Bihar Assembly Elections : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियों का दौर जारी है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनावी पत्ते नहीं खोले हैं। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे का फैसला अभी तक नहीं हो पाया है। सीटों को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में पहले से ही खींचतान चल रही है। मुकेश सहनी डिप्टी सीएम और 50 से ज्यादा सीटों की मांग पर अड़े हैं। वहीं अब मुकेश सहनी को लेकर ही एक चर्चा चल रही है। चर्चा है कि करीब डेढ़ साल से महागठबंधन के साथी मुकेश सहनी फिर से पाला बदल सकते हैं।
मुकेश सहनी की बड़ी मांग
दरअसल, मुकेश सहनी ने महागठबंधन से 50 से ज्यादा सीटें और डिप्टी सीएम पद की मांग की है। लेकिन खबर है कि कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है, क्योंकि कांग्रेस भी डिप्टी सीएम का पद चाहती है। जहां तक सीटों की बात है, तो महागठबंधन की ओर से वीआईपी पार्टी को फिलहाल 14 सीटों का ऑफर मिला है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अगर मुकेश सहनी को उनकी मांग के मुताबिक सीटें और पद नहीं मिले, तो उनके महागठबंधन में बने रहने की संभावना कम है। ऐसी भी चर्चा है कि अगर सीटें कम मिलती हैं, तो वे एनडीए के साथ जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने उन्हें ठीक-ठाक संख्या में विधानसभा सीटों के साथ राज्यसभा सीट का भी ऑफर दिया है। हालांकि, यह सब अभी सिर्फ चर्चा है — सच क्या है, यह तो आने वाले दिनों में ही साफ होगा।
50 सीटों पर लड़ने का दावा
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी ने बताया कि सैकड़ों नावें तैयार की जा रही हैं, जो राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में जाएंगी। इन नावों के जरिए महागठबंधन और वीआईपी पार्टी का विजन लोगों तक पहुंचाया जाएगा। नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रह चुके मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन ने चुनाव से पहले ही अपनी योजनाओं का ऐलान कर दिया है। दरअसल मुकेश सहनी बिहार का डिप्टी सीएम बनने का ऐलान कर चुके हैं। इसके लिए वीआईपी आगामी चुनाव में 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है। मुकेश सहनी कहते हैं कि छोटे भाई तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और एक अति पिछड़ा का बेटा डिप्टी सीएम बनेगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।