उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 19 अप्रैल 2025 को हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा 2025 के नतीजे आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट ubse.uk.gov.in या livehindustan.com पर जाकर आसानी से देख सकते हैं। इस साल लाखों छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी और अब उन्हें लंबे इंतजार के बाद अपना परिणाम देखने का मौका मिला है। कुछ तकनीकी कारणों से वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने के चलते स्लो डाउन या क्रैश की समस्या भी सामने आई है, ऐसे में छात्र वैकल्पिक लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि किसी छात्र को अपने अंकों को लेकर आपत्ति है तो वे पुनर्मूल्यांकन का विकल्प भी चुन सकते हैं। UBSE की ओर से सप्लीमेंट्री परीक्षा और NIOS जैसे विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं
अगर किसी छात्र को लगता है कि किसी विषय में उनके अपेक्षा से कम अंक आए हैं, तो वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत उनकी कॉपी दोबारा जांची जाएगी और अगर कोई गलती पाई जाती है, तो अंक बढ़ सकते हैं। ये प्रक्रिया रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद शुरू होती है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन और प्रति विषय शुल्क देना होता है।
एक-दो विषय में फेल हैं तो है सप्लीमेंट्री का विकल्प
जो छात्र एक या दो विषयों में असफल हुए हैं, उनके लिए उत्तराखंड बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन करता है ताकि उनका साल खराब न हो। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है और तय शुल्क जमा करना होता है। बोर्ड की वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर इसकी जानकारी मिल जाएगी।
दो से ज्यादा विषय में फेल? तो चुनें NIOS का रास्ता
अगर कोई छात्र दो से अधिक विषयों में फेल हो जाता है या सप्लीमेंट्री में भी पास नहीं होता, तो उसके लिए NIOS (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग) एक अच्छा विकल्प है। यहां छात्र अपनी पसंद के विषय चुनकर घर से पढ़ाई कर सकते हैं और ऑन-डिमांड एग्जाम देकर 10वीं या 12वीं पूरी कर सकते हैं। इसके लिए nios.ac.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
रिजल्ट में कितने छात्र पास हुए?
इस साल, उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कुल 90.88% छात्र पास हुए हैं। इस बार लड़कों का पास प्रतिशत 88.20% और लड़कियों का 93.25% रहा।