पूरे देश की नजर अब बिहार में होने वाले चुनाव पर टिक गई है। फिलहाल बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है पर इससे पहले ही प्रदेश में चुनावी माहौल बन गया है। राहुल गांधी के नेतृत्व में राज्य में 'वोटर अधिकार यात्रा' के बाद अब तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर निकल गए हैं। वहीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है। इस पूरे मूड-माहौल को देखते हुए सवाल उठता है कि, इस बात जनता को मुख्यमंत्री के लिए सबसे ज्यादा कौन चेहरा पसंद हैं।
बता दें कि बिहार में वोट वाइब (Vote Vibe) ने चुनाव को लेकर एक सर्वे किया है जिसमें कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार यह सर्वे 3 सितंबर से लेकर 10 सितंबर के बीच किया गया है और कुल 5635 सैंपल कलेक्ट किए गए।
सीएम के रूप में कौन है पहली पसंद
सर्वे के नतीजों में दिखा कि मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे लोकप्रिय चेहरा अभी भी राजद नेता तेजस्वी यादव हैं। जहां 24% लोगों ने नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री देखने की इच्छा जताई, वहीं 33.5% ने तेजस्वी को अपनी पसंद बताया। जुलाई के सर्वे में नीतीश को 25% समर्थन मिला था, जो सितंबर में घटकर 24% रह गया। इसके उलट, तेजस्वी का समर्थन थोड़ा बढ़ा—जुलाई में 32.1% से सितंबर में 33.5% तक। सर्वे में पाया गया कि जुलाई में जहां 12.4% लोगों ने प्रशांत किशोर को अगला मुख्यमंत्री माना था, वहीं सितंबर में यह संख्या बढ़कर 13.7% हो गई। बिहार विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले हैं और जल्द ही चुनाव आयोग तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर सकता है।
प्रशांत किशोर का उभार
सर्वे में यह सामने आया है कि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी बिहार चुनाव में तीसरे विकल्प के रूप में जगह बना सकती है। अब तक जहां चुनाव आम तौर पर दो बड़े गठबंधनों के बीच होते रहे हैं, वहीं जेएसपी 8.7% अनुमानित वोट शेयर के साथ संभावित किंगमेकर साबित हो सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रशांत किशोर का प्रभाव उन सीटों पर खास तौर पर अहम होगा, जहाँ एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। जब लोगों से पूछा गया कि वे किसे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, तो 13.70% उत्तरदाताओं ने प्रशांत किशोर का
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।