Bihar Election 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार (20 अगस्त) को हालिया बाढ़ से प्रभावित 6.51 लाख से अधिक परिवारों के बैंक अकाउंट में सीधे 456 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवार को 7,000 रुपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई है। यह राशि पटना स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खातों में ट्रांसफर की गई।
CMO के बयान में आगे कहा गया, "कुल 456.12 करोड़ रुपये की राशि 12 जिलों के 6,51,602 बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की गई।" मुख्यमंत्री ने हाल में अनुग्रह सहायता राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये प्रति परिवार करने की घोषणा की थी।
अधिकारियों के अनुसार, बीते 24 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण कई नदियों के उफान पर होने से राज्य के अनेक हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बाढ़ से प्रभावित जिलों में भोजपुर, पटना, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि सितंबर में संभावित बारिश को देखते हुए सतर्क रहें। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल सहित राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
22 अगस्त को बड़ा तोहफा देंगे पीएम मोदी
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को यह जानकारी दी। चौधरी ने हाल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गयाजी का दौरा किया था। चौधरी वित्त विभाग का भी प्रभार संभालते हैं।
उन्होंने बुधवार को X पर एक पोस्ट में लिखा, "विकास की सौगात लेकर मोदी जी फिर बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री 22 अगस्त को गयाजी आ रहे हैं।" उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गंगा नदी पर बने बिहार के पहले छह लेन वाले पुल और लगभग 1,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
चौधरी ने कहा, "मैं आप सभी से देश के सबसे लोकप्रिय नेता मोदी जी को सुनने के लिए गयाजी आने का आग्रह करता हूं।" PM मोदी अप्रैल से बिहार में मोतिहारी, सीवान, मधुबनी और पटना का दौरा कर चुके हैं। बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में होने हैं।