Bihar Election: 'RJD को 65 वोल्ट का झटका...', बेतिया में पीएम मोदी ने महागठबंधन पर बोला जमकर हमला

Bihar Elections 2025: बेतिया में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा, “बेतिया और चंपारण ने राजद-कांग्रेस के शासन का सबसे बुरा दौर देखा है। उन्होंने सत्याग्रह की इस पवित्र भूमि को गुंडों और डकैतों के अड्डे में बदल दिया था। उस समय लगभग हर दिन हत्याएं होती थीं

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 2:36 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री मोदी ने बेतिया में चुनावी रैली में कहा, "लोग बिहार में जंगल राज की वापसी नहीं चाहते"

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग हो गई। वहीं पहले फेज की वोटिंग के बाद अब सबकी नजर दूसरे चरण के मतदान पर हैं। वहीं दूसरे चरण के प्रचार के क्रम में पीएम मोदी ने बिहार के बेतिया में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी महागठबंधन विशेष राजद पर हमले किए। पहले चरण के चुनाव में रिकार्ड मतदान को उन्होंने एनडीए के पक्ष में करार देते हुए कहा कि जनता ने राजद को 65 वोल्ट का झटका दिया है।

पीएम मोदी का राजद पर तीखा हमला 

बेतिया में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मैंने राजद की एक रैली का वीडियो देखा, जिसमें मीडिया के लोग एक बच्चे से पूछ रहे थे कि वह रैली में क्यों आया है। बच्चे ने बड़े गर्व से कहा कि राजद रंगदार बनाता है और वह बड़ा होकर रंगदार बनना चाहता है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम बिहार में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं ताकि बच्चे पढ़-लिखकर आगे बढ़ें, लेकिन राजद बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव सिर्फ राजद या महागठबंधन को हराने का नहीं, बल्कि उस सोच को हराने का है जो राज्य के युवाओं के दिल में नफरत और अपराध की भावना पैदा कर रही है।


बेतिया में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा, “बेतिया और चंपारण ने राजद-कांग्रेस के शासन का सबसे बुरा दौर देखा है। उन्होंने सत्याग्रह की इस पवित्र भूमि को गुंडों और डकैतों के अड्डे में बदल दिया था। उस समय लगभग हर दिन हत्याएं होती थीं।” प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं यह सब इसलिए याद दिला रहा हूं क्योंकि जब कानून का राज खत्म हो जाता है, तो सबसे ज़्यादा नुकसान गरीबों और पिछड़े वर्गों को होता है। जहां कट्टे और रंगदारी का राज चलता है, वहां युवाओं के सपने दम तोड़ देते हैं। जहां गुंडाराज होता है, वहां व्यापार और विकास रुक जाता है।”

उन्होंने आगे कहा, “बिहार को फिर से जंगलराज में लौटने से बचाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।”बेतिया में अपनी चुनावी रैली के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " चुनाव के पहले चरण में, आपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आपने आज़ादी के बाद के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।" पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने बच्चों का भविष्य किसी भी कीमत पर इन लोगों के हाथ में नहीं सौपेंगे। हमारे बच्चे स्टार्ट अप पर काम करेंगे। वे कभी रंगदार नहीं बनेंगे। कट्टा और दोनाली नहीं थामेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।