Bihar Chunav 2025 : NDA में सीट शेयरिंग हो गई है। बावजूद इसके गठबंधन में खींचतान जारी है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 सीटों के बंटवारे से नाराज बताए जा रहे हैं। जदयू ने इन सीटों को लेकर बीजेपी से फिर विचार करने की मांग की है। ऐसा भी खबर है कि नीतीश कुमार की नाराजगी के बीच NDA के सीट शेयरिंग फॉर्मूला में बदलाव हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि विवाद को शांत करने के लिए अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद आज यानी मंगलवार को पटना आ सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार की नाराजगी के बीच NDA के सीट शेयरिंग फॉर्मूला में बदलाव हो सकता है। BJP अपने कोटे से एक सीट जीतन राम मांझी को दे सकती है। ऐसा अगर हुआ तो इसके बाद BJP की सीटों की संख्या 100 हो जाएगी और JDU, बीजेपी से ज्यादा 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, चिराग पासवान की LJPR के कोटे से एक सीट उपेंद्र कुशवाहा को दी जा सकती है।
बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और बीजेपी ने 101-101 बराबर सीटें अपने पास रखी हैं। वहीं, चिराग पासवान की लोजपा रामविलास को 29 सीटें मिली हैं। वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी HAM 06 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं एनडीए में सीट बंटवारे से पहले ये बात साफ हो गई थी कि इस बार छोटे भाई- बड़े भाई का रोल खत्म हो गया है, क्योंकि बीजेपी और जेडीयू दोनों की पार्टियों को बराबर 101-101 सीटें दी गई थीं ।
बात अगर पिछले दो विधानसभा चुनाव की करें तो JDU ने हमेशा बीजेपी से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा है। 2005 से लेकर पिछले विधानसभा चुनाव तक JDU हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रहता था। वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 160 सीटों पर चुनाव लड़ा था क्योंकि इस दौरान जदयू ने राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। 2020 में ही जदयू 115 और बीजेपी 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन 2025 विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां 101-101 सीटों पर लड़ेंगी। अब दोनों बराबर वाले भाई हो गए हैं।