Asaduddin Owaisi : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की दमदार वापसी हुई है। चुनाव नतीजों को देखते हुए नीतीश कुमार का फिर से सीएम बनना तय माना जा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में NDA गठबंधन ने 243 में से 202 से सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल कर चुका है। इसमें भाजपा और जेडी(यू) दोनों का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं बेहतर रहा है। दूसरी ओर, महागठबंधन 34 सीटों पर सिमट गया, जिसमें RJD को सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं इस चुनाव में AIMIM ने पांच सीटों पर अपना परचम लहराया है। बिहार चुनाव में विपक्ष के अप्रत्याशित नतीजों को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है।
विपक्ष को ओवैसी ने सुनाई खरी-खरी
एनडीए की बड़ी जीत और महागठबंधन के कमजोर प्रदर्शन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार के नतीजों के लिए उन्हें या सीमांचल की राजनीति को जिम्मेदार ठहराना गलत है। ओवैसी ने कहा, “अखिलेश यादव का यह कहना कि जनादेश इसलिए ऐसा आया क्योंकि ‘बिहार SIR’ मौजूद था...यह बिल्कुल गलत है। हम भी नहीं चाहते थे कि एनडीए जीते। हमने अपनी तरफ से पूरी मेहनत की, लेकिन आप तैयार नहीं थे। बिहार की जनता ने जो फैसला दिया है, उसे स्वीकार करना ही होगा।”
#WATCH | On NDA's landslide victory in #BiharElection2025 and Mahagathbandhan's performance, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "...It is unfortunate that Akhilesh Yadav has started saying that Bihar SIR is the reason for this mandate. This is wrong. We too didn't want NDA to… pic.twitter.com/bgenVFSOG0
— ANI (@ANI) November 15, 2025
दिया ये बड़ा संकेत
ओवैसी ने यह भी कहा कि उन्हें पहले से अनुमान था कि महागठबंधन मुश्किल में पड़ सकता है, लेकिन एनडीए 200 से ज़्यादा सीटें पार कर जाएगा — यह उम्मीद नहीं थी। उन्होंने महागठबंधन से आत्ममंथन की अपील की और कहा कि बार-बार ओवैसी को दोष देने का पुराना आरोप लगाना अब बेकार है। उन्होंने आगे कहा, “हम नीतीश कुमार को जीत की बधाई देते हैं। अगर मुख्यमंत्री वास्तव में सीमांचल और बिहार के विकास के लिए काम करना चाहते हैं, तो AIMIM सहयोग देने के लिए तैयार है। हमारा मकसद है कि सीमांचल को न्याय मिले।”
बता दें कि बिहार के 19 विधायकों के मुकाबले इस बार 11 मुस्लिम प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाए हैं, जिसमें पांच AIMIM से हैं। राजद से तीन और कांग्रेस के दो मुस्लिम उम्मीदवार को जीत मिली। NDA से एक मुस्लिम प्रत्याशी JDU से जीत हासिल की है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।