बिहार चुनाव: 'तेरी जमानत जब्त है', 'ये शराब के नशे में है', जब सड़क पर भिड़ गए डिप्टी CM विजय सिन्हा और RJD MLC अजय सिंह

Bihar Chunav 2025: विजय सिन्हा और RJD MLC अजय सिंह सड़क पर आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर बड़े आरोप लगाए। दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। अजय सिंह ने कहा, "तुम्हारी जमानत जब्त है", तो विजय सिन्हा ने उन पर आरोप लगाया कि वह नशे में है, शराब पीये हुए है

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 6:12 PM
Story continues below Advertisement
बिहार चुनाव: 'तुम्हारी जमानत जब्त है', 'ये शराब के नशे में है', जब सड़क पर भिड़ गए डिप्टी CM विजय सिन्हा और RJD MLC अजय सिंह

बिहार के लखीसराय में गुरुवार को राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब सड़क पर आ गया, जब उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और RJD MLC अजय सिंह बीच सड़क पर भिड़ गए। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जब लोग मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों की ओर बढ़ रहे थे, तो विजय सिन्हा और RJD MLC अजय सिंह सड़क पर आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर बड़े आरोप लगाए। दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। अजय सिंह ने कहा, "तुम्हारी जमानत जब्त है", तो विजय सिन्हा ने उन पर आरोप लगाया कि वह नशे में है, शराब पीये हुए है।

विजय ने अजय से कहा, "दारू पीकर कैसे मुंह महक रहा है।" ये मामला लखीसराय का है, जहां तमाम मीडिया वालों के सामने दोनों नेताओं ने एक दूसर पर जमकर कीचड़ उछाली।


विजय सिन्हा ने RJD MLC पर बार-बार नशे में होने और मतदान केंद्र पर हंगामा करने का आरोप लगाया, जबकि अजय कुमार ने कहा कि सिन्हा को पता है कि वह चुनाव हार जाएंगे, इसलिए डरे हुए हैं।

MLC ने वहां मौजूद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "वे चुनाव हार गए, यह घबराहट है...उनके गुंडे (बूथ पर) कब्जा करना चाहते थे।"

नेताओं के बीच तीखी बहस की यह क्लिप तब सामने आई, जब सिन्हा के काफिले पर लखीसराय में कथित तौर पर हमला हुआ, जिसमें दावा किया गया कि RJD समर्थकों ने उन पर जूते-चप्पल, पत्थर और गोबर फेंका।

लखीसराय से चौथी बार चुनाव लड़ रहे सिन्हा ने बाद में RJD समर्थकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अत्यंत पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।

सिन्हा ने घटनास्थल पर कहा, "ये RJD के गुंडे हैं। सत्ता में आ रहा है NDA इसलिए इनकी छाती पर बुलडोजर चलेगा। गुंडे मुझे गांव में नहीं जाने दे रहे हैं। विजय सिन्हा जीतने वाले हैं...उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और उसे वोट नहीं देने दिया। उनकी गुंडागर्दी देखिए। ये खोरियारी गांव के 404 और 405 बूथ नंबर हैं।"

बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए 121 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग चल रही है। दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।

Bihar Voting: 'मुल्लाओं को यहीं दिखता है शरिया कानून...'; बिहार में वोटिंग के बीच गिरिराज सिंह के बुर्के वाले बयान पर संग्राम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।