Bihar Election 2025: ऐक्टर खेसारी लाल यादव छपरा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, भोजपुरी सुपरस्टार ने थामा RJD का थामन

Bihar Elections 2025: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी चंदा देवी गुरुवार (16 अक्टूबर) को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हुए। बाद में दोनों ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। फिर खेसारी लाल ने सोशल मीडिया पर चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 11:12 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Elections 2025: खेसारी लाल यादव ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की

Bihar Elections 2025: बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय बोली भोजपुरी के सबसे प्रसिद्ध गायकों और अभिनेताओं में से एक खेसारी लाल यादव राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी चंदा देवी ने तेजस्वी यादव की मौजूदगी में गुरुवार (16 अक्टूबर) को RJD में शामिल हुए। बाद में दोनों ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। फिर खेसारी लाल ने सोशल मीडिया इसकी घोषणा की।

RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर देर रात अचानक आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके बेटे और बिहार विधानसभा में निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कपल के पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। छपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एक सामान्य सीट है। यह सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

खेसारी लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं। मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूं। मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूं। खेत-खलिहान का लाल हूं। हर तबके की आवाज हूं। युवा भाइयों का जोश हूं। मेरे लिए राजनीति कोई कुर्सी की दौड़ नहीं है। ये एक जिम्मेदारी है।"

ऐक्टर और सिंगर ने आगे कहा, "छपरा के हर घर तक विकास पहुंचाने की, हर दिल की आवाज बनने की। राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा, आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी का संघर्ष और बड़े भाई श्री तेजस्वी यादव जी का युवा नेतृत्व एवं आप सभी का आशीर्वाद एवं भरोसा अब यही मेरे रास्ते का दीपक हैं।"

आरजेडी में शामिल होने के बाद खेसारी लाल यादव ने पत्रकारों से कहा, "मेरी कोशिश रही है कि जिस प्रकार मैं अपने बच्चों को अच्छा स्कूल और परवरिश दे रहा हूं उसी तरह हमारे बिहार के बच्चों का भविष्य तय हो। हमारे बच्चों को बाहर ना जाना पड़े। एक बार बदलने की जरूरत है और उस बदलाव में मेरा भी हिस्सा हो। एक बेहतर सरकार बनाने में मेरा योगदान हो उसके लिए ही मैं जुड़ा हूं।" इस दौरान RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज इन्होंने (भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव) लालू यादव से आशीर्वाद लिया है। आज ये अपनी पत्नी के साथ पार्टी में शामिल हो रहे हैं।"


ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी और सीएम योगी समेत 40 दिग्गज शामिल

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को टिकट दिया है, जो अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट काटकर उन्हें इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस युवा गायिका ने हाल ही में वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।