NDA सम्मेलन में अनंत सिंह का बड़ा बयान, बोले - जो मेरे विरोध में खड़ा होगा, जनता उसका जमानत जब्त करा देगी

Bihar Election: मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर साफ कर दिया कि वे अब NDA के सदस्य हैं। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और JDU के वरिष्ठ नेता ललन सिंह, नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, BJP नेता शहनवाज हुसैन सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। मंच पर अनंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगातार गूंजते रहे।

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 11:50 PM
Story continues below Advertisement
अनंत सिंह की सक्रिय राजनीति में यह कदम बिहार चुनाव 2025 से पहले बड़ा सियासी मोड़ साबित हो सकता है

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मोकामा की सियासत में हलचल तेज हो गई है। मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सोमवार (16 सितंबर) को NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर साफ कर दिया कि वे अब NDA के सदस्य हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान अनंत सिंह ने कहा कि "मुझे जनता के बीच रहना पसंद है। जो भी मेरे खिलाफ खड़ा होगा, उसकी जमानत जनता जब्त करा देगी। जनता हमेशा मेरे साथ रही है।" उनका यह बयान से राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है।

वहीं, सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और JDU के वरिष्ठ नेता ललन सिंह, नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, BJP नेता शहनवाज हुसैन सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। मंच पर अनंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगातार गूंजते रहे। ललन सिंह ने अपने भाषण में कहा कि, “मोकामा के पहले रक्षक नीतीश कुमार हैं और दूसरे अनंत सिंह।”

हालांकि, इस सम्मेलन में JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता और MLC नीरज कुमार की अनुपस्थिति राजनीतिक चर्चा का विषय बनी। नीरज कुमार मोकामा के ही रहने वाले हैं और अनंत सिंह के कड़े विरोधी माने जाते हैं। उन्होंने पहले ही अनंत सिंह की NDA में शामिल होने पर आपत्ति जता चुके हैं। उनकी अनुपस्थिति ने यह माना जा रहा है कि JDU के भीतर अनंत सिंह को लेकर मतभेद चल रहे हैं।


बता दें कि अनंत सिंह 6 अगस्त को बेऊर जेल से रिहा हुए थे और तब से उनकी राजनीतिक सक्रियता लगातार बढ़ रही है। जेल से बाहर आते ही उन्होंने JDU से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर मोकामा सीट से कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इशारों - इशारों में अनंत सिंह का JDU से टिकट पक्का हो गया है। वहीं उनके समर्थकों का कहना है कि चाहे वे निर्दलीय लड़े या किसी पार्टी से, जनता हमेशा उन्हें मजबूत समर्थन देगी।

विशेषज्ञ मानते हैं कि उनकी NDA में एंट्री न केवल मोकामा, बल्कि आसपास की कई सीटों पर प्रभाव डालेगी। विरोधियों का कहना है कि इससे एनडीए में अंदरूनी खींचतान भी बढ़ सकती है।

अनंत सिंह की सक्रिय राजनीति में यह कदम बिहार चुनाव 2025 से पहले बड़ा सियासी मोड़ साबित हो सकता है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि JDU कब उन्हें आधिकारिक तौर पर टिकट देती है और मोकामा सीट पर मुकाबला कितना दिलचस्प होगा। उनके बयान से स्पष्ट है कि आने वाले चुनाव में मोकामा और आसपास की सीटों की राजनीति और भी गर्मा सकती है।

Suresh Kumar

Suresh Kumar

First Published: Sep 16, 2025 11:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।