Get App

Bihar Assembly Election 2025: NDA की बंपर जीत के बीच JDU के दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल, जमकर नाच रहे सर्मथक

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की काउटिंग जारी है। अब तक सामने आए नतीजों में बिहार की सत्ता में NDA फिर सा वापसी करते हुए नजर आ रही है। शुरुआती रुझानों के आने के बाद से ही बीजेपी और जद(यू) के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। देखें जदयू के जश्न की शानदार तस्वीरें

Edited By: Ankita Pandey
अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 18:39
Bihar Assembly Election 2025:  NDA की बंपर जीत के बीच JDU के दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल, जमकर नाच रहे सर्मथक

आज बिहार की राजधानी पटना में पूरा माहौल जश्न से भरा रहा। बड़ी संख्या में जदयू समर्थक पार्टी कार्यालय के बाहर ढोल-नगाड़े लेकर खुशी मनाने पहुंच गए।

सुबह से ही पार्टी के झंडे, पोस्टर और नारों के साथ लोग इकठ्ठा होने लगे। चुनावी नतीजों आने के साथ ही पूरा इलाका जश्न के माहौल में डूब गया।

शुरुआती नतीजों में एनडीए की बढ़त और जद(यू) के अच्छे प्रदर्शन की खबर सामने आते ही बड़ी संख्या में समर्थक तुरंत पार्टी कार्यालय पहुंच गए। वहां माहौल तेजी से उत्साह और खुशी से भर गया।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाए, झंडे लहराए और जोर-जोर से नारे लगाए। कुछ लोग ढोल पर थिरकते दिखे, जबकि कई कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।

जदयू कार्यकर्ता ने जीत के मौके पर गर्म जलेबियां और मिठाइयां लगातार बांटी जा रही थीं। कई समर्थक उत्साह में शंख भी बजाते दिखे रहे हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में अबतक NDA 203 सीटों पर आगे दिखा, वहीं महागठबंधन केवल 34 सीटों तक सीमित रहा।

इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव दो चरणों में हुआ था। बिहार विधानसभा के पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरे चरण 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें