Bihar Election 2025: महागठबंधन पर PM मोदी का बड़ा अटैक, कहा - 'कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर आरजेडी ने CM पद चोरी किया'

Bihar Assembly Elections 2025 : पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि सीएम पद पर राजद के उम्मीदवार का नाम तय हो। लेकिन, राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी कर लिया। फिर जबरन सीएम पद की घोषणा करवाई गई

अपडेटेड Nov 02, 2025 पर 3:11 PM
Story continues below Advertisement
चुनावी रैली में महागठबंधन पर PM मोदी का बड़ा अटैक

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। वहीं पहले चरण के फेज के मतदान के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है। आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस औप पाकिस्तान दोनों अभी तक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भूल नहीं पाए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आरा में रैली करते हुए मोदी ने गांधी परिवार को कांग्रेस का “शाही परिवार” कहा। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान में धमाके हो रहे थे, तब कांग्रेस के शाही परिवार की नींद उड़ गई थी। उन्होंने आगे कहा कि आज भी पाकिस्तान और कांग्रेस के नामदार नेता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बाहर नहीं निकल पाए हैं।

महागठबंधन पर PM मोदी का बड़ा अटैक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि RJD किसी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए। लेकिन RJD ने दबाव डालकर यह पद अपने उम्मीदवार के लिए तय करवा लिया। उनके मुताबिक, RJD और कांग्रेस के बीच अंदरूनी तनाव बहुत ज़्यादा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कई मांगों को चुनावी घोषणा पत्र में जगह नहीं मिली है। दोनों पार्टियों के बीच चुनाव से पहले ही इतनी नाराज़गी है, तो चुनाव के बाद उनका साथ रहना और भी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि RJD और कांग्रेस एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते और जनता भी इन पर भरोसा नहीं कर सकती। चुनाव के बाद ये एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नज़र आएंगे।


पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि सीएम पद पर राजद के उम्मीदवार का नाम तय हो। लेकिन, राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी कर लिया। फिर जबरन सीएम पद की घोषणा करवाई गई।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि NDA का चुनावी घोषणा पत्र ईमानदार है, जबकि महागठबंधन का मेनिफेस्टो झूठ से भरा हुआ है। उन्होंने कहा, “यह जनता सब समझती है और सब जानती है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि विकसित बिहार ही विकसित भारत की मजबूत नींव है। उनका कहना है कि बिहार में उद्योग बढ़ें, ताकि यहां के युवाओं को नौकरी के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के सपने ही उनकी सरकार का संकल्प हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार बिहार के मतदाता NDA को रिकॉर्ड वोटों से जीत दिलाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो नेता ‘जंगल राज’ की पहचान थे, वे इस चुनाव में अपनी सबसे बड़ी हार देखेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।