Credit Cards

Bihar Election 2025: लोक गायिका मैथिली ठाकुर BJP में हुईं शामिल, अलीनगर से लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव

Bihar Election 2025: भारतीय जनता पार्टी युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए उन पर भरोसा कर रही है। राज्य BJP प्रमुख दिलीप जायसवाल ने मैथिली को बीजेपी के प्रारंभिक सदस्यता दलिाई। इससे पहले एक इंटरव्यू में मैथिली ठाकुर ने कहा था कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए राजनीति में शामिल होना चाहती हैं

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 6:01 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election 2025: लोक गायिका मैथिली ठाकुर BJP में हुईं शामिल

प्रसिद्ध मैथिली लोक गायिका मैथिली ठाकुर आज BJP में शामिल हो गईं। सूत्रों के अनुसार, ऐसी उम्मीद है कि वे दरभंगा के अलीनगर से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं, जो मिथिलांचल के दो जिलों में से एक है। पार्टी युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए उन पर भरोसा कर रही है। राज्य BJP प्रमुख दिलीप जायसवाल ने मैथिली को बीजेपी के प्रारंभिक सदस्यता दलिाई।

इससे पहले दिन में मैथिली ठाकुर ने पटना हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा था, "पटना मेरा हर हफ्ते आना जाना रहता है...जैसा मुझे आदेश मिलेगा वैसा मैं करूंगी। अभी मेरा उद्देश्य नहीं है कि मैं चुनाव लड़ूंगी। पार्टी जो आदेश देगी वो मैं करूंगी। बिहार चुनाव में किसकी सरकार बनेगी ये जनता निर्णय लेगी। बिहार में NDA के दौरान मैंने सुधार देखें हैं...मैं पटना आती रहती हूं बिहार में मेरा घर है, मैं यहां आती रहती हूं और लोगों से मिलती रहती हूं। चुनाव को लेकर कुछ नहीं है।"


गायिका ने इससे पहले NDTV से कहा था कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए राजनीति में शामिल होना चाहती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं बिहार की सेवा करना चाहती हूं। मैं अपने लोकगीतों के जरिए ऐसा करती रही हूं और इसीलिए मैं विदेश नहीं जाना चाहती थी।"

इस महीने की शुरुआत में मैथिली ठाकुर और उनके पिता ने नई दिल्ली में बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए, तावड़े ने उन्हें "बिहार की बेटी" कहकर संबोधित किया और राज्य में उनकी वापसी का स्वागत किया।

कई भाषाओं में अपने लोकगीतों के लिए प्रसिद्ध गायिका को इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से "वर्ष की सांस्कृतिक राजदूत" का पुरस्कार मिल चुका है।

वहीं प्रदेश BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस दौरान मीडिया से कहा, "विपक्ष हताश और निराश है। वे मीडिया के सामने कुछ न कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं...मतदाताओं ने भारी बहुमत से NDA सरकार बनाने का मन बना लिया है...RJD-कांग्रेस के 6 दर्जन से ज्यादा विधायक BJP में शामिल होंगे। आगे-आगे देखिए होता है क्या...विपक्ष हर जगह धराशायी हो रहा है; उसका टायर पंक्चर हो गया है।"

BJP Bihar Candidates List: 9 महिला, 17 OBC और 6 SC/ST उम्मीदवार, BJP के पहली लिस्ट में सभी वर्गों को साधने की कोशिश

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।