Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच अररिया से बड़ी खबर सामने आई है। बिहार के अररिया जिले में परमैन नदी पर बना पुल एक पिलर धंस गया है, जिसके बाद पटेगना और फोर्ब्सगंज ब्लॉक के बीच का संपर्क पूरी तरह से बाधित हो गया है। यह पुल साल 2019 में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। बताया जा रहा है कि पुल का एक खंभा नदी में धंस गया, जिससे यह हादसा हुआ। इस पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग, अररिया की ओर से किया गया था।
पुल टूटने से मची अफरा-तफरी
यह घटना फोर्ब्सगंज के कौआचार इलाके में हुई और इसके चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोर्ब्सगंज ब्लॉक के केलवाशी गांव के पास पुल का हिस्सा नदी में बैठ गया है, जिसकी वजह से फोर्ब्सगंज और पटेगना के बीच आवागमन पूरी तरह रुक गया है। स्थानीय लोगों को अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन स्थिति की जांच कर रहा है।
बिहार चुनाव के बीच गर्माया ये मुद्दा
अररिया में ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर चंद्रशेखर कुमार ने फोन पर बताया कि चार-स्पैन वाले इस पुल पर काफी लागत खर्च हुई थी, लेकिन अब इसमें स्ट्रक्चरल यानी ढांचे से जुड़ी खराबी आ गई है। बिहार में चुनाव के समय पुल टूटने की इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी चर्चा है। केलवाशी गांव में टूटे हुए पुल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं, और लोग इस पर नाराज़गी भी जता रहे हैं। बता दें कि, बिहार में विधानसभा चुनाव का मौका है। ऐसे में परमान नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से बना पुल ध्वस्त हो जाने से स्थानीय स्तर पर मुद्दा भी गरमाने लगा है।