Bihar Assembly Elections 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। महागठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बुधवार (10 सितंबर) को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन जल्द ही सीट बंटवारे की घोषणा कर देगा और यह घोषणा NDA के सीट बंटवारे से पहले होगी।
मुकेश सहनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान ने यह भी दावा किया है कि सीट बंटवारे के साथ-साथ यह भी तय कर दिया जाएगा कि महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही जनता के सामने पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीट फॉर्मूला तय होने के बाद महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता अलग-अलग इलाकों में यात्रा निकालेंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, जनता से सीधे जुड़ेंगे और चुनावी मैदान में डटकर उतरेंगे।
वहीं मुकेश सहनी ने अपनी 'माई बहिन मान योजना' को लेकर NDA पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि NDA हमारी इस योजना से घबराया हुआ है। यही वजह है कि वे इसे लेकर लगातार आपत्ति जता रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसका हम लोग अभी ही फॉर्म भरवा रहे हैं ताकि सरकार बनने के बाद डेटा इकट्ठा करने में समय बर्बाद न हो। सरकार बनते ही यह योजना तुरंत लागू की जाएगी।
बता दें कि बिहार की राजनीति में मल्लाह समाज को बड़ा वोट बैंक माना जाता है। मुकेश सहनी का दावा है कि उनकी पार्टी इस बार के चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएगी। महागठबंधन के साथ मिलकर उनकी पार्टी न केवल चुनावी समीकरण बदलने की ताकत रखती है। बल्कि सत्ता तक पहुंचने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
वहीं, NDA ने महागठबंधन के दावों को सवाल खड़े किए हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस 70 सीटों से कम पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है। उधर VIP 60 सीटें मांग रही है। माले ने भी 40 सीटों का दावा किया है जबकि JMM और रालोजपा जैसी पार्टियां 10-10 सीटें चाह रही हैं। ऐसे में RJD के हिस्से में 53 सीटें ही बचती है। गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि महागठबंधन की आंतरिक कलह अब खुलकर सामने आ गई है और यही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है।
बिहार में NDA और महागठबंधन दोनों ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक रहे हैं। दोनों गठबंधन चाहते हैं कि वे एक-दूसरे से पहले अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान करे। हालांकि, सीट बंटवारे की आंतरिक कलह अभी भी सुलझ नहीं पाई है। महागठबंधन में कांग्रेस, माले और VIP जैसी पार्टियों की मांगें टकरा रही हैं। वहीं NDA में भी सब कुछ ठीक नहीं है। JDU के भीतर भी मोकामा सीट को लेकर अनंत सिंह और जेडीयू MLC नीरज कुमार के बीच खींचतान जारी है। नीरज कुमार लगातार अनंत सिंह पर हमला बोल रहे हैं।