Bihar Assembly Elections : बिहार की राजनीति में इस समय सबसे बड़ी हलचल मोकामा सीट को लेकर देखने को मिल रही है। जेडीयू (JDU) के भीतर सीट को लेकर खींचतान खुलकर सामने आ गई है। विधान पार्षद और जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पार्टी के बड़े नेताओं पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने बाहुबली अनंत सिंह, जेडीयू के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, साथ ही मंत्री अशोक चौधरी को भी अपने निशाने पर लिया है। नीरज कुमार के बयानों से साफ है कि मोकामा सीट को लेकर जेडीयू में अंदरूनी घमासान बढ़ता जा रहा है।
JDU में मोकामा सीट को लेकर बवाल
नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मोकामा उनका घर है और नीतीश कुमार ने इस क्षेत्र को सींचा है। समाजवादी आंदोलन का यह महत्वपूर्ण केंद्र रहा है, जहां चंद्रशेखर बाबू और विशुनधारी लाल जैसे बड़े नेता निकले हैं। उन्होंने अनंत सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि "बेचारा पिछली सीट पर बैठा हुआ था।" साथ ही उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा "हम न सिर झुका कर जिए हैं और न जियेंगे, चाहे सामने कोई भी हो, अशोक महतो हो, शहाबुद्दीन हो या अनंत सिंह।"
अनंत सिंह को लेकर पार्टी में रार!
इसके साथ ही बाहुबली छवि वाले अनंत सिंह को लेकर नीरज कुमार ने कहा कि कुछ लोग आज उन्हें अपराधी नहीं मानते, लेकिन हाईकोर्ट के जजमेंट को पढ़ना चाहिए। कोर्ट ने अनंत सिंह को "समाज के लिए कलंक" बताया है। उन्होंने कहा कि अनंत सिंह सरकार में रहते हुए भी कई बार जेल गए।
वहीं, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर भी नीरज कुमार ने तीखा प्रहार किया है। अनंत सिंह के साथ उनके रोड शो पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि "वह कार्यक्रम जेडीयू का नहीं था। JDU का रोड शो ऐसे नहीं होता। खुद को ताकतवर बताने वाले नेता पिछली सीट पर बैठे हुए थे। इतनी दुर्दशा तो हमने कभी देखी ही नहीं।"
बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में मोकामा जैसी सीट पर JDU में पार्टी की रणनीति पर असर डाल सकती है। मोकामा सीट का अपना राजनीतिक महत्व है। यहां शुरू से ही बाहुबली नेताओं का दबदबा रहा है और यह इलाका बाढ़ लोकसभा क्षेत्र को भी प्रभावित करता है। नीरज कुमार का सीधा संदेश यही है कि पार्टी को अपराधी छवि वाले नेताओं से दूरी बनानी चाहिए, वरना चुनाव में इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है।
JDU में इस तरह का विरोध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। पार्टी के भीतर ही नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। नीरज कुमार के बयानों ने यह साफ कर दिया है कि पार्टी के भीतर मोकामा सीट को लेकर विवाद गहराती जा रही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।