Bihar: 25 नवंबर को होगी नीतीश कुमार कैबिनेट की पहली बैठक, बड़े फैसले पर लग सकती है मुहर

जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट में बिहार विधानसभा सत्र बुलाने पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा सरकार कुछ और बड़े फैसले भी ले सकती है। बता दें कि, शुक्रवार को बिहार सरकार के विभागों का बंटवारा हुआ

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 11:04 PM
Story continues below Advertisement
बिहार में एनडीए की नई सरकार में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है

बिहार में एनडीए की नई सरकार में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है और मंत्रियों के बीच विभागों की बंटवारा भी हो चुका है। वहीं नई सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक 25 नवंबर को होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बैठक बुलाई हैबैठक सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट सभागार में शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगेइस बैठक में सभी विभागों के मंत्री मौजूद रहेंगे

सम्राट चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट में बिहार विधानसभा सत्र बुलाने पर फैसला लिया जाएगाइसके अलावा सरकार कुछ और बड़े फैसले भी ले सकती है। बता दें कि, शुक्रवार को बिहार सरकार के विभागों का बंटवारा हुआ। नई कैबिनेट में सबसे अहम गृह विभाग डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सौंपा गया है। बीजेपी कोटे से आने वाले सम्राट चौधरी अब नीतीश सरकार में कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा की कमान संभालेंगे। इससे पहले 2005 से लेकर अब तक बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नौ सरकारों में गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पास ही रखे थे।

जानें किसे मिला कौन सा विभाग

जय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व विभाग के साथ खान एवं भू-तत्व विभाग दिया गया है। वहीं मंगल पांडे को स्वास्थ्य और विधि विभाग की जिम्मेदारी मिली है।बीजेपी की ओर से दिलीप जयसवाल को उद्योग विभाग, नितिन नवीन को पथ निर्माण व नगर विकास और आवास विभाग, रामकृपाल यादव को कृषि विभाग और संजय टाइगर को श्रम संसाधन विभाग सौंपा गया है। भाजपा के दिलीप जायसवाल उद्योग मंत्री बनाए गए हैं। नितिन नवीन को पत्र निर्माण विभाग के साथ-साथ नगर विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लखेंद्र पासवान को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग दिया गया है। नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह को सूचना प्रावैधिकी की विभाग के साथ-साथ खेल विभाग मिला है


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।