Bihar Election 2025 : बिहार में इस समय मौसम की गर्मी के साथ-साथ सियासी गर्मी भी काफी देखने को मिल रही है। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है पर इसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं बिहार के इस चुनावी मौसम में चिराग पासवान की तैयारी ने हर जगह हलचल मची दी है। चिराग पासवान के चुनाव लड़ने को लेकर सत्ताधारी दल से लेकर विरोधी दलों में हलचल तेज हो गई है। रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिरान पासवान ने बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
चिराग पासवान का बड़ा ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और यह लड़ाई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मजबूत करने के उद्देश्य से लड़ी जाएगी। रविवार को बिहार के भोजपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। अपने बयान में चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी किसी भी तरह से NDA से अलग नहीं है, बल्कि उनका लक्ष्य गठबंधन को और अधिक मजबूती देना है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी और मैं हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास रखती है।
चुनाव लड़ने पर कही ये बात
अपने संबोधन में चिराग पासवान ने कहा, "मैं बिहार से नहीं बल्कि बिहार के लिए चुनाव लड़ूंगा। मैं यह फैसला आप पर छोड़ता हूं। आप तय करें कि मुझे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं और किस सीट से। मैं आपके फैसले का पालन करूंगा।" उन्होंने कहा कि, उनका सपना है कि किसी बिहारी छात्र को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. यह उनकी "बिहार फर्स्ट" की सोच है।
वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के बयान पर विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, "मेरा मानना है कि उन्हें बिहार में चुनाव लड़ना चाहिए, उन्हें सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए, पहले वे केवल 135 सीटों पर चुनाव लड़ते थे। लेकिन उनमें 243 सीटों पर लड़ने की हिम्मत नहीं है। जब तक पीएम मोदी 2029 तक सत्ता में हैं, जब तक वे देश में सरकार में रहेंगे, चिराग पासवान उनका अनुसरण करेंगे।"