों में 2,22,750 सीटें शामिल हैं।
सिर्फ स्नातक कर सकेंगे आवेदन
आयु सीमा : डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट कक्षा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
यूपी डीएलएड में प्रेवश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। इसमें सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपये, एससी और एसटी को 500 रुपये और दिव्यांग कैंडिडेट 200 रुपये आवेदन शुल्क देंगे।
यूपी के उम्मीदवारों को दी जाएगी वरीयता
इस साल भी दुसरे राज्य के उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका दिया गया है। हालांकि, प्रवेश के समय यूपी के उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की निशुल्क सीटों पर यूपी के उम्मीदवारों को ही प्रवेश मिले। इसके अलावा, अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को कोई आरक्षण भी नहीं मिलेगा और उन्हें अनारक्षित श्रेणी में रखा जाएगा।