बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद राज्य की सियासत लगातार गरमाती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयानों पर NDA नेता भी पलटवार करने में पीछे नहीं हैं। इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार (7 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव दोनों पर जमकर निशाना साधा है।
विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया से बातचित के दौरान राहुल गांधी की हालिया विदेश यात्रा को लेकर तंज करते हुए कहा है कि "दोनों युवराज 'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव', जब भी फुर्सत पाते हैं, पिकनिक मनाने विदेश चले जाते हैं। ये लोग सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और अनुकंपा की राजनीति कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि ये नेता जनता की परेशानियों से कटे हुए हैं और केवल दिखावे की राजनीति कर रहे हैं।
राहुल गांधी जनता के बीच नहीं, विदेशों में वक्त बिता रहे हैं
विजय सिन्हा ने कहा कि देश के विपक्षी नेता राहुल गांधी को जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है। वे जब भी राजनीति में चुनौती देखते हैं, विदेश रवाना हो जाते हैं। उन्होंने कहा, "जो नेता चार्टर्ड विमान में बर्थडे मनाता है, उसे जनता की तकलीफ क्या पता चलेगी? जब भी भारत में चुनाव या संकट का दौर आता है, राहुल गांधी विदेश में छुट्टियां मनाने निकल जाते हैं।"
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की तुलना पिकनिक मनाने वाले पर्यटक से करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास अब न तो नीति है, न नेतृत्व। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं की राजनीति "फोटो खिंचवाने और बयान देने" तक सीमित रह गई है।
लालू यादव और तेजस्वी पर भी वार
इकसे साथ ही विजय कुमार सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव पर भी हमला बोला है, उन्होंने लालू यादव के हालिया ट्वीट को लेकर कहा कि "लालू प्रसाद यादव अब अपने जीवन की अंतिम दहलीज पर खड़े हैं, लेकिन धृतराष्ट्र की तरह पुत्र मोह में अंधे होकर कुछ भी करने को तैयार हैं।" उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने बिहार को जिस दौर में पहुंचाया, उसकी याद आज भी लोगों को सिहराती है।
वहीं, तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सिन्हा ने कहा, "तेजस्वी यादव कहते हैं कि 20 महीनों में बिहार बदल देंगे। उन्हें पहले बताना चाहिए कि जब वे 5 साल तक उपमुख्यमंत्री रहे, तब क्या किया?" उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पास 5 विभाग थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ बयानबाजी की, विकास नहीं किया। सिन्हा ने आगे कहा कि "नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलते हैं। लालू परिवार की राजनीति लूट, भ्रष्टाचार और अपराध से जुड़ी रही है। जनता अब इस परिवार के झांसे में नहीं आने वाली है।"
मोदी ने देश को नई पहचान दी
विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 साल के राजनीतिक नेतृत्व की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है। "हर भारतीय आज गर्व महसूस करता है कि हमारे पास ऐसा प्रधानमंत्री है जिसने भारत की प्रतिष्ठा को वैश्विक स्तर पर ऊंचा किया है।"
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि कौन विकास की राजनीति कर रहा है और कौन परिवारवाद की राजनीति। इस बार बिहार की जनता रोजगार, विकास और सुशासन के नाम पर वोट करेगी, न कि परिवार और वंशवाद के नाम पर।