Lalu Prasad Yadav: 'तवे से रोटी पलटती रहनी चाहिए, नहीं तो जल जाएगी', लालू यादव ने वोट देने के बाद NDA के 20 साल के शासन पर कसा तंज

Lalu Prasad Yadav: लालू यादव ने समाजवादी नेता डॉ. राममनोहर लोहिया के प्रसिद्ध विचार को दोहराते हुए JDU-BJP की अगुवाई वाली NDA सरकार के खिलाफ वोट देने का आह्वान किया है। उन्होंने 2005 से जारी नीतीश सरकार को मतदान के माध्यम से बदलने का आग्रह करते हुए कहा कि '20 साल बहुत हुआ'

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 12:12 PM
Story continues below Advertisement
पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह अपनी पत्नी राबड़ी देवी और छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ दिख रहे हैं

Bihar First Phase Election: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच, RJD सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मतदाताओं से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की भावुक अपील की है। लालू प्रसाद ने समाजवादी नेता डॉ. राममनोहर लोहिया के प्रसिद्ध विचार को दोहराते हुए JDU-BJP की अगुवाई वाली NDA सरकार के खिलाफ वोट देने का आह्वान किया है। उन्होंने 2005 से जारी नीतीश सरकार को मतदान के माध्यम से बदलने का आग्रह करते हुए कहा कि '20 साल बहुत हुआ।'

लालू का चुनावी 'कोडवर्ड'

लालू प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर एक पोस्ट में सीधे-सीधे सत्ता परिवर्तन का संदेश दिया। उन्होंने लिखा, 'तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।' उन्होंने इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह अपनी पत्नी राबड़ी देवी और छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ दिख रहे हैं, जो RJD परिवार की एकजुटता को भी दिखाती है।


क्या है डॉ. लोहिया का 'रोटी-पलट' सिद्धांत?

लालू प्रसाद ने जिस विचार का हवाला दिया, वह समाजवादी नेता डॉ. राममनोहर लोहिया का 'रोटी-पलटने' का सिद्धांत है, जो दशकों से सत्ता परिवर्तन के लिए एक कोडवर्ड के रूप में इस्तेमाल होता रहा है। दरअसल लोहिया ने समाज के विकास और एक बेहतर लोकतंत्र के लिए सत्ता बदलते रहने को जरूरी बताया था। उन्होंने कहा था कि जिस प्रकार एक ही तरफ सिक रही रोटी जल जाती है, पकती नहीं, उसी प्रकार सत्ता परिवर्तन भी अपरिहार्य है, ताकि आम जनमानस और समाज में निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति का भला हो सके। अब लालू प्रसाद यादव ने इसी सिद्धांत का उपयोग NDA के लंबे शासनकाल पर तंज कसने और तेजस्वी के नेतृत्व में एक 'युवा सरकार' बनाने की अपील के लिए किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।