Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप तेज हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन और नेता तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन जनता के लिए नहीं, बल्कि केवल नेताओं के व्यक्तिगत स्वार्थों के लिए बना है।
बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रम में गिरिराज सिंह ने कहा, इंडी गठबंधन पूरी तरह से स्वार्थ के लिए कार्य कर रही है। यहां पर केवल व्यक्तिगत हितों की राजनीति होती है। जहां-जहां स्वार्थ टकराएंगे, वहां-वहां यह लोग भिड़ेंगे। तेजस्वी यादव कांग्रेस के पीछे-पीछे चलते रहे, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री घोषित कर दिया, लेकिन बदले में उन्हें मुख्यमंत्री का नाम तक नहीं मिला। अब वे मजबूरी में अलग रास्ता खोज रहे हैं।
वहीं गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे का ज़िक्र करते हुए विकास योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, तो राज्य को नई सौगात देकर जाते हैं। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में बड़े बदलाव मोदी सरकार की पहल से हुए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, मोदी जी का सपना है कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है। बिहार पूर्वांचल का गेटवे है और इसीलिए प्रधानमंत्री हर दौरे में राज्य को विकास की नई दिशा देते हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं का असर हर जिले और हर वर्ग तक पहुंचा है।
गिरिराज सिंह ने अपने भाषण में साफ कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं किसी राजनीतिक भेदभाव पर आधारित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को हर बार प्राथमिकता दी है और आने वाले समय में भी राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए केंद्र प्रतिबद्ध है।
वहीं, शुक्रवार (12 सितंबर) को बेगूसराय में आयोजित एक जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बड़ा राजनीतिक बयान दिया। उन्होंने मंच से कहा कि अगर अगली बार बिहार में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य में रह रहे एक-एक बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को धक्के मारकर बाहर निकाला जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गिरिराज सिंह का यह बयान राजनीतिक माहौल को और गरमा रहा है। एक ओर RJD और इंडी गठबंधन NDA को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेर रहे हैं, तो दूसरी ओर भाजपा और उसके नेता विकास कार्यों और मोदी सरकार की योजनाओं को जनता के सामने बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।