Bihar Chunav 2025: बिहार की सांसद शांभवी चौधरी ने मतदान के बाद स्याही लगी दो उंगलियां दिखाईं, उठने लगे सवाल

Bihar Election 2025: मतदान केंद्र के बाहर खींचीं गईं फोटो और रिकॉर्ड किए गए वीडियो में 27 साल शांभवी अपने पिता, JDU नेता अशोक चौधरी और मां नीता चौधरी के साथ कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। परिवार ने तभी मतदान केंद्र पर मतदान किया था और मीडिया के सामने अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखा रहे थे

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 8:50 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Chunav 2025: बिहार की सांसद शांभवी चौधरी ने मतदान के बाद स्याही लगी दो उंगलियां दिखाईं, उठने लगे सवाल

समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के बाद दोनों हाथों पर स्याही के निशान के साथ नजर आ रही हैं। जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर ने उन पर दो बार वोट डालने का आरोप लगाया, वहीं कुछ ने कहा कि दो हाथों में स्याही के निशान शायद मतदान में हुई गड़बड़ी के कारण थे।

मतदान केंद्र के बाहर खींचीं गईं फोटो और रिकॉर्ड किए गए वीडियो में 27 साल शांभवी अपने पिता, JDU नेता अशोक चौधरी और मां नीता चौधरी के साथ कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। परिवार ने तभी मतदान केंद्र पर मतदान किया था और मीडिया के सामने अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखा रहे थे।

क्लिप में, शांभवी पहले अपना दाहिना हाथ उठाकर स्याही लगी उंगली दिखाती हैं, फिर जल्दी से अपने बाएं हाथ को उठाती हैं , उस पर भी स्याही का निशान लगा है। वीडियो में कैद हुए इस पल को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।


कांग्रेस, RJD ने लगाया 'धोखाधड़ी' का आरोप

इस क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए, RJD की राष्ट्रीय प्रवक्ता कंचना यादव ने X पर वीडियो शेयर किया और हिंदी में लिखा, "यह तो एक अलग ही स्तर का फ्रॉड चल रहा है। ये हैं LJP सांसद शांभवी चौधरी। दोनों हाथों पर स्याही लगी हुई है। मतलब इन्होंने 2 बार वोट किया। जब यह बात सामने आ गई, तो इनके पिता अशोक चौधरी इन्हें आंखों के इशारे से संकेत कर रहे हैं। चुनाव आयोग, यह सब कैसे हो रहा है? इसकी जांच कौन करेगा?"

कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर कर उन पर वोट चोरी का व्यंग्यात्मक आरोप लगाया। लिखा, "गजब खेला है"।

नेटिजन्स ने क्लिप पर सवाल उठाए और मजाक उड़ाया

कई यूजर्स ने इस वीडियो को कथित गड़बड़ी का सबूत माना। एक यूजर ने लिखा, "यह भाव ही सब कुछ कह देता है। ऐसा लगता है कि किसी ने गलती से कैमरे पर कुछ ज्यादा ही खुलासा कर दिया।" एक ने पोस्ट किया, "भारत में चुनाव प्रक्रिया एक मजाक है... इसका एकमात्र कारण जोकर चुनाव आयोग है।"

कुछ लोगों ने तो चुनाव आयोग को टैग करके उनकी विश्वसनीयता पर सवाल भी उठाए। एक पोस्ट में लिखा था, "वाह @ECISVEEP! आपकी पारदर्शिता, प्रभावशीलता और मिलनसारिता वाकई काबिले तारीफ है। दक्षिण अफ्रीकी चुनाव प्रमुख यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आप इतने उल्लेखनीय नतीजे कैसे हासिल करते हैं।"

एक और यूजर ने बेबाकी से टिप्पणी की, "NDA वालों को 2.2 वोट की अनुमति है क्या @ECISVEEP?"

आलोचना के बीच, कई यूजर ने सांसद का बचाव करते हुए कहा कि वायरल दावा भ्रामक है और मतदान केंद्रों पर ऐसी डबल स्याही की घटनाएं आम हैं।

एक यूजर ने लिखा, "आप उनसे अपनी दूसरी उंगली पर भी स्याही लगाने के लिए कह सकते हैं। पिछली बार जब मेरी छोटी बहन (तब 8 साल की) मतदान केंद्र गई थी, तो उन्होंने उसकी उंगली पर भी स्याही लगा दी थी क्योंकि उसने विनम्रता से पूछा था। इसका मतलब यह नहीं कि उसे वोट देने का मौका मिल गया। विपक्ष इतना गिरा हुआ है कि उनके पास बस इतना ही है!"

एक और यूजर ने साफ किया, "चुनाव के लिए हाथ और उंगली तय होती हैं। आप सिर्फ दो अलग-अलग हाथों पर निशान होने से दो बार वोट नहीं दे सकते।"

अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं

न तो शांभवी चौधरी और न ही भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने वायरल वीडियो पर अभी तक कोई बयान जारी किया है।

भारत में, मतदान अधिकारी आमतौर पर मतदाता की बाईं तर्जनी उंगली पर अमिट स्याही लगाते हैं। हालांकि, अगर कोई मतदाता गलती से दाहिना हाथ पहले दिखा देता है, तो अधिकारी निशान को सही तरीके से दोबारा लगा सकते हैं।

Bihar Chunav: SIR का असर या सत्ता परिवर्तन का संकेत, क्या कहती है बिहार चुनाव के पहले चरण की बंपर वोटिंग?

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।