Get App

Bihar Elections 2025: 'जलेबी छानना, मछली पकड़ना...वो पॉलिटिशियन क्यों बने?', तेजप्रताप का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

Bihar Assembly Elections 2025 : बता दें कि तेजप्रताप यादव का ये बयान राहुल गांधी के बेगूसराय दौरे के बाद आया है। बीते रविवार यानी 2 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेगूसराय में एक चुनावी जनसभा किया था। रैला के बाद राहुल गांधी ने स्थानीय मछुआरों के साथ तालाब में मछली पकड़ा था

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 2:30 PM
Bihar Elections 2025: 'जलेबी छानना, मछली पकड़ना...वो पॉलिटिशियन क्यों बने?', तेजप्रताप का राहुल गांधी पर बड़ा हमला
Tej Pratap yadav : तेजप्रताप यादव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर किया बड़ा हमला

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में के पहले फेज के मतदान में अब मात्र तीन दिनों बचे हैं। ऐसे में सूबे में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। वहीं बिहार के चुनाव में जिन सीटों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है उनमें से एक महुआ विधानसभा सीट है। इस सीट से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पहले चरण के मतदान से पहले तेजप्रताप यादव ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

राहुल-तेजस्वी पर तेजप्रताप का बड़ा हमला 

जनशक्ति जनता दल के चीफ तेज प्रताप यादव ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "राहुल गांधी का काम मोटरसाइकिल चलाना और पॉल्यूशन फैलाना है। वो अपनी पूरी जिंदगी मछली पकड़ने में बिताएंगे। देश अंधेरे में डूब जाएगा,  जलेबी छानना, मछली पकड़ना, उनको तो रसोइया होना चाहिए था'। वो पॉलिटिशियन क्यों बने?" तेजप्रताप ने आगे कहा कि, "तेजस्वी यादव कल महुआ गए थे और वहां के लोकल MLA ने लोगों पर लाठीचार्ज किया। वे सोशल जस्टिस की बात करते हैं, लेकिन महुआ में वे गरीबों को पीट रहे हैं। मेरा प्रोग्राम राघोपुर में है और सिर्फ एक जगह नहीं, मेरा हेलीकॉप्टर राघोपुर में दो जगहों पर लैंड करेगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें