Bihar Election Result 2025: रिजल्ट से पहले पोस्टर की टक्कर, नीतीश–तेजस्वी ने बढ़ाया सियासी घमासान

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव की काउंटिंग 14 नवंबर को है और उससे पहले पटना में सियासी तापमान तेज हो गया है। एग्जिट पोल के मिले-जुले रुझानों के बीच दोनों पक्ष अपनी जीत का दावा करते हुए पोस्टरों और बयानों के जरिए माहौल अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश में जुटे हैं

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 8:21 AM
Story continues below Advertisement
Bihar Election Result 2025: दोनों ओर से डिजिटल नेट हमले तेज हैं, और असली तस्वीर अब 14 नवंबर की काउंटिंग में सामने आएगी।

बिहार चुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर यानी आज होनी है और उससे पहले राज्य की सियासत पूरी तरह गर्मा गई है। राजधानी पटना की सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह माहौल चुनावी जंग जैसा हो चुका है। एग्जिट पोल के आने के बाद दोनों ही राजनीतिक खेमों ने अपने-अपने पक्ष में हवा बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। कुछ सर्वे एनडीए और नीतीश कुमार की वापसी के संकेत देते दिखे, तो एक सर्वे में महागठबंधन और तेजस्वी यादव को बढ़त में बताया गया है। इन्हीं मिलेजुले रुझानों के बीच दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी जीत को लेकर भरोसा जताना शुरू कर दिया है।

रातों-रात पोस्टरों की भरमार होने से पटना की दीवारें भी इस टकराव की गवाह बन गई हैं। हर पार्टी अपने नेता को सामने रखकर माहौल अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश में जुटी है, जबकि मतदाता नतीजों का इंतजार कर रहा है कि आखिर राज्य की कमान किसके हाथ में जाएगी।

पटना में पोस्टर वॉर: 'टाइगर जिंदा है' बनाम 'अलविदा चाचा'


मतगणना से पहले पटना की दीवारें पोस्टरों से पट गई हैं।

  • जदयू की ओर से नीतीश कुमार के समर्थन में ‘टाइगर अभी जिंदा है’ वाला पोस्टर लगाया गया है, जिससे पार्टी का आत्मविश्वास झलक रहा है।
  • वहीं आरजेडी ने सीधे नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ‘अलविदा चाचा’ का पोस्टर लगाया है और तेजस्वी सरकार बनाने का दावा किया है।

इसी बीच बीजेपी कार्यालय पर भी पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है—“नरेंद्र, नीतीश भाई-भाई”। पार्टी का संदेश साफ है कि एनडीए एकजुट है और मजबूती से मैदान में उतर रहा है।

जदयू में बढ़ा उत्साह, नीतीश को फिर टाइगरबताया गया

एग्जिट पोल के शुरुआती रुझानों के बाद जदयू में नई ऊर्जा देखी जा रही है। पार्टी ने नीतीश कुमार को केंद्र में रखते हुए पोस्टर लगाया है—“टाइगर अभी जिंदा है”। इसमें संदेश दिया जा रहा है कि एनडीए की सरकार नीतीश के नेतृत्व में फिर एक बार लौटने वाली है।

बीजेपी ने याद दिलाया—'दो भाई आपका साथ देने को तैयार'

बीजेपी कार्यालय पर लगे पोस्टरों में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को ‘भाई-भाई’ बताया गया है। साथ ही लालू यादव के ‘जंगलराज’ का जिक्र कर माहौल को राजनीतिक रूप से धार देने की कोशिश की गई है। हाल ही में पीएम मोदी ने महिलाओं से कहा था कि “नरेंद्र और नीतीश, दोनों आपके भाई हैं”, जिसे पार्टी अब चुनावी संदेश के रूप में दोहरा रही है।

तेजस्वी ने एग्जिट पोल को बताया दबाव का नतीजा

जहां एनडीए समर्थित दल एग्जिट पोल को सकारात्मक संकेत मान रहे हैं, वहीं तेजस्वी यादव ने इन आंकड़ों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि “पीएओ के दबाव में ये आंकड़े तैयार करवाए गए हैं।” महागठबंधन की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस बार बिहार में तेजस्वी सरकार बनने जा रही है।

दोनों दलों का सोशल मीडिया पर दमदार दावा

X (ट्विटर) पर भी दोनों पक्षों ने चुनावी संदेश तेज कर दिए हैं।

एनडीए की ओर से पोस्ट किया गया— नीतीश जी के नेतृत्व में आगे बढ़ने को, बेहतर भविष्य गढ़ने को…

विकास की राह पर एक बार फिर मजबूती से कदम बढ़ाने को।

महागठबंधन ने लिखा—“बिहार में तेजस्वी सरकार”।

दोनों ओर से डिजिटल नेट हमले तेज हैं, और असली तस्वीर अब 14 नवंबर की काउंटिंग में सामने आएगी।

Bihar Chunav Result 2025 Live: बिहार चुनाव के नतीजों में कुछ मिनटों का इंतजार, फिर पता चला जाएगा NDA या महागठबंधन सरकार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।