दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की चचेरी बहन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन की दिव्या गौतम अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बिहार के दीघा से विपक्ष की उम्मीदवार हैं। उन्होंने ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने "अपनी राजनीति में कभी भी सुशांत के नाम का इस्तेमाल नहीं किया"। अपने टिकट की घोषणा के एक दिन बाद NDTV से बात करते हुए, थिएटर कलाकार और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (IASA) की पूर्व नेता गौतम ने कहा कि वह "आभारी" हैं कि लोग उन्हें सुशांत सिंह राजपूत के नाम से पहचानते हैं।
उन्होंने कहा, "मैं एक थिएटर आर्टिस्ट हूं। मैं हर साल उनके जन्मदिन पर एक नाटक करती हूं, लेकिन मैं उनकी पहचान को अपनी राजनीति में इस्तेमाल नहीं करना चाहती।" यह कहते हुए वे भावुक हो गईं, जब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को याद किया, जो जून 2020 में मुंबई में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।
उन्होंने आगे कहा, "मैं उनका नाम वैसा नहीं करना चाहती जैसी कोशिश दूसरी राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं। जब मैंने छात्र संघ का चुनाव लड़ा था, तब भी मैंने सुशांत सिंह राजपूत की लोकप्रियता का फायदा नहीं उठाया।"
गौतम ने कहा, "मैं यह नहीं कह सकती कि मैं सुशांत सिंह राजपूत की कजिन नहीं हूं। लोग मुझे उनके नाम से पहचानते हैं और मैं इसके लिए आभारी हूं।"
उन्होंने बताया कि सुशांत ने अपनी पहचान मेहनत से बनाई थी, न कि नेपोटिज्म से, और वही रास्ता वह खुद भी अपनाए हुए हैं।
गौतम, जो पहले पटना कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं और बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में सप्लाई इंस्पेक्टर रह चुकी हैं, उन्होंने कहा कि सुशांत ने उन्हें अपने जुनून के लिए जीना सिखाया।
आगामी बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है और किसी तरह का मतभेद नहीं है। उन्होंने बताया, "उम्मीद है कि उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट आज शाम तक आ जाएगी।"
अपने प्रतिद्वंदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दीघा विधानसभा क्षेत्र, जो फिलहाल बीजेपी के दो बार के विधायक संजय चौरासिया के पास है, वहां जलजमाव, स्ट्रीट लाइट की कमी और ट्रैफिक जाम जैसी कई समस्याएं हैं।
उन्होंने कहा, "लोग नाराज हैं और बदलाव चाहते हैं। मैं वही बदलाव लाने आई हूं।"
जब उनसे पूछा गया कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप बिहार चुनाव को प्रभावित करेंगे या नहीं, तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता ऐसा होगा।"