बिहार चुनाव 2025: वोटर्स के लिए मूवी टिकट पर 50% छूट, प्रशासन की बड़ी पहल - जानें कैसे मिलेगा डिस्काउंट

Bihar Assembly Elections 2025: इसी अभियान के तहत सिनेमा हॉल संचालकों ने निर्णय लिया है कि जिले में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं को सिनेमा टिकट पर आधी कीमत की छूट दी जाएगी। इसके लिए वोट देने वाले व्यक्ति को सिर्फ अपनी स्याही लगी उंगली दिखानी होगी

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 7:58 PM
Story continues below Advertisement
प्रशासन ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का अनोखा कदम उठाया है।

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल जोर पकड़ चुका है। इसी बीच सोमवार (3 नवंबर) को पटना जिला प्रशासन ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का अनोखा कदम उठाया है। अब 6 नवंबर को वोट डालने वाले लोगों को मूवी टिकट पर 50% छूट दी जाएगी। यह सुविधा 6 और 7 नवंबर 2025 को पटना के सभी सिनेमा हॉल में मिलेगी।

वोटर्स के लिए मूवी टिकट पर 50% छूट

इसकी जानकारी जिला प्रशासन, पटना ने अपने आधिकारिक ‘X’ (ट्विटर) हैंडल के माध्यम से साझा की है। प्रशासन ने बताया कि विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए पूरे जिले में व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें कई संस्थाएं और संगठन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिनमें चैम्बर ऑफ कॉमर्स, सिनेमा हॉल ऑनर्स एसोसिएशन, IMA, स्कूल संघ, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स, खिलाड़ी संगठन और दुकानदार संघ शामिल हैं।


इसी अभियान के तहत सिनेमा हॉल संचालकों ने निर्णय लिया है कि जिले में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं को सिनेमा टिकट पर आधी कीमत की छूट दी जाएगी। इसके लिए वोट देने वाले व्यक्ति को सिर्फ अपनी स्याही लगी उंगली दिखानी होगी।

यानी, पहले चरण में वोट देने वाले लोगों को 6 और 7 नवंबर को किसी भी सिनेमा में टिकट पर 50% डिस्काउंट दिए जाएंगे। प्रशासन का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना है, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

इसके साथ ही प्रशासन ने बताया कि चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदाताओं की सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 1950 भी सक्रिय है, जहां फोन करके किसी भी मतदान संबंधी जानकारी या सहायता प्राप्त की जा सकती है।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में यह पहल युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की दिशा में काफी प्रभावी मानी जा रही है। यह पहली बार नहीं है जब पटना में वोट डालने पर सिनेमा टिकट में छूट जैसी प्रेरक योजना लागू की गई है। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 में भी इसी तरह के पहल किए गए थे।

चुनाव नजदीक हैं, राजनीतिक दल भी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। ऐसे में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रशासन की यह पहल अहम मानी जा रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।